बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री ने अपनी करियर को बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत किया है। वहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको लारा दत्ता से जुड़े कुछ अनोखे किस्से के बारें में बताने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 16 अप्रैल 1978 को लारा का जन्म हुआ था। वहीं साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं। मिस यूनिवर्स बनने का सफर भी अभिनेत्री का इतना आसान नहीं था। इसके लिए अभिनेत्री ने काफी ज्यादा मेहनत की थीं। मिस यूनिवर्स बनने के बाद लारा दत्ता ने 2003 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
पहली फिल्म के बाद ही मिला था बेस्ट न्यूकमर का अवॉर्ड
अभिनेत्री ने अपने करियर की पहली फिल्म अक्षय कुमार के साथ फिल्म अंदाज से किया था। वहीं इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। साथ ही अभिनेत्री को इस फिल्म के लिए बेस्ट न्यूकमर का अवॉर्ड भी अभिनेत्री लारा दत्ता को मिला था।
अक्षय कुमार ने बचाई थीं जान
इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा ऐसा है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगी। बता दें कि अभिनेत्री लारा दत्ता के साथ इस फिल्म में एक ऐसा घटना हुआ था जिसे देख सभी हैरान रह गए थे। इस फिल्म का एक गाना समंदर के पास शूट हुआ था। इसी दौरान अभिनेत्री समंदर की लहरों में फंस गई थीं। ऐसे में फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार अपनी जान पर खेलकर लारा की जान बचाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:इस वजह से लारा दत्ता फिदा हो गई थीं महेश भूपति पर, आप भी जानें
कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी हैं काम
इस फिल्म को हिट साबित होने के बाद अभिनेत्री ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं अभिनेत्री ने कई हिट फिल्मों के लिए काम भी किया था। इस फिल्म के बाद अभिनेत्री ने जिस भी फिल्म में काम किया वह फिल्म हिट साबित हुई थीं। उस दौर में दर्शक लारा दत्ता के अभिनय को काफी ज्यादा पसंद करने लगे थे।
इसे जरूर पढ़ें: सॉरी कहने से आप छोटे नहीं हो जाएंगे, लारा दत्ता ने बताए सक्सेसफुल रिलेशनशिप के राज़
प्रोड्यूसर भी रह चुकी है अभिनेत्री
आपको बता दें कि अभिनेत्री भले अब फिल्मों से दूर है लेकिन वह अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लारा दत्ता अभिनेत्री होने के साथ ही एक बेहतर प्रोड्यूसर भी हैं। प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'चलो दिल्ली' को काफी सराहना मिली थीं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों