प्यारी-सी गुड़िया की मां बनी 'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी

कुमकुम भाग्य की अभिनेत्री पूजा बनर्जी के घर एक नन्हा मेहमान आया है। अदाकारा ने एक प्यारी-सी बिटिया को जन्म दिया है।

 
kumkum bhagya fame pooja banerjee welcomes baby girl

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कभी शादियों का सिलसिला नहीं थमता तो कभी पेरेंट्स बनने का... अब पिछले ही दिनों की बात लीजिए, जब आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने अपने घर में बेटी का स्वागत किया था। आज यह खबर मिली है कि टीवी की एक और अदाकारा मां बनी हैं। यह अदाकारा 'कुमकुम भाग्य' और 'कसौटी जिंदगी की' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पूजा बनर्जी हैं।

जी हां, अभी कुछ देर पहले यह खबर आई है कि पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल के घर खुशियों भरी किलकारी गूंजी है। आपको बता दें कि पूजा अपनी प्रेगनेंसी के हर फेज की खूबसूरत झलकियां अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती आ रही हैं। उन्होंने अपने मां बनने की खबर भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा के भाई ने उनके मां बनने की खुशखबरी साझा की।

पूजा के भाई ने शेयर की खबर

pooja banerjee become mother

ईटी टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान पूजा के भाई, नील बनर्जी ने यह बताया कि पूजा ने 12 मार्च को बेटी को जन्म दिया। उन्होंने आगे कहा, 'हम अभी नागपुर में हैं और हम अपने परिवार में इस नए जुड़ाव से बेहद रोमांचित हैं। हमारे परिवार में हर कोई जश्न मना रहा है। बेबी के पिता और दादी अस्पताल में पूजा के साथ हैं। हम बेबी को देखने के लिए उत्सुक हैं और जल्द ही जल्द ही उससे मिलने जाएंगे।'

इसे भी पढ़ें : सिंगर और इंडियन आइडल होस्ट आदित्य नारायण - श्वेता अग्रवाल के घर गूंजी किलकारी

बच्चे के लिए बेहद उत्सुक थीं पूजा

अभी दो दिन पहले ही पूजा बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी। लाइट ब्लू रंग की सीक्विन वर्क वाली ड्रेस में पूजा का मदर ग्लो साफ दिखाई दे रहा था। पूजा ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही अपने बच्चे के लिए एक दिल छू लेने वाला एक नोट भी लिखा था, 'मैं तुमसे मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती, मेरे बच्चे।'

इसे भी पढ़ें : रुपाली गांगुली से लेकर सुधांशू पांडे तक, देखें टीवी सेलेब्स के बच्चों की तस्वीरें

अपनी प्रेगनेंसी के बारे में पूजा ने शेयर की थीं ये बातें

ईटी टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में, पूजा बनर्जी ने अपनी प्रेगनेंसी के अनुभवों के बारे में कई बातें शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि उन्होंने कैसे परिवर्तनों को स्वीकार किया था। अपने अनुभवों को शेयर करते हुए उन्होंने बताया था, 'यह मेरे लिए काफी ओवरव्हेलमिंग था, लेकिन ऐसा नहीं था कि मैं इसके बारे में दोषी, शर्मिंदगी महसूस करूं। मैं वास्तव में अपने शरीर में होने वाले बदलावों का इंतजार कर रही थी। मैं इसका अनुभव करने के लिए उत्साहित थी। ऐसा कोई विशेष दिन नहीं होता, जब आप प्रेगनेंसी से अपने शरीर में होने वाले बदलावों को स्वीकार कर लें। इसे स्वीकार करने की प्रक्रिया धीरे-धीरे होती है।'

आपको बता दें कि पूजा बनर्जी 'कुमकुम भाग्य' में अभि (अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया) और प्रज्ञा (अभिनेत्रीसृति झा) की बेटी रिया मेहरा का किरदार निभा रही थीं। पूजा ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान इस शो में काम किया था, लेकिन उन्होंने एक मीडिया ऑर्गानाइजेश को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह जल्द ही शो को अलविदा कहेंगी। फरवरी के महीने में ही पूजा ने शो को अलविदा कहा था। उनके शो की की टीम ने पूजा के लिए एक सरप्राइज फेयरवेल पार्टी भी प्लान की थी।

नए-नए मम्मी पापा बने पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल को ढेरों बधाईं। हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP