लंबे-सुंदर घने बाल हर किसी को बहुत पसंद आते हैं। लेकिन इन लंबे बालों में जुओं की समस्या बहुत जल्दी हो जाती है। गर्मी में तो यह समस्या और अधिक हो जाती है और बालों की खूबसूरती पूरी तरह से खत्म हो जाती है। अगर गर्मी में पसीने के कारण आपके भी बालों में जूं होने लगे हैं और आप इन जूं के कारण बाल नहीं खोल पा रही हैं तो मेयोनीज़ का इस्तेमाल करें। इससे 1 महीने के जूं से आपको केवल 1 दिन में ही छुटकारा मिल जाएगा।
जूं एक प्रकार के पैरासाइट होते हैं जो खोपड़ी में बालों के भीतर रहते हैं और सिर का खून चूसते रहते हैं। जूं होने की समस्या सबसे ज्यादा बच्चों में होती है और यह गर्मी में अधिक होते हैं। दरअसल गर्मी में गर्मी छुट्टियां होती हैं और शाम को मौसम भी अच्छा होता है जसिके कारण बच्चे देर तक बाहर खेलते रहते हैं। जिसके कारण दूसरे बच्चों से आपके बच्चे के सिर में भी जूं आ जाते हैं।
इसी तरह गर्मी में धूल-प्रदूषण व पसीने के कारण सिर में गंदगी हो जाती है। अब रोज सिर धोना तो मुमकिन नहीं है। ऐसे में महिलाओं के सिर में भी जूं हो जाते हैं। तो इस गर्मी आपके और आपके बच्चे में से किसी के भी सिर में जूं हो गए हैं तो घर में बनाए गए मेयोनीज़ का इस्तेमाल करें। हैरान होने की जरूरत नहीं है।
सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन घर पर बने इस खाने की चीज से आप एक दिन में ही सिर के सारे जूं से छुटकारा पा सकती हैँ। ढिंचैक पूजा ने भी बिग बॉस से निकलने के बाद मेयोनीज से ही अपने बालों से जूं साफ किए थे।
मेयोनीज़ ही इसलिए क्योंकि इसमें इसे बनाने में किसी तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है जिससे आपके बाल केमिकल्स के असर में आने से बच जाते हैं और वे खराब नहीं होते हैं। क्योंकि जूं निकालने के लिए मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन उनमें केमिकल्स होते हैं जो हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। जबकि मेयोनीज़ का इस्तेमाल करने से ऐसा नहीं होता है।
सबसे अच्छी बात है कि इसे आप घर में भी बना सकती हैं और ये बालों को सॉफ्ट बनाते हैं।
बच्चों के अगर बार-बार जूं हो जाते हैं तो सप्ताह में दो बार उनके बालों को मेयोनीज़ से धोएं। इस आसान तरीके से बाल निकल जाएंगे।
Read More: गर्मी में अगर बार-बार फट जाते हैं होंठ तो इस्तेमाल करें शुगर स्क्रब
अच्छी क्वालिटी के शॉवर कैप को चुनें। सस्ते विकल्प की चाहत में शॉवर कैप की जगह पॉलीथीन बैग का इस्तेमाल ना करें क्योंकि पॉलीथीन बैग एक अच्छे शॉवर कैप की जगह नहीं ले सकता और ना ही उसके जैसा प्रभावी हो सकता है।
बच्चों का रखें ध्यान- अगर आप अपने बच्चों के सिर में मेयोनीज़ लगा रही हैं और उन्हें बालों को चबाने की आदत है तो उन्हें पहले ही चेता दें कि इन बालों को मुंह में ना डालें। क्योंकि कुछ घंटों के बाद मेयोनेज़ रैंन्सिड यानि कि दूषित हो जाते हैं इसलिए इन्हें पेट के अंदर ना जाने दें।
बालों के धोने के बाद भी बालों से मेयोनेज़ की गंध आती है तो बालों में एक बार कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इससे बाल सॉफ्ट भी बनेंगे और बालों से मेयोनीज़ की बदबू भी नहीं आएगी।
मेयोनेज़ लगाने के बाद शैम्पू करना जरूरी है। क्योंकि ये आपके बालों में केवल जूंओं को मारते हैं। उन्हें सिर में से निकालते नहीं है। इसलिए मेयोनीज़ का इस्तेमाल करने के बाद बालों को शैम्पू से जरूर धोना चाहिए, जो खासकर जूं मारने के लिये बनाये गए हो। ऐसा करने से आपको जूएं से जल्दी छुटकारा मिलेगा।
एक बार जब आप शैम्पू कर लें, तो अपने बालों को फिर से एक बार अच्छी तरह से और कंघी कर लें। याद रखें कि बालों की कंघी करने के बाद कंघी को अच्छे से धो लें। इससे कंघी में चिपके जूं निकल जाएंगे।
तो आज ही इस उपाय का इस्तेमाल करें और सिर के जूं से छुटकारा पाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।