आज की ताजा खबर, थाने महाराष्ट्र में 4 साल की दो बच्चियों को स्कूल के क्लीनिंग स्टाफ द्वारा असॉल्ट किया गया...
अगर आपने न्यूज पेपर, न्यूज चैनल, सोशल मीडिया और डिजिटल न्यूज वेबसाइट्स में देखा होगा, तो आपको पता होगा कि कोलकाता में जो घटना हुई है उसे लेकर पूरे देश में आक्रोश है। पूरे देश में लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं। भारत में महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कदम नहीं बने हैं यह जगजाहिर है। संसद में नियमों को बनाने वाले नेताओं के ऊपर खुद ना जाने कितने असॉल्ट केस दर्ज हैं। यह स्टोरी लिखते समय मैं निराश हूं क्योंकि हर 16 मिनट में भारत में एक रेप हो रहा है। इसका मतलब इस स्टोरी को पूरा करते हुए अगर मुझे तीन घंटे लगे हैं, तो देश के किसी ना किसी हिस्से में कोई ना कोई लड़की उतने समय में अपनी इज्जत बचाने के लिए चीख रही होगी।
वैसे तो हम अपने देश की संस्कृति, सभ्यता पर नाज करते हैं, लेकिन कोलकाता कांड के बाद पिछले 10 दिनों में यहां पर क्या-क्या हुआ है उसे जानकर शायद आप भी सोचेंगे कि हमारे पास घमंड करने जैसा कुछ नहीं।
* सीबीआई द्वारा आरोपी संजय रॉय का नार्को टेस्ट करवा जाएगा।
* डॉक्टर्स के लिए नेशनल टास्क फोर्स भी बनाई जाएगी जो अस्पतालों में सुरक्षा की जांच करेगी और नियम बनाएगी।
* सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से गुरुवार 22 अगस्त तक इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।
* सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्टने डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि डॉक्टर्स के लिए सुरक्षित माहौल बनाना जरूरी है।
* देशभर में इस मामले को लेकर प्रोटेस्ट हुए हैं।
* यह मामला सीबीआई तक पहुंच गया है और सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर घोष से 53 घंटे तक पूछताछ की है। सीबीआई ने अपने सवालों में यह भी पूछा कि भला 3 घंटे तक डॉक्टर की बॉडी परिवार वालों को क्यों नहीं देखने दी गई।
* पुलिस ने संजय रॉय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में लिया गया। इस व्यक्ति पर पहले भी असॉल्ट के आरोप लगे हैं और इसकी चार शादियां हो चुकी हैं। हैरानी की बात यह है कि यह व्यक्ति खुद पुलिस से जुड़ा हुआ था।
* रिनोवेशन के नाम पर उस विंग को क्षतिग्रस्त किया गया जहां यह घटना हुआ। इसे क्राइम सीन को नुकसान पहुंचाने का मामला माना गया है।
* पिछले 10 दिनों में आरजी कर हॉस्पिटल में डॉक्टर्स पर हमला हो चुका है। उनके शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट को रोकने के लिए कई गुंडे हॉस्पिटल में तोड़-फोड़ करने पहुंचे थे।
इसे जरूर पढ़ें- कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में क्या कहा? 10 प्वाइंट में जानें
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की मौत के बाद जब पूरी दुनिया में इसे लेकर प्रोटेस्ट शुरू हुए तब भी भारत के किसी ना किसी कोने में रेप हो रहा था। 9 अगस्त को यह मामला सामने आया और 10 अगस्त तक ही 4 रेप के मामले न्यूज में आ चुके थे। मैं आपको बता दूं कि यह सिर्फ रिपोर्टेड मामले हैं जो न्यूज में आए। भारत में हर 8 मिनट में किसी ना किसी महिला के साथ यौन अपराध होता है, तो आप समझ सकते हैं कि जहां एक ओर पूरी दुनिया इस मामले के खिलाफ आवाज उठाने को तैयार है, वहीं कितने वहशी दरिंदे अभी भी भारत में घूम रहे हैं।
Maharashtra: 3-year-old girl raped in Sakinaka area of Mumbai. The accused, a minor studying in class 9th has been arrested and a case has been registered against him. Police have registered a case under POCSO on the complaint of the girl's father. The accused will be presented…
— ANI (@ANI) August 14, 2024
14 अगस्त की रात को 'रीक्लेम द नाइट' अभियान भी चलाया गया जिसके तहत देशभर में प्रोटेस्ट हुए। देश के कई अस्पतालों के डॉक्टर्स ने हड़ताल और प्रदर्शन किए।
कोलकाता रेप केस विक्टिम के साथ पूरा देश खड़ा है। डॉक्टर्स ने 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की थी जिसमें सभी नॉन-एसेंशियल सर्विसेज को बंद कर दिया गया था। इसी के साथ, पूरे देश में अलग-अलग हिस्सों में कैंडल मार्च, नुक्कड़ नाटक और साइलेंट प्रोटेस्ट हुए।
देश के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है कि आखिर इतने अपराधों के बीच हम कैसे खुद को एक समृद्ध समाज कह सकते हैं। हमारे देश में जितनी भी घटनाएं हो रही हैं, उन्हें लेकर तरह-तरह की राजनीतिक दलीलें दी जा रही हैं, लेकिन नतीजा सिर्फ यही कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ ही रहे हैं, कम होने का नाम नहीं ले रहे।
कोलकाता केस में राजनीति भी अपने चरम पर है। आपने देखा होगा कि इस घटना के दो दिन के अंदर ही हॉस्पिटल के उसी विंग में रिनोवेशन के काम के नाम पर तोड़-फोड़ की गई।
इसके एक दिन बाद ही हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्तीफा दे दिया। संदीप घोष पर तब से लेकर अब तक कई आरोप लग चुके हैं और सीबीआई की तरफ से चार दिनों के अंदर 53 घंटों की पूछताछ भी की गई है। अब आरोप लग रहे हैं कि संदीप घोष के कार्यकाल में 2021 से अब तक अकाउंट्स को लेकर धांधली की गई। इतना ही नहीं मानव तस्करी के आरोप भी लगाए जा रहे हैं और न्यूज रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरजी कर हॉस्पिटल में मानव अंगों की तस्करी भी होती रही है जिसके बारे में उस डॉक्टर को पता चल गया था और इस कारण ही उसकी हत्या कर दी गई।
अलग-अलग पार्टियों द्वारा ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं और ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा जा रहा है। सीएम ममता बनर्जी पहले भी रेप के मामले में अभद्र टिप्पणियां देने के आरोप से घिर चुकी हैं। हालांकि, इस बार वह भी रेप विक्टिम को न्याय दिलाने को लेकर सड़क पर उतरीं। पर राजनीति के गलियारों में विक्टिम को न्याय दिलाने से पहले सीएम के इस्तीफे और अन्य मामलों में राजनीति शुरू हो गई।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के मुताबिक, हर रोज भारत में एवरेज 86 रेप के मामले रिपोर्ट किए जाते हैं। हर 16 मिनट में एक रेप के साथ भारत में रेप और सेक्शुअल असॉल्ट की घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ती चली जा रही हैं। इस एवरेज के मुताबिक, महीने भर में 2580 से लेकर 2666 रेप होते हैं। ऐसे में साल भर में 31 हजार 390 रेप के मामले सामने आते हैं। यह रिपोर्टेड मामले हैं और इनके अलावा, ऐसे कई मामले होंगे जिन्हें रिपोर्ट ही नहीं किया गया होगा।
बतौर समाज हम फेल हो रहे हैं। मैं खुद इस बात को लेकर शर्मिंदा हूं कि मैं ऐसे समाज का हिस्सा हूं जो अपनी बेटियों को जिंदगी नहीं दे पाया है। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसे नारे के बीच हम बेटी की सुरक्षा करना भूल ही गए हैं। हमारे यहां बेटियों के साथ किस तरह के अत्याचार होते हैं यह किसी से छुपा नहीं है। हमारे लिए यह शर्म की बात है कि हम अपनी बेटियों को भी एक ऐसे माहौल में जीने के लिए मजबूर कर रहे हैं जहां वो सुरक्षित नहीं हैं।
सवाल कई हैं, लेकिन जवाब सिर्फ एक, अगर यहां नारी की रक्षा नहीं हो सकती, तो मेरा भारत महान नहीं है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।