अक्षय कुमार पर क्यों लग रहे हैं दहेज प्रथा को बढ़ावा देने के आरोप?

अक्षय कुमार की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है। जानिए क्यों। 

 
akshay kumar recent advertisement goes viral

समय के साथ विज्ञापन लिखने, दिखाने और बनाने का तरीका बहुत बदल गया है। आजकल विज्ञापन बहुत क्रिएटीविटी के साथ बनाए जाते हैं। हालांकि बहुत बार विज्ञापन विवादों से घिर जाते हैं।

हाल ही में सड़क सुरक्षा पर बना विज्ञापन विवादों से घिर गया है। इस विज्ञापन में नजर आ रहे अक्षय कुमार पर दहेज प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जा रहा है। आइए जानते हैं इस विज्ञापन में ऐसा क्या है।

किसने बनाया है विज्ञापन

भारत सरकार समय-समय पर सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विज्ञापन बनाती रहती है। ऐसे में हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर पर सड़क सुरक्षा से जुड़ा एक विज्ञापन शेयर किया है। देखते ही देखते यह विज्ञापन पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोग इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। (अब पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट लगाना होगा जरुरी)

क्यों हो रही है विज्ञापन की आलोचना

  • कार सेफ्टी के लिए एयरबैग का होना बहुत जरूरी होता है। इस विज्ञापन में कुछ यही दिखाने की कोशिश की गई है। विज्ञापन में अक्षय कुमार ट्रैफिक पुलिस के रोल में नजर आ रहे हैं।
  • विज्ञापन में विदाई का सीन फिल्माया गया है। दुल्हन समेत पूरा परिवार रोता नजर आ रहा है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस का रोल निभा रहे अक्षय कुमार लड़की के पिता से कहते हैं कि इस गाड़ी में 6 एयरबैग नहीं है, ऐसे में बेटी रोएगी नहीं तो क्या हंसेगी। इसके आगे विज्ञापन में बेटी को 6 एयरबैग वाली गाड़ी में मुस्कुराते हुए दिखाया गया है।
  • अब इस विज्ञापन को देखकर लोगों का कहना है कि इस विज्ञापन में साफ-साफ लड़की के पिता को दहेज देते हुए दिखाया गया है। यही कारण है कि अक्षय कुमार पर दहेज प्रथा को बढ़ावा देने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कही ये बात

प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर विज्ञापन को रिशेयर करते हुए लिखा, "यह एक समस्याग्रस्त विज्ञापन है। ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है? क्या सरकार इस विज्ञापन के माध्यम से कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा दे रही है या दहेज और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च किया जा रहा है?

विज्ञापन में गाड़ी का एंगल दिखाना ही कारण है कि लोग इस ऐड की आलोचना कर रहे हैं। आपका इस विज्ञापन के बारे में क्या कहना है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Nitin Gadkari/Twitter(Image Grab)


Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP