नागिन 6 फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का ऐसा रहा करियर, जानें

स्वरागिनी सीरियल से हिट हुई एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बनीं नागिन 6 की लीड अभिनेत्री। आइए उनकी करियर जर्नी के बारे में जानें।

tejasswi prakash career journey m

एकता कपूर के सीरियल नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 15' की विनर भी रह चुकी हैं। इन दिनों ये नागिन 6 में अपने रोल को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस सीरियल में इनके अनोखे अंदाज दर्शक को काफी पसंद आ रहे हैं।

तेजस्वी के एक्टिंग करियर की शुरुआत 2012 में लाइफ ओके टीवी चैनल पर आए सस्पेंस-थ्रिलर टीवी सीरीज '2612' से हुई थी। इसके बाद तेजस्वी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर 2013 में लाइफ ओके पर आने वाले सीरियल ‘संस्कार- धरोहर अपनों की’ में काम किया। साल 2015 में इन्हें अपने करियर का पहला लीड रोल 'स्वरागिनी' सीरियल में मिला। काफी कम समय में ही यह शो काफी पॉपुलर हो गया था। इस शो से तेजस्वी प्रकाश काफी फेमस हुईं थीं। इसमें इनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद तेजस्वी ने कई सीरियल में, जैसे- ‘पहरेदार पिया की’, ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ और ‘कर्ण संगीनी’ में काम किया। तेजस्वी प्रकाश सुन जरा, ए मेरे दिल, फकीरा, दुआ है और मेरा पहला प्यार जैसे म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं।

विवादों से मिलीं सुर्खियां

tejasswi career

टीवी सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ में इनके रोल को काफी क्रिटिसाइज किया गया था। दरअसल, इस शो में तेजस्वी की शादी एक 9 साल के बच्चे से होती है, जिन्हें लेकर यह शो काफी विवादों से भरा रहा और अचानक इस सीरियल को बंद करना पड़ा।

मिला नया फेम

big boss winner tejasswi prakash

साल 2020 में तेजस्वी ने अपने करियर का रुख बदला और डेली सोप को छोड़ रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लिया। इस शो में इनके खतरनाक स्टंट देखने लायक थे, लेकिन फाइनल से पहले एक स्टंट के दौरान चोट लगने से तेजस्वी को इस शो से बाहर होना पड़ा था। फिर तेजस्वी ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में भाग लिया और इस शो की विनर बनीं।

'बिग बॉस 15' की विजेता बनते ही तेजस्वी को एकता कपूर के सीरियल नागिन 6 में लीड रोल मिल गया और फिलहाल वो इस सीरियल में सभी नागिनों की सर्वश्रेष्ठ नागिन 'प्रथा' के रोल में काम कर रही हैं। सीरियल में इनके हॉट अंदाज दर्शक को काफी पसंद आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-इन टीवी सीरियल्‍स के आए हैं सीक्‍वेल्‍स और प्रीक्‍वेल्‍स

बैकग्राउंड

आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश एक म्यूजिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। इनकी फैमिली मराठा संगीत से जुड़ा है। महज 10 साल के एक्टिंग करियर में इन्होंने काफी फेम कमाया है। इनका जन्म 11 जून, 1993 को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ, लेकिन उनका पालन-पोषण मराठी भाषी परिवार में हुआ था। संगीत परिवार से जुड़ा होने की वजह से इनका लगाव शास्त्रीय संगीत से काफी है। इन्होंने चार साल तक भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण भी लिया।

इसे भी पढ़ें-टीवी क्वीन कहलाने वाली एकता कपूर के बारे में कितना जानती हैं आप? ये क्विज खेलिए और जानिए

इंजीनियर से बनीं एक्ट्रेस

tejasswi prakash career

तेजस्वी ने प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही इन्होंने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट भी किया था। इंजीनियरिंग के दौरान एक कॉन्टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद इनकी तस्वीरें अखबारों और मीडिया में आईं, तभी इनको एक प्रोडक्शन हाउस से बुलावा आया और तभी से ये एक्टिंग में अपना करियर आजमा रही हैं।

इस तरह एक्टिंग इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए तेजस्वी इंजीनियरिंग का प्रोफेशन छोड़कर अभिनय की दुनिया में आ गईं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक व शेयर जरूर करें। इस तरह की अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से ।

Image credit-https://www.instagram.com/

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP