ड्राई स्किन की प्रॉब्लम गर्मियों में केवल ड्राई स्किन वाली महिलाएं ही समझ सकती हैँ। वैसे तो सर्दियों में एड़ी फटने की सम्सया होती है। लेकिन गर्मियों में यह समस्या और अधिक भयंकर हो जाती है। क्योंकि धूल और प्रदूषण, पसीने से चिपक जाने के कारण पैर गंदे तो होते ही हैं, उसमें से पसीने के कारण बदबू भी आती है जो कई बार पैरों में से जूते-चप्पल उतारने के बाद पूरे वातावरण में बदबू घोल देती है। उस समय काफी शर्मिंदगी महसूस होती है। अगर आपको भी इस शर्मिंदगी का आए दिन सामना करना पड़ता है तो इन DIY तरीकों को अपनाएं।
क्यों जरूरी है ये DIY नुस्खे
घर पर अपनाए जाने वाले नुस्खे आपका पैसा और टाइम दोनों बचाते हैं। इन्हें अपनाने से पैरों के गंदे और ड्राई होने की समस्या भी नहीं होती है। सुंदर पैर आपकी पर्सनेलिटी भी दर्शाते हैं। गंदे और फटे पैरों वाले इंसान को देखकर सबसे पहले दिमाग में यही आता है कि स्वच्छता की तरफ इसका कोई ध्यान नहीं रहता।
सबसे बड़ी बात है कि इससे पैरों की बदबू से छुटकारा मिलता है और दूसरों के सामने शर्मिदगी का कारण नहीं बनना पड़ता। तो चलिए जानते हैं कुछ कारगर घरेलू नुस्खे।