च्वूइंग गम चबाना बहुत से लोगों को काफी अच्छा लगता है। इससे आपके मुंह से आने वाली दुर्गंध से लेकर अन्य कई तरह की प्रॉब्लम्स दूर हो जाती है। लेकिन जहां एक ओर च्वूइंग गम चबाना अच्छा लगता है। वहीं दूसरी ओर इसे सावधानीपूर्वक फेंकना पड़ता है। अगर आप च्वूइंग गम इधर-उधर फेंक दें और वह आपके बालों, कपड़ों या जूतों में चिपक जाए तो इससे यकीनन काफी परेशानी हो जाती है। यह इतनी बुरी तरह चिपक जाती है कि इसे निकालना काफी मुश्किल होता है। कई बार तो लोग बालों से च्वूइंग गम निकालने के लिए बाल को काट ही देते हैं। इसी तरह, कपड़े भी खराब हो जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-यह फ़ूड ट्रिक्स आपके काम को बना देंगे काफी आसान
आपके साथ भी ऐसा कभी ना कभी हुआ ही होगा और आपको काफी परेशानी भी हुई होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ ऐसे आसान ट्रिक्स होते हैं, जिन्हें अपनाने के बाद चिपकी हुई च्वूइंग गम आसानी से निकल जाती है और आपको इसके लिए काफी मेहनत करने की जरूरत नहीं है-
विनेगर
च्वूइंग गम को हटाने का सबसे आसान व प्रभावी उपाय है कि आप इसके लिए विनेगर का इस्तेमाल करें। बस आप इसे अप्लाई करने से पहले सिरके को एक मिनट के लिए माइक्रोवेव करें। अब जिस जगह पर च्वूइंग गम चिपकी हुई है, आप वहां पर सफेद सिरका डालें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में आप टूथब्रश से धीरे से रगड़ें। च्वूइंग गम आसानी से निकल जाएगी।
पीनट बटर
यह च्वूइंग गम को हटाने का एक पुराना उपाय है और हमेशा से ही काम आता है। अगर आपके बालों में च्वूइंग गम लग गई है तो आप अपने हाथों में थोड़ा सा पीनट बटर लें और उसे बालों पर लगाकर हल्का सा मसाज करें। इसके बाद पानी की मदद से बालों को धोएं। च्वूइंग गम बिना किसी परेशानी के बालों से निकल जाएगी और यकीन मानिए इसके बाद आपको कभी भी च्वूइंग गम के कारण बाल कटवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मेयोनेज का कमाल
मेयोनेज भी च्वूइंग गम को हटाने में काफी मददगार है। बस थोड़ी सी मेयोनेज अपने हाथों में लें और जहां पर च्वूइंग गम चिपकी है, वहां पर मेयोनेज लगाकर मसाज करें। बस इसके बाद आप कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में आप उंगलियों या कंघी की मदद से बालों में चिपकी च्वूइंग गम को निकालें और आखिरी में पानी की मदद से बालों को वॉश करें।
बर्फ
बर्फ च्वूइंग गम को हटाने का सबसे आसान और प्रभावी उपाय है। इतना ही नहीं, इसकी मदद से आप सिर्फ बालों से ही नहीं, बल्कि जूते, कपड़े यहां तक कि कालीन पर चिपकी च्वूइंग गम को भी निकाल सकती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटें और अपने बालों पर रगड़ें।
इसे जरूर पढ़ें-डर को खुद पर न होने दें हावी, अपनाएं यह आसान ट्रिक्स
इसी तरह आप बर्फ को जूतों व कपड़ों पर अप्लाई करके च्वूइंग गम हटा सकती हैं। बर्फ के इस्तेमाल से च्वूइंग गम सख्त हो जाएगी और फिर आप उसे एक स्टिकर की तरह आसानी से निकाल सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों