आज की ताजा खबर, थाने महाराष्ट्र में 4 साल की दो बच्चियों को स्कूल के क्लीनिंग स्टाफ द्वारा असॉल्ट किया गया...
अगर आपने न्यूज पेपर, न्यूज चैनल, सोशल मीडिया और डिजिटल न्यूज वेबसाइट्स में देखा होगा, तो आपको पता होगा कि कोलकाता में जो घटना हुई है उसे लेकर पूरे देश में आक्रोश है। पूरे देश में लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं। भारत में महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कदम नहीं बने हैं यह जगजाहिर है। संसद में नियमों को बनाने वाले नेताओं के ऊपर खुद ना जाने कितने असॉल्ट केस दर्ज हैं। यह स्टोरी लिखते समय मैं निराश हूं क्योंकि हर 16 मिनट में भारत में एक रेप हो रहा है। इसका मतलब इस स्टोरी को पूरा करते हुए अगर मुझे तीन घंटे लगे हैं, तो देश के किसी ना किसी हिस्से में कोई ना कोई लड़की उतने समय में अपनी इज्जत बचाने के लिए चीख रही होगी।
वैसे तो हम अपने देश की संस्कृति, सभ्यता पर नाज करते हैं, लेकिन कोलकाता कांड के बाद पिछले 10 दिनों में यहां पर क्या-क्या हुआ है उसे जानकर शायद आप भी सोचेंगे कि हमारे पास घमंड करने जैसा कुछ नहीं।
पिछले 10 दिनों में कहां तक पहुंची इन्वेस्टिगेशन?
* सीबीआई द्वारा आरोपी संजय रॉय का नार्को टेस्ट करवा जाएगा।
* डॉक्टर्स के लिए नेशनल टास्क फोर्स भी बनाई जाएगी जो अस्पतालों में सुरक्षा की जांच करेगी और नियम बनाएगी।
* सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से गुरुवार 22 अगस्त तक इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।
* सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्टने डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि डॉक्टर्स के लिए सुरक्षित माहौल बनाना जरूरी है।
* देशभर में इस मामले को लेकर प्रोटेस्ट हुए हैं।
* यह मामला सीबीआई तक पहुंच गया है और सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर घोष से 53 घंटे तक पूछताछ की है। सीबीआई ने अपने सवालों में यह भी पूछा कि भला 3 घंटे तक डॉक्टर की बॉडी परिवार वालों को क्यों नहीं देखने दी गई।
* पुलिस ने संजय रॉय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में लिया गया। इस व्यक्ति पर पहले भी असॉल्ट के आरोप लगे हैं और इसकी चार शादियां हो चुकी हैं। हैरानी की बात यह है कि यह व्यक्ति खुद पुलिस से जुड़ा हुआ था।
* रिनोवेशन के नाम पर उस विंग को क्षतिग्रस्त किया गया जहां यह घटना हुआ। इसे क्राइम सीन को नुकसान पहुंचाने का मामला माना गया है।
* पिछले 10 दिनों में आरजी कर हॉस्पिटल में डॉक्टर्स पर हमला हो चुका है। उनके शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट को रोकने के लिए कई गुंडे हॉस्पिटल में तोड़-फोड़ करने पहुंचे थे।
इसे जरूर पढ़ें- कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में क्या कहा? 10 प्वाइंट में जानें
कोलकाता रेप और मर्डर केस के 24 घंटे के अंदर कितनी घटनाएं
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की मौत के बाद जब पूरी दुनिया में इसे लेकर प्रोटेस्ट शुरू हुए तब भी भारत के किसी ना किसी कोने में रेप हो रहा था। 9 अगस्त को यह मामला सामने आया और 10 अगस्त तक ही 4 रेप के मामले न्यूज में आ चुके थे। मैं आपको बता दूं कि यह सिर्फ रिपोर्टेड मामले हैं जो न्यूज में आए। भारत में हर 8 मिनट में किसी ना किसी महिला के साथ यौन अपराध होता है, तो आप समझ सकते हैं कि जहां एक ओर पूरी दुनिया इस मामले के खिलाफ आवाज उठाने को तैयार है, वहीं कितने वहशी दरिंदे अभी भी भारत में घूम रहे हैं।
पिछले 10 दिनों में भारत में आए 21 गंभीर रेप के मामले
- पिछले 10 दिनों में 21 ऐसे मामले आए जहां रेप और गैंगरेप किया गया।
- 9 अगस्त उत्तराखंड में नर्स के साथ रेप किया गया और उसे बेरहमी से मार दिया गया। उसका क्षत-विक्षत शरीर उसी रात मिला जिस रात कोलकाता डॉक्टर के साथ क्रूर घटना को अंजाम दिया गया। वह आरोपी 14 अगस्त को गिरफ्तार हुआ।
- 8-9 अगस्त को 13 साल की लड़की के साथ उसके ही पिता ने रेप किया। इस घटना की रिपोर्ट 15 अगस्त को दर्ज करवाई गई। लड़की का कहना है कि इसके दो दिन बाद उसकी मां का देहांत हो गया इसलिए उसने शिकायत देर से दर्ज करवाई। यह घटना अमेठी उत्तर प्रदेश की है।
- 12 अगस्त को एक सरकारी कर्मचारी ने 6 साल की दलित लड़की के साथ रेप किया और उसे किसी को ना बताने की धमकी भी दी। लड़की के साथ खेल रहे बच्चे ने इस घटना के बारे में बताया।
- 12 अगस्त को उत्तराखंड में एक टीनएजर के साथ बस ड्राइवर और कंडक्टर और अन्य लोगों द्वारा गैंगरेप किया गया। लड़की की उम्र 16 साल थी। रिपोर्ट के मुताबिक, उसके साथ 5 लोगों ने दुष्कर्म किया।
- 12 अगस्त को ही एक 14 साल की बच्ची को बिहार मुजफ्फरपुर में गैंगरेप का शिकार हुई। उस लड़की ने आरोपी से शादी करने से इंकार कर दिया था। इस गुस्से में उसे किडनैप किया गया, उसके साथ गैंगरेप करवाया गया और उसकी हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंक दिया गया। उस लड़की की गर्दन, सिर और हाथ पर जख्म के निशान थे। यहां जातिवाद का मामला सामने आया है।
- पंजाब में एक व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भाग जाता है। गुस्से में गर्लफ्रेंड के परिवार वाले उस व्यक्ति की बहन के साथ गैंगरेप करते हैं। यह घटना 1 मई को हुई थी और इसका वीडियो भी बनाया गया था। लड़की इतनी डरी हुई थी कि उसने 11 अगस्त को इसकी शिकायत पुलिस में की।
- 14 अगस्त को तंजावुर तमिलनाडु में 14 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया। ऐसा करने वाले उसके दोस्त ही थे और यह घटना भी उसके घर के पास ही हुई।
- 14 अगस्त मुंबई के साकीनाका इलाके में 3 साल की एक बच्ची का 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक व्यक्ति ने रेप किया।
- 14 अगस्त को ओड़ीशा में एक रेजिडेंट डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसपर दो मरीजों को अस्पताल में ही रेप करने का आरोप था। यह घटना एससीबी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की है।
Maharashtra: 3-year-old girl raped in Sakinaka area of Mumbai. The accused, a minor studying in class 9th has been arrested and a case has been registered against him. Police have registered a case under POCSO on the complaint of the girl's father. The accused will be presented…
— ANI (@ANI) August 14, 2024
- 14 अगस्त को ही सिरोही से एक घटना सामने आई जहां 63 साल की विधवा महिला के साथ गैंगरेप किया गया। यह घटना आबू रोड के पास हुई। महिला के घर में लूटपाट भी की गई।
- 15 अगस्त को पश्चिम बंगाल, सिलीगुड़ी में एक नाबालिग लड़की के साथ 3 नाबालिग युवकों ने रेप किया।
- 16 अगस्त को बलिया में 11 साल की एक लड़की के साथ रेप किया गया। उसका वीडियो बनाया गया और फिर उसे वायरल भी कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
- 16 अगस्त को भोपाल मध्य प्रदेश में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके घर के अंदर ही रेप किया गया। आरोपी उसे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था।
- 17 अगस्त को सोनभद्र में 14 साल की रेप विक्टिम की मौत हो गई। उसके साथ उसके टीचर ने पिछले साल दिसंबर में रेप किया था।
- 17 अगस्त को मध्यप्रदेश के एक गांव ब्यौहारी में नाबालिग लड़की के साथ 69 साल के एक वृद्ध आदमी ने बलात्कार किया।
- 18 अगस्त को जोधपुर राजस्थान में कचरा उठाने वाले एक व्यक्ति की 3 साल की बेटी को अगवा कर उसका रेप किया गया।
- 18 अगस्त को ही बेंगलुरु में 22 साल की लड़की के साथ रेप किया गया। वह पार्टी से वापस आ रही थी और उसने एक बाइकर से लिफ्ट मांगी। उस बाइकर ने ही उसका रेप कर दिया।
- 18 अगस्त को ही मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में एक डॉक्टर द्वारा दलित नर्स का रेप किया गया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि एक अन्य नर्स और वॉर्डबॉय ने मिलकर जबरदस्ती उस नर्स को डॉक्टर के रूम में पहुंचाया था।
- 18 अगस्त को ही लुधियाना में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ रेप किया गया।
- 18 अगस्त को ही दिल्ली में एक 22 साल के युवक ने किराएदार की 11 साल की लड़की के साथ रेप किया। आरोपी ने लड़की को टीवी देखने का लालच देकर घर बुलाया था।
- 18 अगस्त को ही एक नाबालिग लड़की के साथ आंध्र प्रदेश में रेप किया गया और उसे टॉर्चर किया गया। ऐसा करने वाला आरोपी उसे प्यार के नाम पर झांसा दे रहा था।
पिछले 10 दिनों में सामने आईं प्रोटेस्ट की ये तस्वीरें
14 अगस्त की रात को 'रीक्लेम द नाइट' अभियान भी चलाया गया जिसके तहत देशभर में प्रोटेस्ट हुए। देश के कई अस्पतालों के डॉक्टर्स ने हड़ताल और प्रदर्शन किए।
कोलकाता रेप केस विक्टिम के साथ पूरा देश खड़ा है। डॉक्टर्स ने 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की थी जिसमें सभी नॉन-एसेंशियल सर्विसेज को बंद कर दिया गया था। इसी के साथ, पूरे देश में अलग-अलग हिस्सों में कैंडल मार्च, नुक्कड़ नाटक और साइलेंट प्रोटेस्ट हुए।
देश के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है कि आखिर इतने अपराधों के बीच हम कैसे खुद को एक समृद्ध समाज कह सकते हैं। हमारे देश में जितनी भी घटनाएं हो रही हैं, उन्हें लेकर तरह-तरह की राजनीतिक दलीलें दी जा रही हैं, लेकिन नतीजा सिर्फ यही कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ ही रहे हैं, कम होने का नाम नहीं ले रहे।
पिछले 10 दिनों में कोलकाता केस को लेकर हुई राजनीति
कोलकाता केस में राजनीति भी अपने चरम पर है। आपने देखा होगा कि इस घटना के दो दिन के अंदर ही हॉस्पिटल के उसी विंग में रिनोवेशन के काम के नाम पर तोड़-फोड़ की गई।
इसके एक दिन बाद ही हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्तीफा दे दिया। संदीप घोष पर तब से लेकर अब तक कई आरोप लग चुके हैं और सीबीआई की तरफ से चार दिनों के अंदर 53 घंटों की पूछताछ भी की गई है। अब आरोप लग रहे हैं कि संदीप घोष के कार्यकाल में 2021 से अब तक अकाउंट्स को लेकर धांधली की गई। इतना ही नहीं मानव तस्करी के आरोप भी लगाए जा रहे हैं और न्यूज रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरजी कर हॉस्पिटल में मानव अंगों की तस्करी भी होती रही है जिसके बारे में उस डॉक्टर को पता चल गया था और इस कारण ही उसकी हत्या कर दी गई।
अलग-अलग पार्टियों द्वारा ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं और ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा जा रहा है। सीएम ममता बनर्जी पहले भी रेप के मामले में अभद्र टिप्पणियां देने के आरोप से घिर चुकी हैं। हालांकि, इस बार वह भी रेप विक्टिम को न्याय दिलाने को लेकर सड़क पर उतरीं। पर राजनीति के गलियारों में विक्टिम को न्याय दिलाने से पहले सीएम के इस्तीफे और अन्य मामलों में राजनीति शुरू हो गई।
हर रोज भारत में कितने रेप?
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के मुताबिक, हर रोज भारत में एवरेज 86 रेप के मामले रिपोर्ट किए जाते हैं। हर 16 मिनट में एक रेप के साथ भारत में रेप और सेक्शुअल असॉल्ट की घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ती चली जा रही हैं। इस एवरेज के मुताबिक, महीने भर में 2580 से लेकर 2666 रेप होते हैं। ऐसे में साल भर में 31 हजार 390 रेप के मामले सामने आते हैं। यह रिपोर्टेड मामले हैं और इनके अलावा, ऐसे कई मामले होंगे जिन्हें रिपोर्ट ही नहीं किया गया होगा।
क्या हमें नहीं आनी चाहिए शर्म?
बतौर समाज हम फेल हो रहे हैं। मैं खुद इस बात को लेकर शर्मिंदा हूं कि मैं ऐसे समाज का हिस्सा हूं जो अपनी बेटियों को जिंदगी नहीं दे पाया है। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे नारे के बीच हम बेटी की सुरक्षा करना भूल ही गए हैं। हमारे यहां बेटियों के साथ किस तरह के अत्याचार होते हैं यह किसी से छुपा नहीं है। हमारे लिए यह शर्म की बात है कि हम अपनी बेटियों को भी एक ऐसे माहौल में जीने के लिए मजबूर कर रहे हैं जहां वो सुरक्षित नहीं हैं।
सवाल कई हैं, लेकिन जवाब सिर्फ एक, अगर यहां नारी की रक्षा नहीं हो सकती, तो मेरा भारत महान नहीं है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों