रिश्ते हमेशा ही खूबसूरत हों, ऐसा जरूरी नहीं है। कई बार ऐसा भी होता है कि हम एक ऐसे व्यक्ति से टकरा जाते हैं, जो हमेशा हमारे लिए अच्छा नहीं सोचता, बल्कि वह यह देखता है कि हमसे उसे कितना फायदा हो रहा है। भले ही बात पैसे की हो या सेक्स की या फिर इमोशनल लेबर की, सामने वाला व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ अपना फायदा ही देखता है। कभी-कभी अनजाने हम उन लोगों के साथ मिल सकते हैं जो सिर्फ हमारा उपयोग करना चाहते हैं। हालांकि इस बात का पता रिश्ते की शुरूआत में यहां तक कि एक लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी हमें इस बात का पता नहीं चलता। लेकिन जब तक इस बात का अहसास होता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है और हमारे हाथ पछतावे के सिवा कुछ नहीं लगता।
वैसे हर स्वार्थी व्यक्ति अपने स्वभाव के कुछ संकेत देता है, बस जरूरत होती है समय रहते उन संकेतों को पहचानने की। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे साइन्स के बारे में बता रहे हैं, जो बताते हैं कि आपका पार्टनर सिर्फ और सिर्फ आपका इस्तेमाल कर रहा है-
इसे जरूर पढ़ें: इन खूबसूरत तरीकों से जताएं कि आपका हमसफर है दुनिया में सबसे स्पेशल
बहुत अधिक कॉम्पलीमेंट
दुनिया में ऐसा कौन व्यक्ति होगा, जो अपने बारे में अच्छा महसूस नहीं करना चाहता है? हम सभी अपने साथियों की तारीफ सुनने के लिए तरसते हैं। पार्टनर के द्वारा की गई तारीफ हमें अच्छा व कॉन्फिडेंट महसूस करवाती है। हालांकि अगर आपका पार्टनर आपकी जरूरत से ज्यादा ही तारीफ कर रहा है और उसके द्वारा किए गए कॉम्पलीमेंट में वास्तविकता कम और चापलूसी ज्यादा नजर आती है। ऐसे में आपको यह समझने की जरूरत है कि उसके इरादे अच्छे नहीं है। वह सिर्फ आपको पाने के लिए आपके माइंड से खेल रहा है या फिर वह आपको खुश करके आपका इस्तेमाल करना चाहता है।पार्टनर से अपने बारे में पूछें यह सवाल, रिश्ता होगा मजबूत
इसे जरूर पढ़ें: कभी ना कभी इन बातों को लेकर हर कपल के बीच होती है fight
कम्युनिकेशन का तरीका
पार्टनर के कम्युनिकेशन का तरीका भी उसके व्यवहार के बारे में बहुत कुछ कहता है। वह आपको पूरे दिन कॉल या टेक्स्ट नहीं करता है। वह जानना नहीं चाहता है कि आपका दिन कैसा था। बस घर लौटने के बाद और रात को बिस्तर पर जाने से पहले ही वह आपसे बात करता है। अमूमन वह आपको तभी कॉल करता है, जब उसे आपसे कोई काम हो। उसके इस तरह का कम्युनिकेशन कनेक्शन कहता है कि आपको सतर्क हो जाना चाहिए।पति-पत्नी के बीच बढ़ती दूरियों को कम करने के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स
दोस्तों से ना मिलवाना
अगर आप एक-दूसरे को पसंद करते हैं तो यकीनन आप दोनों एक-दूसरे के सीक्रेट व दोस्तों के बारे में जानते होंगे। लेकिन अगर वह आपको अपने दोस्तों से नहीं मिलवाता तो इसका मतलब है कि आप अपने पार्टनर की लाइफ के बारे में पूरी तरह से नहीं जानती। हो सकता है कि वह आपके सामने सिर्फ अच्छे होने का दिखावा करता हो और उसके दोस्तों के बारे में ना जानने के कारण आपको उसके असली चेहरे के बारे में कभी पता नहीं चलेगा। साथ ही इसका मतलब यह भी है कि आप कभी भी एक नहीं होंगे, बस एक साइडकिक बनकर रहेंगी। पार्टनर के बारे में यह 5 अहम बातें आपको जरूर जाननी चाहिए
बेडरूम में स्वार्थी
यह भी एक स्वार्थी पार्टनर होने का एक सबसे बड़ा संकेत है। अगर आपका पार्टनर बेडरूम में स्वार्थी बन जाता है, उसके आपकी इच्छाओं व खुशियों की कोई परवाह नहीं है। वह सिर्फ और सिर्फ अपनी संतुष्टि व अपनी खुशी के बारे में सोचता है तो ऐसे पार्टनर से दूरी बना लेना ही अच्छा है।अपनी लाइफ में बढ़ती हुई दूरियों को नजदीकियों में कैसे बदले
दरअसल, दोनों व्यक्ति में स्वाभाविक रूप से कामेच्छा के स्तर अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हेल्दी रिलेशन में कपल एक साथ काम करते हैं ताकि आपकी संबंध और शारीरिक अंतरंगता दोनों पूरी हो सकें। पर, एक साथी जो बेडरूम में स्वार्थी है, वह अन्य क्षेत्रों में भी स्वार्थी होगा। वह केवल अपने स्वयं के भौतिक लाभ के लिए आपका उपयोग कर रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों