herzindagi
silk saree for this wedding season like bollywood actress main

वेडिंग सीजन में सिल्क साड़ी पहनकर रॉयल ट्रेडिशनल लुक में लगाएं ठुमके

अगर आप ये सोच रही हैं कि इस वेडिंग सीज़न में कौन सा फैशन ट्रेंड करने वाला है तो हम आपको लेटेस्ट फैशन की सिल्क साड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो इस साल ट्रेंड कर रही हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-22, 18:27 IST

अगर आप ये सोच रही हैं कि इस वेडिंग सीज़न में कौन सा फैशन ट्रेंड करने वाला है तो हम आपको लेटेस्ट फैशन की सिल्क साड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो इस साल ट्रेंड कर रही हैं। दीपिका पादुकोण की साउथ इंडियन वेडिंग साड़ी हो या फिर उनकी वेडिंग रिसेप्शन वाली साड़ी है उन्होंने बेहद खूबसूरत सिल्क की साड़ियां पहनीं। इसके अलावा फैशन शो से लेकर कई खास इवेंट पर भी कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित जैसी बॉलीवुड की कई बड़ी हीरोइन्स ने ऐसी सिल्क की साड़ी पहनी हैं जो इस साल वेडिंग सीज़न में ट्रेड कर रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस की सिल्क साड़ी में ऐसी क्या खास बाचत है कि उनके इस रॉयल ट्रेडिशनल लुक पर एक बार जब किसी की नज़र जाती है तो फिर हटती ही नहीं। 

deepika padukone wedding reception saree

दीपिका पादुकोण ने बेंगलुरु में हुई वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में ये गोल्डन साड़ी पहनी। प्योर ज़री वाली गोल्डन सिल्क साड़ी अंगड़ी गलेरिया स्टोर बेंगलुरु से ही उन्होंने अपनी शादी से पहली खरीदी थी जिसे उनकी मम्मी उजाला पादुकोण ने उनके लिए खरीदा था। इस साड़ी को वेडिंग रिसेप्शन पर फैशन डिज़ाइन सब्यासाची मुखर्जी ने स्टाइल किया जिसके लिए दीपिका का खूब मज़ाक भी बना क्योंकि दीपिका पादुकोण का ये लुक हर तरह से किसी ना किसी हीरोइन का कॉपी किया हुआ लुक ही था। 

deepika padukone south indian wedding saree

इटली के लेक कोमों में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दो अलग अलग रीति-रिवाज़ से शादी की थी। दीपिका पादुकोण ने अपनी सिंधी वेडिंग पर तो 1.5 करोड़ का डिज़ाइनर लहंगा पहना था जिसके ब्राइडल दुपट्टे का डिज़ाइन काफी वायरल हुआ लेकिन उन्होने अपनी साउथ इंडियन वेडिंग पर अपनी मम्मी की दी हुई प्योर गोल्ड ज़री कांजीवरम ब्रोकेट सिल्क साड़ी पहनी थी। ये साड़ी दीपिका ने बेंगलुरु से अंगड़ी गलेरिया से खरीदी थी जिसे फैशन डिज़ाइनर राधारमन ने डिज़ाइन किया था। दीपिका का साउथ इंडियन वेडिंग साड़ी रेड और गोल्डन कलर की थी जिसके साथ सब्यासाची मुखर्जी ने अलग से दुपट्टा डिज़ाइन किया था। 

madhuri dixit yellow silk saree 

माधुरी दीक्षित की ये साड़ी भी इस साल वेडिंग सीज़न में ट्रेंड करने वाली है। माधुरी दीक्षित ने Raw Mango लेबल की यैलो साड़ी पहनी है ये लहरिया वाराणसी सिल्क ब्रोकेट साड़ी है जिसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी पहनी है। माधुरी के इस लुक को अमी पटेल ने स्टाइल किया है। लेकिन इस लुक में एक बात जिसे आपको जरुर नोटिस करना चाहिए वो ये है कि उन्होने यैलो साड़ी के साथ कन्ट्रास्ट बोटल ग्रीन कलर का ब्लाउज़ पहना है। 

karishma tanna pink silk saree

बिग बॉस से ज्यादा लाइम लाइट में आयी करिश्मा तन्ना ने फैशन डिज़ाइनर शैलेश सिंघानिया की डिज़ाइनर सिल्क साड़ी पहनी है। इस साड़ी का सिल्वर बॉर्डर है और पूरी साड़ी में बीच- बीच में ताजमहल बना हुआ है। इस तरह की साड़ियां यंग और वेरी मच इन लव गर्ल्स को इस वेडिंग सीज़न में जरुर पसंद आएंगी। 

bollywood atress dia mirza golden silk saree

अगर आप मैरिड वुमेन हैं और इस वेडिंग सीज़न में किसी शादी में जाने वाली है तो दीया मिर्जा की तरह गोल्डन साड़ी को रस्ट रेड कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज़ को पहनने के बारे में भी सोच सकती हैं। खासकर विंटर्स वेडिंग के लिए तो फुल स्लीव्स ब्लाउज़ सबसे बेस्ट होते हैं। दीया मिर्जा ने इस साड़ी के साथ लेयर्ड झुमके पहने हैं लो बन हेयरस्टाइल बनाकर उसे ट्रेडिशनल लुक देने के लिए उस पर गजरा लगाकर इस लुक को कम्पलीट किया है। 

kareena kapoor green saree wedding season

बॉलीवुड की सबसे हॉट और ग्लैमरस बेब करीना कपूर खान इस ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये रॉयल ट्रेडिशनल साड़ी लुक इस वेडिंग सीज़न के लिए परफेक्ट है। करीना ने ये साड़ी इस साल एक दीवाली पार्टी में पहनी थी जो रॉ मैंगो लेबल की है और इस साड़ी में करीना कपूर खान को स्टाइल किया है स्टाइलिस्ट मोहित राय ने। 

fatima sana sheikh silk saree bollywood actress

फिल्म दंगल से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने जब मर्जेंटा पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी तो उनका ये लुक काफी वायरल हुआ। उन्होंने इस साड़ी के साथ शोल्डर साइड ओपन हेयर स्टाइल रखा, कानों में झुमके पहने और इस साड़ी को उन्होने सिल्वर कलर के विदाउट स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ टीम किया। किसी भी यंग और अन मैरिड लड़की के लिए फातिमा सना शेख के या साड़ी लुक इस साल वेडिंग सीज़न के लिए परफेक्ट होगा। 

katrina kaif masaba silk saree

कैटरीना कैफ ने इस साल दुर्गा पूजा के पंडाल में हाउस ऑफ मसाबा की डिज़ाइनर सिल्क साड़ी पहनी थी। इस साड़ी पर ओवरऑल सिल्वर सेल्फ थ्रेड वर्क था जिसे कैटरीना कैफ ने व्हाइट कलर के चीक नेक ब्लाउज़ के साथ पहनी थी। 

freida pinto maroon saree wedding season bollywood actress 

फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो इस साल लव सोनियो के प्रीमियर पर फैशन डिज़ाइनर राहुल मिश्रा की डिज़ाइनर साड़ी में ऩजर आयी थी। इस हैंड एम्ब्रॉयडरी बिड्री साड़ी के साथ फ्रीडा ने एस्मेट्रिक ब्लाउज़ पहना था। 

साल 2018 के वेडिंग सीज़न के लिए फैशन ट्रेंड की बात करें तो सिल्क की साड़ी के साथ मैचिंग या कन्ट्रास्ट ब्लाउज़, फुल स्लीव्स ब्लाउज़, कानों में झुमके और बालों में गजरे वाला हेयर स्टाइल काफी छाया हुआ है। तो आप भी इस साल अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह वेडिंग नाइट में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आप ट्रेडिशनल लुक में भी दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित जैसी हीरोइन्स की तरह ग्लैमरस दिख सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।