herzindagi
do not take marks on your hands and legs lightly legs

हाथ-पैरों के दाग-धब्बे अगर आपकी खूबसूरती में लगा रहे हैं नजर तो आजमायें ये ट्रिक्स

शादी के दौरान भी या अमूमन तौर पर भी लड़कियां अपने पैरों के दाग़-धब्बों को हल्के में ले लेती हैं। जबकि वो दिखने में सुंदर नहीं लगते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो ये ट्रेक्स आजमायेँ।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-24, 14:48 IST

ओहो... आप कितनी खूबसूरत हैं।

ये वाक्य हर लड़कियां सुनना चाहती हैं। जिसके लिए हर रोज चेहरे पर हल्दी-मलाई लगाती हैं तो हर महीने फेशियल भी करवाती हैं। इससे आप सुंदर चेहरा तो पा लेती हैं। लेकिन उन दाग-धब्बों का क्या जो आपकी सुंदरता में दाग की तरह होते हैं और आप उन पर ध्यान भी नहीं देती।

हर बात कर रहे हैं हाथ-पैरों के दाग-धब्बों की।

क्या आपके हाथ-पैरों में दाग-धब्बे नहीं है। तो फिर जरा इन सवालों के जवाब दें-

"क्या आपकी एड़ियां फटी हुई है?"

"क्या कोहनी में कालापन जमा है?"

"क्या बाजुओं में काले-काले सनबर्न हो रहे हैं?"

"क्या घुटनों में चोट के निशान है?"

अगर इन सारे सवालों का जवाब या इनमें से एक भी सवाल का जवाब हां हैं तो आपको अपने हाथ-पैरों के दाग-धब्बों के लिए कुछ करने की जरूरत है। क्योंकि ये दिखने में भद्दे ही लगते हैं। इसलिए चेहरे को चमकाने के साथ ही इन दाग-धब्बों को भी मिटाने की कोशिश करिए। 

चेहरे के लिए क्रीम्स

चेहरे के दाग़-धब्बों को हटाने के लिए जिस तरह आप  स्किन स्पेशलिस्ट से मिलती हैं और बहुत सारे एक्सपर्ट्स से पूछ कर क्रीम्स का इस्तेमाल करती हैं। वैसे ही हाथ-पैरों के दाग-धब्बों के लिए बी करना चाहिए। खैर, वो तो भला है कि हाथ-पैरों के दाग-धब्बों को ठीक करने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती। क्योंकि ये चेहरे कि स्किन की तुलना में खुद ही रिकवर होती हैं। 

लेकिन फिर भी ये समय लेती हैं और कोई-कोई दाग-धब्बे तो बहुत दिन लगा लेते हैं ठीक होने में। जबकि इन्हें आप कुछ घरेलू नुस्खों के जरिये कुछ ही महीनों में ठीक कर सकती हैं। 

नींबू का रस

do not take marks on your hands and legs lightly lemon

नींबू का रस दाग-धब्बों को हटाने के लिए कारगर है। इसलिए एक बार में ही तीन से चार नींबूओं का रस एक डिब्बे में निचोड़ कर रख लें। फिर रोज सुबह-शाम  कॉटन बॉल या ईयरबड के जरिये इन दाग-धब्बों पर लगायें। ऐसा लगातार एक महीने तक करें। नींबू के रस से एक महीने में ही हाथ-पैरों के दाग-धब्बे ठीक हो जाते हैं। 

ऐप्पल साइडर विनेगर

do not take marks on your hands and legs lightly apple vinegar

हाथ-पैरों को मिटाने में ऐप्पल साइडर विनेगर में काफी हेल्पफुल है। इससे सनबर्न के दाग भी चले जाते हैं। इसलिए अगर शादी होने वाली है तो तीन से चाह महीने पहले से ही ऐप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल इन दाग-धब्बों पर करना शुरू कर दें। ये आपकी स्किन को पूरी तरह से क्लीन कर देगा। 

ऐसे करें ऐप्पल साइडर विनेगर का यूज़-

  • दाग़-धब्बों पर कॉटन पैड की मदद से ऐप्पल साइडर विनेगर लगाएं।
  • 30 मिनट बाद पैरों को धो लें।
  • अगर जल्दी इफेक्ट चाहते हैं तो ऐप्पल साइडर विनेगर में नींबू का रस मिलाकर इस्तेमाल करें। 
  • इससे आपके हाथ-पैर भी पूरी तरह से बेदाग हो जाएंगे।   

मूली भी है कारगर 

do not take marks on your hands and legs lightly muli

हाथ-पैरों के दाग-धब्बे हटाने में मूली भी काफी कारगर है। इन दाग-धब्बों को हटाने के लिए एक मूली को कद्दूकस कर लें। इसमें ¼ कप ऐप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और फिर इस मिश्रण एयरप्रूफ डब्बे में बंद कर लें। अब दो सप्ताह तक इस डिब्बे को बिना खोलें रखे रहने दें। बीच-बीच में डिब्बे को हिलाते भी रहें।  दो हफ़्तों बाद मिश्रण को छान लें और बचे हुए गूदे को रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें और हर दिन सुबह-शाम इसे दाग़-धब्बों पर लगाएं। इससे आपके हाथ-पैरों के दाग-धब्बे पूरी तरह से मिट जाएंगे। 

 

तो इन नुस्खों को आजमायें और पायें सुंदर वे बेदाग हाथ-पैर। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।