बिग बॉस सीजन 11 में ढिंचैक पूजा की वाइल्ड कार्ड से एंट्री हो गई है। घर में आते ही ढिंचैक पूजा ने अपना सेल्फी वाला गाना गाया। इस दौरान बाकी घरवाले मुंह छिपाकर हंसते हुए नजर आए। इंटरनेट sensation ढिंचैक पूजा की घर आते ही खिंचाई शुरू हो गई है। घर में घुसते ही सारे घरवालों ने ढिंचैक पूजा की खिंचाई करनी शुरू कर दी थी। हिना खान और शिल्पा शिंदे ढिंचैक पूजा का मजाक बनाते हुए नजर आए।
ढिंचैक पूजा के आते ही शिल्पा शिंदे को लगा कि पूजा के सिर में जूं हैं तो उन्होंने उससे पूछ ही लिया। इसके बाद हिना खान ने भी पूजा से पूछा कि क्या उनके सिर में जूं हैं, तो ढिंचैक पूजा ने कहा हां। इसके बाद तो घर में ढिंचैक पूजा का जमकर मजाक बना। हिना खान ढिंचैक पूजा के गाने ''सेल्फी मैंने ले ली'' आज का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ''सिर पर मेरे जुओं का ताज, सेल्फी मैंने ले ली आज।''
हिना खान ने पूजा के करीब जाकर उसके सिर को काफी गौर से देखा और घरवालों को जाकर बताया कि पूजा के सिर में लीखे और जुएं हैं। उसके साथ सोने में खतरा है। पूरे घर के लोगों के सिर में जुएं हो सकती हैं। फिर क्या था घर के सभी सदस्य घबरा गए। शिल्पा शिंदे और हितेन ने तो बिग बॉस से रिक्वेस्ट करके ढिंचैक पूजा के लिए जुएं मारने वाला medicare मंगवा लिया है। हमारे पास भी बिग बॉस सीजन 11 की ढिंचैक पूजा की सिर की जुआं का इलाज है, आइए जानें क्या है?
Read more: बिना medicine के ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के 7 स्मार्ट तरीके
Image Courtesy: Shutterstock.com
बालों की समस्याओं में जुएं भी शामिल है। जुएं parasite हैं जो सिर की त्वचा में चिपककर खून चूसती रहती हैं जिससे सिर में खुजली होती है। बालों में जुएं होने का मुख्य कारण बालों में गंदगी होना है। इसके अलावा infected व्यक्ति के संपर्क में आने से भी यह समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है कि इनका जल्दी से जल्दी सफाया किया जाए। जरूरी नहीं कि जुएं मारने के लिए दवाओं का इस्तेमाल किया जाए। घरेलू नुस्खों से भी इन्हें खत्म किया जा सकता है। आइए ऐसे ही कुछ घरेलू उपायों के बारे में त्यागी पंचकर्मा और आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की आयुर्वेद डॉक्टर शिल्पी से जानते हैं।
लहसुन की तेज गंध जूं मारने में हेल्प करती हैं। लहसुन की 8 से 10 कली लेकर उसका पेस्ट बनाकर उसमें 2-3 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से बालों को साफ कर लें।
डॉक्टर शिल्पी कहती हैं कि नीम की पत्तियां में मौजूद नेचुरल एंटी-सेप्टिक जुओं को मारने में मददगार होता है। इसके लिए आप नीम की कुछ पत्तियों को लेकर इसका बारीक पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को स्कैल्प पर एक घंटे के लिए लगाकर बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें। इस समस्या को जल्द दूर करने के लिए इस उपाय को हफ्ते में दो बार करें।
Read more: आपकी किचन में ही मौजूद है pollution से बचने का ये 1 उपाय
Image Courtesy: Shutterstock.com
सिर की जुओं को दूर करने के लिए सफेद सिरका भी बहुत ही safe और cheap उपाय है। सफेद सिरके में मौजूद एसिडिक एसिड जुओं को आसानी मार देता है। इस समस्या से बचने के लिए आप सफेद सिरके और पानी को समान मात्रा में मिलाकर इस मिश्रण को अपने बालों में एक घंटे के लिए लगाकर बालों में तौलिया लपेट लें। फिर अपने कंघे को सफेद सिरके में डूबोकर अपने बालों में कंघा करें। इसके बाद अपने बालों को शैंपू करने से पहले और बाद में सिरके से धो लें।
यह उपाय भी जुओं को भगाने में कारगर है। नारियल के तेल और सेब के सिरके को बराबर मात्रा में मिला लें और अपने स्कैल्प में लगा लें। कुछ देर बालों को अच्छी तरह से धो लें और कंघा कर लें।
तिल के तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और नेचुरल insecticide गुण होते हैं। जूं का इलाज करने के लिए 1/4 कप तिल के तेल, 1 चम्मच टी ट्री आयल, आधा चम्मच यूकेलिप्टस और रोजमेरी ऑयल और लगभग 10 बूंदें लैवेंडर का तेल मिला लें और इन्हें अच्छे से मिलाएं। सबसे पहले बालों को सेब के सिरके से अच्छे से धोएं। बालों को सुखाकर इस पेस्ट को बालों में लगाएं और रातभर सिर को कवर करके छोड़ दें। सुबह कंघे से जुएं निकालें और फिर शैम्पू कर लें।
आप भी सिर की खुजली और जुआं से बचने के लिए इनमें से एक टिप्स अपना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।