बेडरूम घर का सबसे अहम हिस्सा है। आपने बेडरूम को किस तरह से अरेंज किया है और उसमें आप कितना आराम महसूस करती हैं, यह अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। बेडरूम में आप पूरी तरह से कंफर्टेबल रहती हैं, पति के साथ जिंदगी से जुड़े निजी अनुभव शेयर करती हैं। पति के साथ आपके अच्छी अंडरस्टैंडिंग काफी हद तक बेडरूम के वास्तु पर भी निर्भर करती है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी मैरिटल लाइफ हमेशा खुशियों से भरी रहे तो आपको अपने बेडरूम को वास्तु के अनुसार व्यवस्थित करना चाहिए।
वास्तु एक्सपर्ट नरेश सिंगल आज आपको बेडरूम के वास्तु से जुड़े कुछ विशेष टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आपका शादीशुदा जीवन रोमांस से भरपूर रहेगा और पति के साथ किसी भी तरह की टेंशन से भी आप कोसों दूर रहेंगी-
- आपके बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए। सुबह सूरज की किरणें बेडरूम में आने से हेल्थ अच्छी रहती है। ध्यान दें कि कभी भी फ्रंट गेट की तरफ पैर करके न सोएं। आपके बेड के सामने शीशा नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से आप परेशान और बेचैन रह सकती हैं।

- अपनी मैरिटल लाइफ को खुशगवार बनाने के प्रतीक के रूप में बेडरूम में दो खूबसूरत डेकोरेटिव गमले रखें। इनसे आपकी मैरिटल लाइफ में खुशियां आएंगी और अगर आपकी फाइनेंशियल कंडिशन ठीक नहीं है और इसी वजह से दांपत्य जीवन सुखमय नहीं है तो सुंदर से बाउल में क्रिस्टल को चावल के दानों के साथ रख लें।
- पति के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने के लिए बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम में कांच या सिरेमिक पॉट में छोटे-छोटे स्टोन्स या क्रिस्टल्स के साथ लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं। इससे पॉजिटिव एनर्जी फैलेगी और आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा।
- बेडरूम में बिस्तर सदैव दक्षिण दिशा में रखें और सोते समय सिर उत्तर दिशा की तरफ रखें। अगर ऐसा संभव नहीं हो तो पश्चिम दिशा में बेड रख लें। इस दिशा में सोते समय मुख पूर्व की तरफ और सिरहाना पश्चिम की तरफ रखें।

- वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व और दक्षिण की तरफ मुख करके सोना शुभ फल देता है। उत्तर की तरफ मुख करके न सोएं। उत्तर की तरफ मुख करके सोने से नींद आने में परेशानी होती है और नींद आने पर बुरे सपने आ सकते हैं। घर का मेन बेडरूम हमेशा पश्चिम-दक्षिण कोण में बनाएं। मेन बेडरूम उसे कहा जाता है, जिसमें गृहस्वामी सोता है।
- बेडरूम को अच्छी तरह से सजाकर रखें। बेडरूम में किसी तरह का कबाड़ इकट्ठा ना होने दें। बेडरूम में रखे सामान में किसी तरह की धूल-मिट्टी नहीं होनी चाहिए। बेडरूम में टेबल को भी व्यवस्थित करके रखें। प्यार बढ़ाने के लिए सिरेमिक की विंड चाइम्स का इस्तेमाल करें।
- लव बर्ड्स जैसे कि मैंडरेन डक जैसे पक्षी प्यार के प्रतीक हैं, इनका जोड़ा अपने बेडरूम में रखें। इनसे आपकी मैरिटल लाइफ खुशहाल रहेगी। बेडरूम में पानी की तस्वीर वाली पेंटिंग्स न लगाएं, इसकी जगह रोमांटिक कलाकृतियां रखें। ये तस्वीरें आपकी लाइफ को रोमांस से भर देगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों