जब घर के लिए बेसिक फर्नीचर की बात होती है तो उसमें बेड का नाम अवश्य लिया जाता है। भले ही घर में आप डाइनिंग टेबल या सोफा आदि इस्तेमाल करें या ना करें, लेकिन बेड को कमरे में जरूर रखा जाता है। एक बेहतर नींद के लिए अच्छी क्वालिटी के बेड और गद्दों का होना आवश्यक है। हालांकि, बेड सिर्फ आराम करने के लिए एक फर्नीचर के रूप में ही काम नहीं करता है, बल्कि यह आपके पूरे जीवन पर अपना असर डाल सकता है।
आमतौर पर, यह देखने में आता है कि लोग अपने घर में बेड रखते व उसे इस्तेमाल करते समय उससे जुड़ी कुछ छोटी-छोटी वास्तु मिसटेक्स कर बैठते हैं, जिसका उन्हें पता भी नहीं चलता। लेकिन इससे उनके जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं। हो सकता है कि आप भी कुछ ऐसी ही मिसटेक्स कर रही हों। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बेड से जुड़ी कुछ वास्तु मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए-
गलत दिशा में सिराहना होना
कुछ लोग सोते समय अपनी दिशा पर ध्यान नहीं देते हैं। वह गलती से अपना सिराहना उत्तर दिशा में रखते हैं। लेकिन ऐसा करने से उन्हें रातभर बुरे सपने आते हैं और उन्हें अपने शरीर में शक्ति के कम होने का भी अहसास होता है। सोते समय सिराहने के लिए सबसे अच्छी दिशा दक्षिण दिशा मानी गई है। हालांकि, आप पूर्व या पश्चिम दिशा में भी अपना सिर रखकर सो सकती हैं। लेकिन उत्तर दिशा में सिर रखकर सोने से बचें।
सोते समय बेड से आवाज होना
कई बार ऐसा होता है कि जब आप बेड पर लेटते हैं तो उससे चूं-चूं की आवाज आती है। कभी-कभी बेड के कुंडे या कब्जे आदि ढीले होते हैं, जिससे लेटते समय उससे आवाज आती है। लेकिन ऐसे बेड का इस्तेमाल करने से नींद पर विपरीत प्रभाव तो पड़ता है ही, साथ ही साथ इससे घर में टेंशन व नेगेटिविटी का माहौल बनाते हैं। इतना ही नहीं, इसे पति-पत्नी के बीच झगड़े भी हो सकते हैं।(चैन से सोने के लिए अपनाएं वास्तु एक्सपर्ट के ये टिप्स)
इसे जरूर पढ़ें:बेडरूम में यह राउंड बेड डिजाइन देंगे उसे स्टाइलिश मेकओवर
बेड का कलर सही ना होना
कुछ लोग मार्केट से बेड खरीदते समय एक स्टाइलिश बेड लेने के चक्कर में ब्लैक कलर के बेड को खरीद लेते हैं। लेकिन घर में जहां तक संभव हो, ब्लैक कलर का बेड इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसे शनि का रंग माना जाता है और ऐसे बेड पर सोने से कई बार आपके बनते-बनते काम भी बिगड़ जाते हैं। बेड के लिए सबसे अच्छा कलर टीक (Teak) कलर माना जाता है।
बेड बॉक्स में मेटल या धन रखना
कुछ लोग अपने बेड बॉक्समें अतिरिक्त सामान रखते हैं। लेकिन बेड के अंदर कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए। मसलन, मेटल की चीजें, जैसे शोपीस, बर्तन आदि को नहीं रखना चाहिए। यह नींद में बाधा डालते हैं और हमें परेशान करते हैं। वहीं, कुछ लोग बेड के अंदर धन भी रखते हैं। लेकिन पैसों को भी वहां रखना अच्छा नहीं माना जाता है। इसे व्यक्ति को बुरे सपने आते हैं और मन में एक अजीब सी बैचेनी होती है। इसके अलावा, धार्मिक पुस्तकों को भी कभी बेड बॉक्स में नहीं रखना चाहिए। कभी भी धार्मिक बुक्स के उपर नहीं सोना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:बिस्तर के आस-पास भूलकर भी ये 5 चीजें न रखें, होगा नुकसान
बेड और मिरर
कई बार बेड के सिराहने या फिर ठीक सामने मिरर लगे होते हैं। लेकिन ऐसा भी नहीं होना चाहिए। वास्तु के अनुसार, सोते समय व्यक्ति को अपना अक्स शीशे में दिखाई नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति के दांपत्य जीवन में समस्या पैदा हो सकती है। यह पति-पत्नी के बीच टेंशन क्रिएट कर सकता है। अगर आपके बेडरूम में बेड इस तरह रखा हुआ है तो उस मिरर को या तो कवर कर दें या फिर उसे वहां से हटा दें।(बेडरूम में यह राउंड बेड डिजाइन देंगे उसे स्टाइलिश मेकओवर)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों