herzindagi
mayonise for lice in summer main

लंबे-लंबे काले बालों की खूबसूरती में ग्रहण लगा रहे हैं जूं तो इस 1 चीज से आज ही करें उनका काम तमाम

अगर गर्मी में पसीने के कारण आपके भी बालों में जूं होने लगे हैं और आप इन जूं के कारण बाल नहीं खोल पा रही हैं तो मेयोनीज़ का इस्तेमाल करें। इससे 1 महीने के जूं से आपको केवल 1 दिन में ही छुटकारा मिल जाएगा। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-04, 17:24 IST

लंबे-सुंदर घने बाल हर किसी को बहुत पसंद आते हैं। लेकिन इन लंबे बालों में जुओं की समस्या बहुत जल्दी हो जाती है। गर्मी में तो यह समस्या और अधिक हो जाती है और बालों की खूबसूरती पूरी तरह से खत्म हो जाती है। अगर गर्मी में पसीने के कारण आपके भी बालों में जूं होने लगे हैं और आप इन जूं के कारण बाल नहीं खोल पा रही हैं तो मेयोनीज़ का इस्तेमाल करें। इससे 1 महीने के जूं से आपको केवल 1 दिन में ही छुटकारा मिल जाएगा। 

गर्मी में होती है जूं की समस्या 

जूं एक प्रकार के पैरासाइट होते हैं जो खोपड़ी में बालों के भीतर रहते हैं और सिर का खून चूसते रहते हैं। जूं होने की समस्‍या सबसे ज्‍यादा बच्‍चों में होती है और यह गर्मी में अधिक होते हैं। दरअसल गर्मी में गर्मी छुट्टियां होती हैं और शाम को मौसम भी अच्छा होता है जसिके कारण बच्चे देर तक बाहर खेलते रहते हैं। जिसके कारण दूसरे बच्‍चों से आपके बच्चे के सिर में भी जूं आ जाते हैं। 

इसी तरह गर्मी में धूल-प्रदूषण व पसीने के कारण सिर में गंदगी हो जाती है। अब रोज सिर धोना तो मुमकिन नहीं है। ऐसे में महिलाओं के सिर में भी जूं हो जाते हैं।  तो इस गर्मी आपके और आपके बच्चे में से किसी के भी सिर में जूं हो गए हैं तो घर में बनाए गए मेयोनीज़ का इस्तेमाल करें। हैरान होने की जरूरत नहीं है। 

mayonise for lice in summer inside

सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन घर पर बने इस खाने की चीज से आप एक दिन में ही सिर के सारे जूं से छुटकारा पा सकती हैँ। ढिंचैक पूजा ने भी बिग बॉस से निकलने के बाद मेयोनीज से ही अपने बालों से जूं साफ किए थे। 

मेयोनीज़ ही क्यों?

मेयोनीज़ ही इसलिए क्योंकि इसमें इसे बनाने में किसी तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है जिससे आपके बाल केमिकल्स के असर में आने से बच जाते हैं और वे खराब नहीं होते हैं। क्योंकि जूं निकालने के लिए मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन उनमें केमिकल्स होते हैं जो हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। जबकि मेयोनीज़ का इस्तेमाल करने से ऐसा नहीं होता है। 

सबसे अच्छी बात है कि इसे आप घर में भी बना सकती हैं और ये बालों को सॉफ्ट बनाते हैं। 

ऐसे तैयार करें मेयोनीज़ 

mayonise for lice in summer inside

इस तरह करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले एक कटोरे में मेयोनेज़ लें फिर इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें डालें। 
  • अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और पूरे बालों में अच्छी तरह से लगाएं। 
  • फिर शॉवर कैप से स्कैल्प और बालों को कवर कर लें और पूरी रात ऐसे ही रहने दें। 
  • फिर सुबह नहाने से पहले अपने बालों को हेयर ड्रायर से पूरी तरह सुखा लें। 
  • इसके बाद शैम्पू से बालों को धोएं। बालों को कम से कम रगड़-रगड़ कर लें 15 मिनट तक साफ करें। जिससे की आपके सारे बाल और स्कैल्प पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।
  • शैम्पू के बाद सिर में कंघी करें। मरे हुए जूएं निकल जाएंगे। इसके बाद अपने बालों को फिर से धो ले और धोने के बाद तौलिए से सूखा लें।

सप्ताह में दो बार करे इस्तेमाल

बच्चों के अगर बार-बार जूं हो जाते हैं तो सप्ताह में दो बार उनके बालों को मेयोनीज़ से धोएं। इस आसान तरीके से बाल निकल जाएंगे। 

Read More: गर्मी में अगर बार-बार फट जाते हैं होंठ तो इस्तेमाल करें शुगर स्क्रब

mayonise for lice in summer inside

इन बातों का रखें ध्यान

अच्छी क्वालिटी के शॉवर कैप को चुनें। सस्ते विकल्प की चाहत में शॉवर कैप की जगह पॉलीथीन बैग का इस्तेमाल ना करें क्योंकि पॉलीथीन बैग एक अच्छे शॉवर कैप की जगह नहीं ले सकता और ना ही उसके जैसा प्रभावी हो सकता है।

बच्चों का रखें ध्यान- अगर आप अपने बच्चों के सिर में मेयोनीज़ लगा रही हैं और उन्हें बालों को चबाने की आदत है तो उन्हें पहले ही चेता दें कि इन बालों को मुंह में ना डालें। क्योंकि  कुछ घंटों के बाद मेयोनेज़ रैंन्सिड यानि कि दूषित हो जाते हैं इसलिए इन्हें पेट के अंदर ना जाने दें। 

अगर बदबू लआ रही है... 

बालों के धोने के बाद भी बालों से मेयोनेज़ की गंध आती है तो बालों में एक बार कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इससे बाल सॉफ्ट भी बनेंगे और बालों से मेयोनीज़ की बदबू भी नहीं आएगी। 

जरूर करें शैम्पू

मेयोनेज़ लगाने के बाद शैम्पू करना जरूरी है। क्योंकि ये आपके बालों में केवल जूंओं को मारते हैं। उन्हें सिर में से निकालते नहीं है। इसलिए मेयोनीज़ का इस्तेमाल करने के बाद बालों को शैम्पू से जरूर धोना चाहिए, जो खासकर जूं मारने के लिये बनाये गए हो। ऐसा करने से आपको जूएं से जल्दी छुटकारा मिलेगा।

mayonise for lice in summer inside

कंघी करना ना भूलें

एक बार जब आप शैम्पू कर लें, तो अपने बालों को फिर से एक बार अच्छी तरह से और कंघी कर लें। याद रखें कि बालों की कंघी करने के बाद कंघी को अच्छे से धो लें। इससे कंघी में चिपके जूं निकल जाएंगे। 

तो आज ही इस उपाय का इस्तेमाल करें और सिर के जूं से छुटकारा पाएं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।