herzindagi
hacks to remove chewing gum m

च्वूइंग गम को हटाना है बेहद आसान, बस अपनाएं यह छोटे-छोटे टिप्स

च्वूइंग गम अगर चिपक जाती है तो उसे निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन आप इन आसान उपायों के जरिए इसे आसानी से हटा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-02-03, 16:00 IST

च्वूइंग गम चबाना बहुत से लोगों को काफी अच्छा लगता है। इससे आपके मुंह से आने वाली दुर्गंध से लेकर अन्य कई तरह की प्रॉब्लम्स दूर हो जाती है। लेकिन जहां एक ओर च्वूइंग गम चबाना अच्छा लगता है। वहीं दूसरी ओर इसे सावधानीपूर्वक फेंकना पड़ता है। अगर आप च्वूइंग गम इधर-उधर फेंक दें और वह आपके बालों, कपड़ों या जूतों में चिपक जाए तो इससे यकीनन काफी परेशानी हो जाती है। यह इतनी बुरी तरह चिपक जाती है कि इसे निकालना काफी मुश्किल होता है। कई बार तो लोग बालों से च्वूइंग गम निकालने के लिए बाल को काट ही देते हैं। इसी तरह, कपड़े भी खराब हो जाते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- यह फ़ूड ट्रिक्स आपके काम को बना देंगे काफी आसान

आपके साथ भी ऐसा कभी ना कभी हुआ ही होगा और आपको काफी परेशानी भी हुई होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ ऐसे आसान ट्रिक्स होते हैं, जिन्हें अपनाने के बाद चिपकी हुई च्वूइंग गम आसानी से निकल जाती है और आपको इसके लिए काफी मेहनत करने की जरूरत नहीं है-

विनेगर

hacks to remove chewing gum vinegar

च्वूइंग गम को हटाने का सबसे आसान व प्रभावी उपाय है कि आप इसके लिए विनेगर का इस्तेमाल करें। बस आप इसे अप्लाई करने से पहले सिरके को एक मिनट के लिए माइक्रोवेव करें। अब जिस जगह पर च्वूइंग गम चिपकी हुई है, आप वहां पर सफेद सिरका डालें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में आप टूथब्रश से धीरे से रगड़ें। च्वूइंग गम आसानी से निकल जाएगी।

पीनट बटर

hacks to remove chewing gum peanut butter

यह च्वूइंग गम को हटाने का एक पुराना उपाय है और हमेशा से ही काम आता है। अगर आपके बालों में च्वूइंग गम लग गई है तो आप अपने हाथों में थोड़ा सा पीनट बटर लें और उसे बालों पर लगाकर हल्का सा मसाज करें। इसके बाद पानी की मदद से बालों को धोएं। च्वूइंग गम बिना किसी परेशानी के बालों से निकल जाएगी और यकीन मानिए इसके बाद आपको कभी भी च्वूइंग गम के कारण बाल कटवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

मेयोनेज का कमाल

hacks to remove chewing gum mayonnise

मेयोनेज भी च्वूइंग गम को हटाने में काफी मददगार है। बस थोड़ी सी मेयोनेज अपने हाथों में लें और जहां पर च्वूइंग गम चिपकी है, वहां पर मेयोनेज लगाकर मसाज करें। बस इसके बाद आप कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में आप उंगलियों या कंघी की मदद से बालों में चिपकी च्वूइंग गम को निकालें और आखिरी में पानी की मदद से बालों को वॉश करें।

 

बर्फ

hacks to remove chewing gum ice

बर्फ च्वूइंग गम को हटाने का सबसे आसान और प्रभावी उपाय है। इतना ही नहीं, इसकी मदद से आप सिर्फ बालों से ही नहीं, बल्कि जूते, कपड़े यहां तक कि कालीन पर चिपकी च्वूइंग गम को भी निकाल सकती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटें और अपने बालों पर रगड़ें।

इसे जरूर पढ़ें- डर को खुद पर न होने दें हावी, अपनाएं यह आसान ट्रिक्स

इसी तरह आप बर्फ को जूतों व कपड़ों पर अप्लाई करके च्वूइंग गम हटा सकती हैं। बर्फ के इस्तेमाल से च्वूइंग गम सख्त हो जाएगी और फिर आप उसे एक स्टिकर की तरह आसानी से निकाल सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।