Mahesh Bhupathi Birthday: बॉलीवुड और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का रिश्ता चोली और दामन जैसा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेट खिलाड़ी के प्यार और शादी के किस्सों के बारे में लगभग हर कोई जानता है। एक समय बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता और टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के प्यार के किस्से की चर्चा हर तरफ थी और आज दोनों हमसफ़र हैं। लेकिन लारा दत्ता किस वजह से महेश भूपति प्यार से कर बैठी थीं इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता और महेश भूपति की पहली मुलाकात बेहद खास थी। ये दोनों ही बेंगलुरु से हैं। कहा जाता है कि महेश भूपति ने पहली बार लारा दत्ता को साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनाने के बाद देखा था। हालांकि, मिस यूनिवर्स से पहले महेश भूपति एक विश्व प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी बन चुके थें। लारा दत्ता को पहली बार देखने के बाद उन्हें लाइक करने लगे थे।
इसे भी पढ़ें:Birthday Special: कभी जागरण में गाती थीं गाने, आज हैं मशहूर सिंगर, देखें नेहा कक्कड़ की अनदेखी तस्वीरें
View this post on Instagram
मिस यूनिवर्स बनाने और विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी होने के बाद दोनों की मुलाकात एंटरटेन्मेंट और स्पोर्ट्स और बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई। इस मीटिंग के बाद दोनों की मुलाकात बढ़ने लगी और दोनों एक साथ कई बार दिखाई भी देने लगे। हालांकि, आपको बता दें कि दोनों की शादी से पहले महेश भूपति की शादी हो चुकी थी लेकिन किसी कारण के चलते दोनों अलग हो गए थें।
View this post on Instagram
कहा जाता है कि महेश भूपति ने लारा दत्ता को रोमेंटिक अंदाज में प्रपोज किया था जिसके बाद लारा दत्ता फिदा हो गई। एक दिन महेश भूपति और लारा दत्ता कैंडल डिनर के लिए गए थे जहां महेश भूपति ने अंगूठी पहनाकर लारा दत्ता को प्रपोज किया था। कहा जाता है कि महेश भूपति उस समय यूएस ओपन खेलने के लिए न्यूयॉर्क गए हुए थे। इस खबर के बाद दोनों के प्यार जगजाहिर हो गए।
इसे भी पढ़ें:IIFA 2022 : आईफा में इन सितारों ने बिखेरा अपना जलवा, जानें किसको मिला कौन-सा खिताब?
टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति शांत और हंसमुख स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं। कहा जाता है कि इस वजह से भी लारा दत्ता उनसे प्यार कर बैठी थीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों की एक खूबसूरत बेटी भी है जिसका नाम सायरा भूपति है। कल यानि 7 जून को महेश भूपति का जन्मदिन है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@isnta)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।