herzindagi
Mustard greens recipe

Cooking Tips: सर्दियों में हरा साग बनाते समय ध्यान रखें ये सीक्रेट टिप्स, रंग और स्वाद दोनों रहेंगे बरकरार

Cooking Tips for green leafy vegetables in winter: सर्दियों में हरा साग खाना यदि आपको भी पसंद है तो आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप कुकिंग के वक्त फॉलो करके सब्जी को टेस्टी बनाने के साथ उसका रंग भी बरकरार रख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-10, 12:28 IST

सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ बाजार में कई तरह की सब्जियां भी आने लग जाती है। जिसमें सबसे ज्यादा हरी सब्जियों की भरमार देखने को मिलती हैं। हरा-हरा सरसों का साग, मेथी, बथुआ और पालक देखकर ही मन ललचा जाता है। ऐसे में लोग ठंड के दिनों में हरी सब्जियों का साग और इनके पराठे खाना खूब पसंद करते हैं। हालांकि इनको साफ करने में सबसे ज्यादा मेहनत और समय चला जाता है। परंतु खाने में उतनी ही ज्यादा स्वादिष्ट लगती है। हरी सब्जियां खाना सेहत के लिए वैसे भी बहुत फायदेमंद होता है। इनमें कई प्रकार के पोषक-तत्व पाए जाते हैं। अगर आपके घर में भी सर्दियों के दिनों में खूब साग बनत है, लेकिन बनने के बाद उसका टेस्ट और रंग दोनों बिगड़ जाते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ सीक्रेट टिप्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें आपको ठंड के दिनों में हरी सब्जियां बनाते समय फॉलो करना होगा। यह टिप्स आपकी सब्जी के रंग को एकदम रिच कलर देने के साथ उसके स्वाद को भी दोगुना कर देंगे। आइए फिर जान लेते हैं क्या है वो छोटे-छोटे कुकिंग सीक्रेट्स।

अच्छी तरह धोएं 

आपने देखा होगा अक्सर कोई भी हरा साग जब हम साफ करते हैं तो उसमें बहुत सारी मिट्टी और गंदगी होती है। ऐसे में आपको पूरी हरी सब्जी को साफ करने के बाद उसे किसी गहरे बर्तन में पानी भरकर करीब 4-5 बार अच्छी तरह पानी से धोना चाहिए। इसको आप तब तक धोएं जब तक कि आपको पानी साफ नजर न आने लगे। इससे सब्जी में किरकिराहट नहीं होती और सब्जी का टेस्ट अच्छा आता है।

ज्यादा न उबालें  

अधिकतर लोग सरसों का साग, मूली के पत्ते और मेथी आदि को बहुत ज्यादा मात्रा में उबालकर बनाते हैं। जबकि ऐसा करना गलत है। ज्यादा उबालने से सब्जी का रंग एकदम बदल जाता है। ऐसे में कोशिश करें इन सब्जियों को आप बिना उबालें या फिर बहुत कम देर के लिए उबालकर ही बनाएं। इससे सब्जी एकदम हरी नजर आती है।

Green leafy vegetables

नमक बाद में डालें

किसी भी हरी सब्जी को बनाते समय ध्यान रहे आपको नमक आखिरी में डालना है। ऐसा करने से साग का रंग और स्वाद दोनों बेहतरीन आएंगे। नमक सब्जी का रंग सोखने के साथ उसको जल्दी गला देता है।

ये भी पढ़ें: इस ट्रिक से दूर होगी हरे साग की कड़वाहट, इस्तेमाल करें यह देसी चीज

Winter vegetable recipes

ऊपर से लगाएं तड़का

अगर आपके घर में ठंड के दिनों में पालक पनीर, मेथी की ग्रेवी वाली सब्जी और सरसों का साग खूब खाना पसंद है, लेकिन उसमें बाजार जैसा टेस्ट नहीं आता है तो आप इस सीक्रेट टिप को जरूर आजमाएं। किसी भी साग को बना लेने के बाद उसमें ऊपर से सूखी लाल मिर्च, हींग और लहसुन का तड़का जरूर लगाएं। इससे स्वाद दोगुना बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें: Green Vegetables Storage Tips: हरा साग सर्दियों में भी नहीं पड़ेगा पीला, जानें स्टोरेज के स्मार्ट और आसान तरीके

,Cooking tips for saag

कम मसालों का प्रयोग

हरे साग को यदि आपको टेस्टी बनाने के साथ उसका हरा रंग बरकरार रखना है तो उसके लिए आपको हर किसी साग में कम मसालों का प्रयोग करना चाहिए। ज्यादा मसाले सब्जी का रंग और स्वाद दोनों बिगाड़ देते हैं।

धीमी आंच पर ढककर पकाएं

हमेशा किसी भी हरे साग को आपको एकदम धीमी आंच पर ढककर पकाना है। इससे साग की महक उसी में रहती है और वो अच्छी तरह से पकने की वजह से खाने में अच्छा लगता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।