herzindagi
these stars look like their mother

सारा अली खान से लेकर तैमूर तक, बॉलीवुड की इन हसीनाओं के बच्चे दिखते हैं हूबहू उन जैसे

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जो बिल्कुल अपनी मां की तरह दिखते हैं। आइए आज हम भी उन स्टार किड्स के बारे में जानें।
Editorial
Updated:- 2021-12-04, 18:13 IST

अगर हम स्टार किड्स की बात करें तो इनकी तुलना हमेशा अपने माता-पिता से की जाती है। चाहे बात वर्क फ्रंट की हो या निजी जीवन की, उन्हें हमेशा ऐसी तुलनाओं का सामना करना पड़ता है। वैसे भी अक्सर यह कहा जाता रहा है कि स्टार किड्स हमेशा से अपने फेमस पेरेंट्स की वजह से फेम में बने रहते हैं।

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जो बिल्कुल अपने पेरेंट्स की तरह ही दिखते भी हैं। उनकी तस्वीरें बचपन से ही लाखों-करोड़ों में बिकनी शुरू हो जाती है। चाहे बात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की हो या शाहरूख के बेटे अबराम की या अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा की, ये सभी किड्स काफी क्यूट भी हैं।

आज हम ऐसे ही स्टार किड्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनकी शक्ल अपनी मां से मिलती है। कुछ तो अपनी मां की कार्बन-कॉपी तक लगते हैं।

काजोल और युग देवगन

yug look like mother kajol

काजोल और अजय देवगन के दोनों बच्चे न्यासा और युग बहुत क्यूट हैं। उनका बेटा युग देवगन 11 साल का है और कजोल अक्सर ही अपने बेटे की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इन तस्‍वीर और वीडियो को देखकर उनकी क्‍यूटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है। अगर आप गौर करें, तो पाएंगे कि युग काफी कुछ कजोल की तरह दिखते हैं। इतना ही नहीं, उनकी स्माइल भी अपना मम्मा काजोल पर गई है।

अमृता सिंह और सारा अली खान

View this post on Instagram

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ना सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपने सादगी भरे अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं, सारा को उनकी मां अमृता सिंह से जोड़ा जाता है और यह तुलना उनकी लुक को लेकर काफी रहती है। ऐसा माना जाता है कि सारा अमृता सिंह की कार्बन-कॉपी हैं और इन दोनों की तस्‍वीरों को देखकर भी कुछ ऐसा ही लगता है। अमृता सिंह अपने यंग एज में सारा की तरह दिखती थीं। इतना ही नहीं, इब्राहिम अली खान को भी सैफ अली खान की कार्बन कॉपी कहा जाता है।

इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई के साथ लव-हेट रिलेशनशिप के साथ जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें

ट्विंकल खन्ना और नितारा खन्ना

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना वैसे तो अपनी बच्‍ची को कैमरे से बचाकर रखते हैं, लेकिन जब-जब उनकी बच्‍ची की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, तब-तब उन्‍हें बेहद क्‍यूट बच्‍चों की लिस्‍ट में जगह मिलती है। अक्षय और ट्विंकल की बेटी का नाम नितारा है और वो 9 साल की हैं। अगर नितारा के लुक की बात करें तो उनकी शक्‍ल अपनी मां ट्विंकल खन्‍ना से काफी मिलती है। इन दोनों के बचपन की तस्‍वीरों को देखने पर आप दोनों की सिमिलेरिटीज को आसानी से देख सकते हैं।ट्विंकल खन्ना ममता की छांव में क्यों छिपाकर रखती हैं अपनी बेटी नितारा को

इसे जरूर पढ़ें:श्रुति हसन ने बयां किया ब्रेकअप के बाद अपने दिल का हाल, पढ़ें यहां

करीना कपूर खान और तैमूर अली खान

taimur and kareena kapoor khan

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान सबसे फेमस स्टार किड है। वो इतने फेमस हैं कि उनकी एक तस्‍वीर पाने के लिए फोटोग्राफरों के बीच होड़ लगी रहती है। वहीं, कई मौको पर उनकी तुलना मां करीना कपूर से की जाती है। दरअसल तैमूर और करीना की शक्‍ल काफी मिलती-जुलती है। करीना बचपन में जितनी क्‍यूट थीं, तैमूर भी उतने ही क्‍यूट है। अब तो तैमूर के भाई जहांगीर के आने से कॉम्पीटिशन और तगड़ा हो गया है।अब तैमूर की तस्वीरें नहीं होंगी वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन

ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन

aishwarya rai and aradhya bachchan

मां ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन बॉलीवुड के फेवरिट मदर-डॉटर डुओ हैं। उनके फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई तस्वीरों में आराध्या ऐश्वर्या जैसी दिखती हैं। ऐश्वर्या के बचपन की तस्‍वीरों की तुलना अगर आराध्या की तस्‍वीरों से की जाए तो ये दोनों काफी एक-जैसे दिखते हैं।आराध्या की उम्र में ऐसी लगती थीं उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन

इसके अलावा भी ऐसे कई बॉलीवुड सितारे हैं, जिनकी शक्ल अपनी मां से बहुत मिलती-जुलती है। आप कोई और नाम बताना चाहें, तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं। अगर यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।