बेड हर घर की एक बेसिक जरूरत है और किसी भी घर में बेड ना हो, ऐसा तो संभव नही हैं। दिनभर की थकान के बाद जब आप बिस्तर पर लेटती हैं तो इससे सारी थकान लगभग गायब ही हो जाती है। हालांकि एक सच यह भी है कि बेड आपके घर में काफी स्पेस लेता है और इसलिए जिन घरों में स्पेस कम होता है, वहां पर बेड रखने के बाद लगभग सारी जगह घिर जाती है और फिर वहां पर अन्य फर्नीचर रखने के लिए जगह ही नहीं बचती। ऐसे में महिलाओं को यह समझ ही नहीं आता कि वह छोटे से घर में अपनी सारी जरूरतों को किस तरह कंप्लीट करें और उन्हें स्पेस की भी प्रॉब्लम ना हो। इसके लिए आपको थोड़ा क्रिएटिव होना पड़ता है। हो सकता है कि आपके घर में बेडरूम के लिए अलग से स्पेस ही ना हो या फिर इतना स्पेस ना हो कि आप बेड रखने के बाद अपनी वर्क टेबल व अलमारी आदि को जगह दे सकें। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिएटिव बेड आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी जरूरत को भी पूरा करेंगे और फिर आपको स्पेस की भी प्रॉब्लम नहीं होगी-
शेल्फ बेड डिजाइन
अगर आपके कमरे में स्पेस कम है और आपको बेड डिजाइन करने के साथ-साथ अपने अन्य सामान को भी आर्गेनाइज करना है तो ऐसे में आप शेल्फ बेड डिजाइन को अपना सकती हैं। इसके लिए आप अपने रूम के फ्लोर पर अलमारी बनवा सकती हैं। जिनमें आप अपनी जरूरत का सामान रख सकती हैं और फिर इसके उपर आप अपने बेड को डिजाइन कर सकती हैं। इस तरह आपकी दोनों ही जरूरतें पूरी हो जाएंगी।
इसे भी पढ़ें:कम बजट में घर सजाना चाहती हैं तो ये 4 आइडियाज हैं सिर्फ आपके लिए
लोफ्ट बेड डिजाइन
लोफ्ट बेड डिजाइन स्मॉल स्पेस के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। अगर आपके घर में अलग से बेडरूम एरिया नहीं है, तब भी आप लोफ्ट बेड डिजाइन की मदद से अपनी प्राइवेसी को मेंटेन करते हुए एक बेहतरीन बेड एरिया डिजाइन कर सकती हैं। इस तरह के बेड डिजाइन में आप फ्लोर में अलमारी से लेकर वर्क एरिया डिजाइन कर सकती हैं।
हाई बेड डिजाइन
जिन महिलाओं को अपने घर में अक्सर स्पेस प्रॉब्लम रहती हैं, उन्हें अपने बेड को डिजाइन करते हुए हाई बेड को चुनना चाहिए। इस तरह के बेड डिजाइन की खासियत यह होती है कि आप नीचे के स्पेस में अपनी काफी सारी चीजों को आसानी से मैनेज कर सकती हैं। (बेडरूम आर्गेनाइज) इसके अलावा, अगर आपके पास अलग से बेडरूम नहीं है तो ऐसे में आप परदे की मदद से रूम को सेपरेट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना
बेड विद वर्क स्पेस डिजाइन
इन दिनों महिलाएं घर से काम कर रही हैं, जिसके कारण उन्हें अलग से वर्क एरिया की जरूरत महसूस होती है। लेकिन आपके घर में स्पेस कम है और आपको अपने बेडरूम को ही वर्क जोन बनाना है, तो ऐसे में आप इस तरह बेड को डिजाइन करें। इसके लिए आप बेड को सेंटर में रखें और उसके पीछे के हिस्से को वर्क टेबल में बदल दें। (छोटे घर में स्पेस को मैनेज करने के लिए आईडियाज) इस तरह आपके लिए कम जगह में ही बेहतर तरीके से काम करना और आराम कर पाना संभव हो पाएगा।
आपको इनमें से कौन सा बेड डिजाइन आईडिया अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@mykarmastream.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों