बेड के बिना बेडरूम की कल्पना भी नहीं की जा सकती। बेड की अहमियत ही इसी बात से समझी जा सकती है कि इस कमरे को ही बेडरूम कहा जाता है। वैसे तो बेडरूम में रेक्टेंगुलर बेड का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर आप अपने बेडरूम को एक यूनिक और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप रेक्टेंगुलर बेड की जगह राउंड बेड का यूज कर सकती हैं। राउंड बेड के इस्तेमाल से आपको एक नहीं बल्कि कई लाभ होते हैं। सबसे पहले तो यह अधिक आरामदायक है और यह आपके बेडरूम को एक माडर्न व स्टाइलिश लुक देते हैं। इसके अलावा, यह आपके कमरे में स्पेस को भी बचाते हैं। हालांकि राउंड बेड को कमरे के बीच में रखने के लिए आपको अधिक स्पेस की आवश्यकता होती है। हालांकि, इस तरह के राउंड बेड सिंपल बेड डिजाइन की तुलना में थोड़े अधिक महंगे होते हैं, लेकिन रूम का मेकओवर करने के लिए आप थोड़ा अधिक तो खर्च कर ही सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ राउंड बेड डिजाइन के बारे में बता रहे हैं-
व्हाइट एंड ब्लैक राउंड बेड डिजाइन

इस तरह के बेड डिजाइन को आपने शायद होटल या फिल्मस में जरूर देखा होगा। यह आपके बेडरूम को एक क्लासी और एलीगेंट लुक देता है। ऐसे में अगर आपका बेडरूम बिग और स्पेशियस है और आप उसे एक क्लासी लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस तरह से व्हाइट एंड ब्लैक राउंड बेड को डिजाइन कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सही समय पर बेडशीट को धोना क्यों होता है जरूरी,जानें
सोफा स्टाइल राउंड बेड डिजाइन

हो सकता है कि इस राउंड बेड डिजाइन को देखकर आपको सबसे पहले शायद सोफे की याद आ जाए। इस तरह के राउंड बेड डिजाइन को बच्चों के कमरे से लेकर बैचलर्स के रूम में डिजाइन किया जा सकता है। यह डिजाइन यूनिक होने के साथ-साथ बेहद ब्यूटीफुल लुक देता है। ऐसे में आप अपने रूम में इस राउंड बेड डिजाइन को यूज सकती हैं।
रेड रोमांटिक राउंड बेड डिजाइन

जब कपल के बेडरूम की बात हो तो उसमें बेड डिजाइन का अपना एक अलग ही महत्व होता है। बेड आपके कमरे के लुक को पूरी तरह से बदल देता है। इसलिए अगर आप अपने कमरे में राउंड बेड रखने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसे में आप रेड कलर के राउंड बेड को रख सकती हैं। यह आपके कमरे को एक रोमांटिक लुक देता है। कपल्स के बेडरूम के लिए यह एक बेहद परफेक्ट राउंड बेड डिजाइन है।
इसे जरूर पढ़ें: Diy: पुरानी बेड शीट्स का इन 5 तरीकों से करें बढ़िया इस्तेमाल
वेलवेट स्टाइल राउंड बेड

यह एक ऐसा बेड डिजाइन है, जिसे आप किसी भी कमरे के लिए चुन सकती हैं। यह राउंड बेड बेहद ही स्टाइलिश लुक देता है और इसके लिए आपको बहुत अधिक स्पेस की जरूरत नहीं है। ऐसे में स्मॉल होम या स्मॉल बेडरूम के लिए आप इस वेलवेट स्टाइल लुक राउंड बेड डिजाइन को सलेक्ट कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: topdreamer.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों