herzindagi
how to make use of old bedsheets diy main

Diy: पुरानी बेड शीट्स का इन 5 तरीकों से करें बढ़िया इस्तेमाल

पुरानी बेकार हो चुकी बेडशीट्स को इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल। इससे घर की सुंदरता बढ़ने के साथ पुरानी बेडशीट का भी अच्छी यूज किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2020-03-27, 19:27 IST

अक्सर घर में बेड शीट्स पुरानी हो जाने के बाद कबर्ड में सालों तक पड़ी रह जाती हैं। कहीं से कट-फट जाने या दाग पड़ जाने पर बेडशीट को बिछाने के काम में नहीं लिया जा सकता, लेकिन सुंदर और महंगी बेड शीट्स को हटाने का भी मन नहीं करता। ऐसे में सवाल ये उठता है कि इन बेड शीट्स का क्या किया जाए। अगर आप भी अपनी पुरानी बेड शीट्स को नए तरीके से इस्तेमाल करना चाहती है तो कुछ आसान तरीकों से उनका बेहतर इस्तेमाल कर सकती हैं-

बच्चे के लिए बनाइए कलरफुल हैंगिंग

make use of old bedsheets make hangings

अगर घर में नन्हा मेहमान आने वाला है तो आप उसके लिए हैंगिंग बना सकती हैं, जिसमें बेड शीट के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह की हैंगिंग न सिर्फ आपके लाडले का दिल बहलाएंगी, बल्कि घर क की खूबसूरती में भी इजाफा करेंगी। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। प्लास्टिक के या मेटल के राउंड फ्रेम में आप ऊपर की तरफ बीड्स लगा सकती हैं और नीचे बेडशीट के फैब्रिक को अपने मनचाहे आकार में काटकर लंबी स्ट्राइट्स वाले फैब्रिक में सिल सकती हैं। यहां पर जो हैंगिंग आप देख रहे हैं उसमें फैब्रिक के टुकड़ों को गोल काटकर लगाया गया है, लेकिन आप चाहे तो चौकोर, तिकोने और गोलाकार, कई तरह के पेटर्न्स इसमें इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: DIY: घर में बचे हुए साबुन के टुकड़ों से इस तरह आसानी से हैंडवॉश बनाएं

बेड शीट से बनाएं पजामा

how to make use of old bedsheets make pajamas

अगर बेड शीट बहुत ज्यादा डैमेज्ड नहीं है, तो आप उससे अपने लिए पजामा भी सिल सकती हैं। बेडशीट से बनाए पजामे आप आसानी से पहन सकती हैं और इससे आपकी पुरानी बेड शीट्स का अच्छा इस्तेमाल भी हो जाएगा। पजामा बनाना भी मुश्किल नहीं है और इस तरीके से आप परिवार के किसी भी सदस्य के लिए पजामा सिल सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: DIY: अपनी सुरक्षा के लिए घर पर बना यह Pepper Spray जरूर करें इस्तेमाल

बेडशीट से बनाएं खूबसूरत पर्दे

how to make use of old bedsheets make curtains 

अगर बेड शीट बीच से फट गई है या फिर उसमें हल्का सा ही डैमेज हुआ है, तो आप उस से घर के लिए सुंदर पर्दे भी तैयार कर सकती हैं। अक्सर पर्दों के लिए महिलाएं महंगे फैब्रिक्स बाजार में चुनने जाती हैं, जिसमें उनके पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं। महंगी बेड शीट्स से आप आसानी से पर्दे तैयार कर न सिर्फ पैसों की बचत कर सकती हैं बल्कि पुरानी बेड शीट्स का अच्छा यूज भी कर सकती हैं।

 

बनाएं हेडबैंड्स

how to make use of old bedsheets make headbands

अगर आपको सिर पर कलरफुल हेडबैंड्स लगाना अच्छा लगता है तो आप पुरानी बेड शीट से अपने लिए आकर्षक हेडबैंड्स भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको हेडबैंड के आकार का फैब्रिक काटने की जरूरत होगी जिसे आप फैब्रिक की एक और लेयर पर सिल कर अपने लिए हेडबैंड तैयार कर सकती है।

 

फैब्रिक हैंगर से कपड़ों को रखें खयाल

how to make use of old bedsheets wrap metal hangers

बहुत से महंगे कपड़ों जैसे कि सिल्क और मलमल के कपड़ों में मेटल हैंगर से दाग लग जाते हैं, जिसकी वजह से कपड़ों की खूबसूरती कम हो जाती है। अगर आप अपने कपड़ों को सुरक्षित रखना चाहती हैं तो मेटल हैंगर को पुरानी बेडशीट के फैब्रिक से कवर कर सकती हैं। इससे आपके हैंगस की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।