herzindagi
vastu tips bed MAIN

Vastu Tips: बिस्‍तर के आस-पास भूलकर भी ये 5 चीजें न रखें, होगा नुकसान

जिस बिस्‍तर पर आप सोते हैं उसके आस-पास कुछ खास चीजों को रखने से बचना चाहिए। आइए एक्‍सपर्ट से जानें कौन सी हैं ये चीजें। 
Editorial
Updated:- 2019-12-19, 10:25 IST

आज का लाइफस्‍टाइल और रहन-सहन ऐसा हो गया है कि अक्‍सर लोग खुद को नेगेटिविटी से घिरा हुआ महसूस करते हैं। ऐसे में वास्‍तु शास्‍त्र ही ऐसा है जो हमारे घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने और नेगेटिव एनर्जी को कम करने में हेल्‍प करता है। घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे इसके लिए एक पॉजिटीव माहौल में रहना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आपके घर की चीजें वास्तु के अनुसार नहीं हैं तो नेगेटिव एनर्जी बढ़ सकती है और आपको मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है। इसलिए आपको अपने घर में वास्‍तु के कुछ टिप्‍स को अपनाना चाहिए। आज हम आपको बेड यानी बिस्तर से जुड़ा वास्तु बताने जा रहे हैं। जिस बिस्‍तर पर आप सोते हैं उसके आस-पास कुछ खास चीजों को रखने से बचना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते तो सारी गलत एनर्जी आपके अंदर समावित हो जाएगी और आप सब कुछ उल्‍टा करने लगेंगे। इसका असर आपके घर की तरक्की और शांति पर भी पड़ेगा। इसलिए इन चीजों को अपने बिस्‍तर के आस-पास रखने की भूल न करें। और इस बारे में हमें विश्व प्रसिद्ध वास्‍तु सलाहकार श्री नरेश सिंघल जी बता रहे हैं। स्वर्ण पदक विजेता, श्री नरेश सिंघल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित वास्तु, फेंग शुई और पिरामिडोलॉजी सलाहकार हैं जिन्होंने 18 साल से अधिक समय वास्तु शास्त्र के लिए समर्पित किया है।

श्री नरेश सिंघल जी का कहना है कि ''यूं तो बेड वास्‍तु के हिसाब से नहीं है। इसलिए घरों में बेड रखने से बचना चाहिए। लेकिन अगर आपको इसे घर में रखना ही हैं तो इस पर दरी या कॉटन की चादर बिछानी चाहिए और यह जमीन से जुड़ा हुआ बिल्‍कुल भी नहीं होना चाहिए। इसके अलावा जिस बिस्‍तर पर आप सोते हैं, वास्‍तु के हिसाब से उसके आस-पास कुछ चीजें बिल्‍कुल भी नहीं होनी चाहिए।'' आइए जानें कौन सी है ये चीजें। 

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: बीमारियों को कोसों दूर भगाना हैं तो घर में वास्‍तु के अनुसार करें बदलाव

जूते चप्पल

vastu tips bed INSIDE

बेड के नीचे आपको भूलकर भी जूते चप्पल नहीं रखना चाहिए। कुछ लोग जगह की कमी या लापरवाही के चलते अपने बेड के नीचे जूते चप्‍पल स्‍टोर करके रखते हैं। अगर ऐसा नहीं भी करते है तो कुछ लोगों की घर की स्लीपर तो अक्‍सर बेड के नीचे पड़ी मिलती हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो अपनी इस आदत को सुधार लें क्‍योंकि वास्‍तु के अनुसार जूतों चप्पलों में बहुत नकारात्मक एनर्जी होती हैं। इन्हें बिस्तर के नीचे रखेंगे तो रात में सोने के दौरान ये नेगेटिव एनर्जी आपके अंदर समावित हो जाएगी।

पानी

सोते समय अपने सिरहाने के पास पानी भूलकर भी नही रखना चाहिए। कहा जाता है कि इससे चन्द्रमा प्रभावित होता है और मनोरोग जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। इसके अलावा पानी में मौजूद एलिमेंट आपको सोने नहीं देते हैं। इन 5 वास्तु टिप्स को अपनाएंगी तो घर में बनी रहेंगी खुशियां

 

 

बर्तन

vastu tips things under bed INSIDE

वास्‍तु के अनुसार, जिस बिस्‍तर पर आप सोते हैं उसमें बर्तन नहीं रखना चाहिए। हालांकि लोग ऐसी दलीलें देते हैं कि प्‍लास्टिक या कांच के बर्तन रखने से कुछ नहीं होता है। लेकिन किसी भी तरह के बर्तन रखने से बचना चाहिए। क्‍योंकि इससे भी नेगेटिव एनर्जी उत्‍पन्‍न होती है।

इसे जरूर पढ़ें: चैन से सोना चाहती हैं तो बेड रूम के लिए एक्सपर्ट के बताएं ये वास्तु टिप्स अपनाएं

पायदान

पायदान जिससे हम अपने पैर पोछते हैं। ज्‍यादातर लोग इसे अपने बेड के नजदीक रखना पसंद करते है ताकि बिस्तर पर चढ़ने से पहले अपने पैरों को इससे अच्‍ठी तरह साफ कर लें। इसे बिस्तर के पास कुछ दूरी पर रखने में कोई बुराई नहीं हैं। लेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि ये बेड के नीचे ना चले जाया। क्‍योंकि ये नेगेटिव एनर्जी छोड़ता हैं।

 

मोबाइल

vastu tips bed INSIDE

रात को सोते समय मोबाइल अपने पास नही रखना चाहिए। मोबाइल या किसी भी गेजेट्स को पास रखकर सोना काफी नुकसानदेह हो सकता है। मोबाइल या अलार्म क्‍लॉक को अपने पहुंच से दूर रखना चाहिए। इतनी दूर की आपका हाथ आसानी से उस तक नहीं पहुंच पाएं। इसके अलावा मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन से सिरदर्द और चक्कर की शिकायत हो सकती है। किचन के वास्तु दोष से घर में हो सकती है लड़ाई, ये 7 उपाय अपनाएं और घर में सुख-शांति पाएं

अगर आप भी नेगेटिव एनर्जी से बचना चाहती हैं तो अपने बिस्‍तर के आस-पास इन चीजों को रखने से बचें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।