herzindagi
miss universe r bonney gabriel

यूएसए की R'Bonney Gabriel बनीं मिस यूनिवर्स, जानें उनसे जुड़े रोचक फैक्ट्स

Miss Universe 2022: यूएसए की R'Bonney Gabrie मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-16, 13:13 IST

Miss Universe 2022: मिस यूनिवर्स 2022 का बीते दिन ऐलान कर दिया गया है। अमेरिका की आर बोनी गेब्रिएल ने इस ताज को अपने नाम किया है। वहीं भारत की तरफ से भी दिविता राय इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची थी।

बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनियाभर से 84 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। इन सभी कंटेस्टेस्टेंट को मात देकर मिस यूनिवर्स बनने वाली आर बॉनी गेब्रियल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं।

R'Bonney Gabriel बनीं मिस यूनिवर्स

know all about r bonney gabriel

आर बॉनी गेब्रियल अमेरिका के ह्यूस्टन टेक्सास की रहने वाली हैं। गेब्रएल की मां अमेरिकी हैं और उनके पिता फिलीपीन्स से हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की हुई है। वहीं वो खुद का ब्रांड भी चलाती हैं।

इसे भी पढ़ेंःसुष्मिता सेन भारत लेकर आई थी मिस यूनिवर्स का ताज, जानिए उनके बारे में

मिस यूएसए का खिताब कर चुकी हैं अपने नाम

View this post on Instagram

A post shared by R’Bonney Nola (@rbonneynola)

आर बॉनी गेब्रियल इससे पहले भी कई बार वाहवाही लूट चुकी हैं। मिस यूनिवर्स बनने से पहले वो मिस यूपएसए भी बन चुकी हैं जो अपने आप में एक बड़ी बात है।

जीत के बाद पहनाया गया 46 करोड़ का ताज

मिस यूनिवर्स बनने के बाद आर बॉनी गेब्रियल को एक खूबसूरत ताज पहनाया गया था जिसकी कीमत 46 करोड़ है। ताज को फेमस लग्जरी ज्वेलर Mouawad द्वारा डिजाइन किया गया है। इस ताज पर ढेर सारे हीरे और नीलम जड़े हुए हैं। पूरे ताज में कुल 993 स्टोन लगे हैं।

इसे भी पढ़ेंःमिस यूनिवर्स बनने से समंदर में डूबने तक, जानें लारा दत्ता से जुड़े कुछ अनोखे किस्से

पुराने कोट से बनाई थी ड्रेस

आर बोनी गेब्रियल ने दिसंबर 2021 में मिस टेक्सास यूएसए जीतने वाली पहली फिलीपिना-अमेरिकन के रूप में इतिहास रचा। द सन की खबर के मुताबिक, मिस टेक्सास यूएसए के ओपनिंग नंबर के लिए उन्होंने पुराने कोट से तैयार हुई ड्रेस पहनी थी।

तो ये थी मिस यूनिवर्स आर बॉनी गेब्रियल से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा उनसे जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Twitter, Instagram

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।