आप खुद सोचिए कि "क्या आप वैसे पैर देखना पसंद करेंगी जिसने पैरों में पायल तो सुंदर वाली पहनी हैं लेकिन एडियां पूरी फटी हैं?"
फटी एड़ियां केवल देखने में ही बुरी नहीं लगती बल्कि यह आपके सुंदर लहंगे या स्कर्ट और सैंडिल की भी सुंदरता में ग्रहण लगा देती हैं। जबकि अधिकतर महिलाओं की एड़ियां फटी ही रहती हैं। तभी तो वे बेली या फिर एड़ी बंद सैंडल्स पहनती हैं। लेकिन इन फटी एड़ियों को छुपाने से तो समस्या का समाधान नहीं हो जाता है... ऐसे में क्या किया जाए?
ऐसे में एक अचूक उपाय आजमाएं और फटी एड़ियों से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पाएं।
फटी एड़ियां
वैसे तो फटी एड़ियां एक आम समस्या है खासकर अपने देश में... क्योंकि यहां घरों में नंगे पैर रहने का चलन है जिसके कारण अधिकतर महिलाओं की एड़ियां फटी होती हैं। खासकर घर में काम करने वाली महिलाओं की यह एक आम समस्या है क्योंकि उन्हें दिन भर घर का काम करना होता है और जिसके कारण वह पानी में रहती हैं। पानी में ज्यादा समय तक रहने के कारण वे अपनी एड़ियों को फटने से बचा नहीं पातीं और फिर ये फटी एड़ियां उनके सुंदर पैरों को बदसूरत बना देती हैं। जिसके कारण हर कोई उनका मजाक उड़ाने लगता है।
इसलिए फटती हैं एड़ियां
एड़ियां कई कारणों से फटती हैं। इसलिए तो वर्किंग महिलाएं की भी एड़ियां फटी होती हैं। एड़ी फटने के कारण-पैरों को साफ ना रखना।
- गलत जूते या मोजे पहनना।
- पैरों में नमी की कमी होना।
- पैरों की देखभाल ना होना।
- अनहेल्दी डाइट लेना।
- विटामिन ई की कमी होना।
- पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम व आयरन ना लेना।
बाजार में मिलती हैं कई क्रीम्स
वैसे तो बाजार में कई सारी क्रीम फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए मलिती हैं। यह दावा तो करती हैं कि एक रात में फटी एड़ियां ठीक हो जाएंगी। लेकिन होता कुछ नहीं है। ऊपर से पैसे अलग खर्च हो जाते हैं। अगर आपकी भी एड़ियां फटी हैं तो एस्परिन का इस्तेमाल करें।
Read More:हाथ-पैरों के दाग-धब्बे अगर आपकी खूबसूरती में लगा रहे हैं नजर तो आजमायें ये ट्रिक्स
एस्परिन ठीक करे फटी एड़ियां
हर किसी के घर में एस्परिन की गोलियां तो होंगी ही। आपको जानकर हैरानी होगी कि एस्परिन ना केवल सिरदर्द ठीक करती है बल्कि यह फटी एड़ियों को भी ठीक करती है। तो फिर देर किस बात की है आज से ही एस्परिन का इस्तेमाल करना शुरू करें और केवल 1 सप्ताह में पाएं मुलायम एड़ियां।
Read More: क्या तेज धूप ने शुरू कर दिया है माइग्रेन का दर्द?
एड़ी पैक बनाने की सामग्री
- एस्पिरिन - 10 गोलियां
- अल्कोहल - 1 कप
- हल्दी पाउडर - 1 चम्मच
इस तरह से बनाएं
- सबसे पहले एस्पिरिन की गोलियों को पीसकर पाउडर बना लें।
- उसके बाद एक बाउल में इस पाउडर को लें और उसमें अल्कोहल डाल लें।
- फिर इसमें हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस पेस्ट को ढक कर 24 घंटों के लिए ऐसे ही रहने दें।
- आपका एड़ी पैक तैयार है।

इस तरह करें इस्तेमाल
- रोज रोत को सोने से पहले पैरों को अच्छे से धो लें। फिर इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं।
- फिर पैरों में सूती मोजे पहनकर सो जाएं। पूरी रात इसे ऐसे ही लगा रहने दें।
- सुबह के समय इसे पानी से धो लें और मॉश्चराइजिंग क्रीम लगा लें।
- 5 दिन में ही आपको असर दिखने लगेगा और एक सप्ताह बाद ही आपकी फटी एड़ियां फिर से सुंदर बन जाएंगी।
तो आज से ही शुरू कर दें इस एड़ी पैक का इस्तेमाल करना और पाएं मुलायम एड़ियां।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों