herzindagi
facts about lara dutta

मिस यूनिवर्स बनने से समंदर में डूबने तक, जानें लारा दत्ता से जुड़े कुछ अनोखे किस्से

<span style="color: #222222; font-family: Arial, Helvetica, sans-serif;">मिस यूनिवर्स रही लारा दत्ता से जुड़े कुछ अनोखे किस्से हम आपको बताने वाले हैं, चलिए जानें।</span>
Editorial
Updated:- 2022-12-26, 17:44 IST

बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री ने अपनी करियर को बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत किया है। वहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको लारा दत्ता से जुड़े कुछ अनोखे किस्से के बारें में बताने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 16 अप्रैल 1978 को लारा का जन्म हुआ था। वहीं साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं। मिस यूनिवर्स बनने का सफर भी अभिनेत्री का इतना आसान नहीं था। इसके लिए अभिनेत्री ने काफी ज्यादा मेहनत की थीं। मिस यूनिवर्स बनने के बाद लारा दत्ता ने 2003 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।

पहली फिल्म के बाद ही मिला था बेस्ट न्यूकमर का अवॉर्ड

know some interesting facts about lara dutta

अभिनेत्री ने अपने करियर की पहली फिल्म अक्षय कुमार के साथ फिल्म अंदाज से किया था। वहीं इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। साथ ही अभिनेत्री को इस फिल्म के लिए बेस्ट न्यूकमर का अवॉर्ड भी अभिनेत्री लारा दत्ता को मिला था।

अक्षय कुमार ने बचाई थीं जान

इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा ऐसा है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगी। बता दें कि अभिनेत्री लारा दत्ता के साथ इस फिल्म में एक ऐसा घटना हुआ था जिसे देख सभी हैरान रह गए थे। इस फिल्म का एक गाना समंदर के पास शूट हुआ था। इसी दौरान अभिनेत्री समंदर की लहरों में फंस गई थीं। ऐसे में फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार अपनी जान पर खेलकर लारा की जान बचाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:इस वजह से लारा दत्ता फिदा हो गई थीं महेश भूपति पर, आप भी जानें

कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी हैं काम

इस फिल्म को हिट साबित होने के बाद अभिनेत्री ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं अभिनेत्री ने कई हिट फिल्मों के लिए काम भी किया था। इस फिल्म के बाद अभिनेत्री ने जिस भी फिल्म में काम किया वह फिल्म हिट साबित हुई थीं। उस दौर में दर्शक लारा दत्ता के अभिनय को काफी ज्यादा पसंद करने लगे थे।

इसे जरूर पढ़ें: सॉरी कहने से आप छोटे नहीं हो जाएंगे, लारा दत्ता ने बताए सक्सेसफुल रिलेशनशिप के राज़

प्रोड्यूसर भी रह चुकी है अभिनेत्री

आपको बता दें कि अभिनेत्री भले अब फिल्मों से दूर है लेकिन वह अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लारा दत्ता अभिनेत्री होने के साथ ही एक बेहतर प्रोड्यूसर भी हैं। प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'चलो दिल्ली' को काफी सराहना मिली थीं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।