कुछ सालों पहले हाई ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम ने मुझे भी अपने घेरे में ले रखा था। इस प्रॉब्लम के चलते मुझे चक्कर आना, किसी काम में मन नहीं लगने जैसी problems होने लगी थी। जिसके चलते मैं दिन-ब-दिन चिड़चिड़ी हो गई थी और मेरी काम करने की क्षमता कम हो गई थी, यहां तक कि मैं अनिद्रा का शिकार हो गई थी। कुछ भी करने के बावजूद यह समस्या control में आने का नाम नहीं ले रही थी। तब मेरे पड़ोस में रहने वाली आंटी ने कुछ smart तरीकों के बारे में बताया जिससे मेरा blood pressure कंट्रोल हो गया।
जी हां आजकल जिंदगी जीने का ढंग काफी बदल गया है। बेशक मशीनों पर बढ़ती निर्भरता ने हमारी जिंदगी आसान बना दिया है, लेकिन इससे हमें कई हेल्थ प्रॉब्लम्स भी मिली हैं। हाई ब्लड प्रेशर इन्हीं में से एक है। यह बीमारी भले ही छोटी लगती हो, लेकिन यह heart से जुड़ी बीमारियों का अहम कारण है। ऐसे में जरूरी है कि हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखा जाए।
बिना medicine के ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के 7 स्मार्ट तरीके
यह बीमारी भले ही छोटी लगती हो, लेकिन यह heart से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स का अहम कारण है। ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर को control रखना जरूरी है।