herzindagi
chewing gum on clothes main

च्‍युइंग गम खाते-खाते बच्चे ने कपड़ों में चिपका लिया है तो 5 मिनट में ऐसे छुड़ाएं

कई बार बच्‍चे च्‍युइंग गम खाते-खाते कपड़ों में लगा लेते हैं। ऐसे में कपड़ों से इसे निकालना मुश्किल होता है। कई बार इसकी वजह से कपड़े खराब भी हो जाते हैं। लेकिन कुछ आसान टिप्स की मदद से आप इसे कपड़ों से आसानी से निकाल सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-07, 15:09 IST

अगर कपड़ों पर च्‍युइंग गम चिपक जाए तो इसे छुड़ाने में आफत आ जाती है। और अगर च्‍युइंग गम सूखकर ड्राई हो जाए तो उसे छुड़ाने में पसीना आ जाता है। कपड़ा तो खराब होता ही है साथ ही पसीना अलग से बहाना पड़ता है। और तो और कई बार च्युइंम गम हटाने की कोशिश में ये कपड़ों पर और ज्‍यादा फैल जाती है और फिर आपके लिए और भी अधिक मुश्किल हो जाती है। कपड़ा तो खराब होता है साथ ही बहुत ज्‍यादा मेहनत भी होती है। अगर आपके कपड़े में भी आपके छोटे भाई या बहन ने च्‍युइंग गम चिपका दिया है या बच्‍चे खाते-खाते इसे अपने कपड़ों में चिपका लिया है तो परेशान मत होइये क्‍योंकि इसको छुड़ाने के कई तरीके हैं। आइये कुछ आसान से टिप्‍स के बारे में जानते हैं।

बर्फ है जानदार
ice for removing chewing gum inside

अगर आपके बच्‍चों के कपड़ों पर च्युइंग गम चिपक गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ बर्फ के टुकड़ों की हेल्‍प से आप इसे आसानी से निकाल सकती हैं। आप बस इतना करना है कि जिस जगह पर च्‍युइंग गम चिपक गई हो वहां बर्फ को रखें और चाकू की हेल्‍प से उसे निकालने की कोशिश करें। जी हां बर्फ का तापमान कम होता है, इस वजह से च्‍युइंग गम आसानी से निकल जाता है।

Read more: पति की शर्ट पर लगा लिपस्टिक का दाग कैसे छुड़ाएं

गर्म पानी

च्‍युइंग गम लगे हिस्‍से को तेज गर्म पानी में डुबोएं। उसका डूबोकर रखें और एक टूथब्रश, चाकू की मदद से च्‍युइंग निकालें। जब तक कपड़ा उबलते हुए पानी में डूबा हुआ हो तब उसे रगड़ें। कपड़े को ड्राई हो जाने दें और अवश्‍यकतानुकसार इसे दोहराएं। आप चाहे तो इसे हटाने के लिए आप केतली का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप केतली में गर्म पानी उबालें। च्‍युइंग गम लगे हुए हिस्‍से को सीधे केतली के मुंह के ऊपर रखें ताकि उसपर सीधी स्‍टीम लगे। उसे करीब एक मिनट के छोड़ें ताकि च्‍युइंगम स्‍टीम से नर्म हो जाए। फिर इसे हटाने के लिए एक टूथब्रश से रगड़ें।

आपकी प्रेस भी है जादूगर
hot iron inside

गर्म प्रेस की हेल्‍प से भी आप च्युइंग गम को कपड़ों से आसानी से निकाल सकती हैं। ठंडे के साथ-साथ गर्म भी आपके कपड़ों से च्युइंग गम को निकालने में हेल्‍प करता है। लेकिन अपने कपड़ों पर ध्यान से प्रेस रखें। जिस जगह पर च्युइंग गम लगी हो वहां पेपर रखें और फिर उसपर गर्म प्रेस रखें। जब पेपर पर ये चिपक जाए तो प्रेस हटा लें। इससे आसानी से आपके कपड़े से च्युइंग गम निकल जाएगी।

Read more: पीरियड्स के दौरान bed sheet पर लग गया है दाग तो आजमाएं ये 9 cleaning hacks

हेयरस्प्रे या नेलपॉलिश रिमूवर

हेयरस्प्रे की मदद से भी आप कपड़ों से च्युइंग गम आसानी से निकाल सकती हैं। हेयरस्प्रे में अल्कोहल और पॉलिमर होता है। यह केमिकल च्युइंग गम के प्रभाव को कम कर देता है और फिर आसानी से निकल जाता है। जहां पर च्युइंग गम चिपकी हो वहां स्प्रे डालें और चाकू की मदद से उसे हल्के हाथों से निकालने की कोशिश करें। या च्युइंग गम के आस पास नेलपॉलिश रिमूवर के कुछ बूंद डालिये और इसे थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दीजिये। फिर च्युइंग गम को निकाल कर कपडे़ को ब्रश से रगड़ दीजिये।

 

रबिंग अल्कोहल या सफेद सिरका

च्युइंग गम को हटाने के लिए अल्कोहल भी एक प्रभावी तरीका होता है। च्युइंग गम पॉलिमर और रिपेर वॉटर से बना होता है और रबिंग अल्कोहल इसे ब्रेकडाउन करता है। कपड़ों पर लगे च्युइंग गम पर कॉटन की हेल्‍प से रबिंग एल्कोहल डालें और उस पर डक्ट टेप चिपकाएं और फिर धीरे से उसे खींचें। इसके अलावा सफेद सिरका लें और पहले उसे गर्म कर लें। गर्म करने के बाद च्‍युइंग गम वाली जगह पर अच्छी तरह से रगड़े। ऐसा करने से यह आसानी से निकल जाएगा।
इन तरीकों की मदद से आप आसानी से अपने कपड़ों च्‍युइंग गम निकाल सकती हैं।
All image courtesy: Pixel.com

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।