herzindagi
adventures ways of celebrating valentine day Main

Valentine 2020: इस बार इन एडवेंचर्स तरीकों से मनाएं वैलेंटाइन डे

इस बार अगर आप वैलेंटाइन डे को यादगार बनाना चाहती हैं तो इस खास दिन को एडवेंचर्स तरीके से सेलिब्रेट करें।
Editorial
Updated:- 2020-02-14, 10:50 IST

जब वैलेंटाइन डे का खास मौका होता है तो हर कपल उसे बेहद ही रोमांटिक अंदाज में मनाना चाहता है। एक रोमांटिक डिनर डेट से लेकर लॉन्ग ड्राइव जैसे प्लॉन हम वैलेंटाइन डे के लिए बनाते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर बार आप वैलेंटाइन एक ही तरह से मनाएं। इस तरह आपका वैलेंटाइन डे खास होने के बावजूद भी उतना खास नहीं बन पाता है। अगर इस बार के वैलेंटाइन डे को आप यूनिक व यादगार बनाना चाहती हैं तो यह जरूरी है कि आप कुछ अलग तरीके से सोचें। 

जी हां, वैलेंटाइन डे प्यार का दिन है और आप अब तक उसे रोमांटिक तरीके से ही मनाती आ रही होंगी, लेकिन इस बार अगर आप कुछ यूनिक करना चाहती हैं तो यह जरूरी है कि आप कुछ हटकर सोचें। इस बार आप वैलेंटाइन को रोमांटिक जरिए से नहीं, बल्कि एडवेंचर्स तरीके से देखें। इस तरह आप वैलेंटाइन डे को यकीनन यादगार बना पाएंगी, क्योंकि इस बार का एक्सपीरियंस काफी खास होगा। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ क्यूट लेकिन एडवेंचर्स तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने वैलेंटाइन डे को यादगार बना सकती हैं-

इसे जरूर पढ़ें: जानिए किस-किस देश में कैसे मनाया जाता है वैलेंटाइन डे

देखें मूवी

adventures ways of celebrating valentine day inisde

मूवी देखने की बात सुनकर आपको लग रहा होगा कि आखिर इसमें क्या एडवेंचर्स है। लेकिन इस वैलेंटाइन डे पर आपको थिएटर में जाकर कोई रोमांटिक मूवी नहीं देखनी है, बल्कि आप इसे काफी थ्रिलिंग बना सकती हैं। जैसे आप अपने पार्टनर के साथ थ्री डी में कोई एक्शन मूवी या हॉरर मूवी देख सकती हैं। इस तरह मूवी देखने से आपको लगेगा कि वह सब रियल में हो रहा है। यह एक बेहद थ्रिलिंग एक्सपीरियंस हैं, जो आप दोनों को करीब लाने में भी काम आएगा क्योंकि जब आपको डर लगेगा तो आप अपने पार्टनर का हाथ जोर से पकड़ लेंगे और फिर इससे आपका आपसी प्यार भी बढ़ेगा।

 

फूड ऑन द एयर

adventures ways of celebrating valentine day inside

यह एक ऐसी फैंटेसी है, जिसके बारे में आपने शायद कभी ना कभी सोचा होगा लेकिन कभी ऐसा करने की हिम्मत ना हुई हो। जी हां, जमीन पर बैठकर या किसी रेस्त्रां में जाकर तो आपने अपने पार्टनर के साथ कई बार खाना खाया होगा, लेकिन क्या आपने जमीन से 150 फीट उपर जाकर डिनर करने के बारे में सोचा है। शायद नहीं। इस बार आप अपने पार्टनर के साथ कुछ ऐसा ही एडवेंचर्स डिनर डेट प्लॉन करें। इन दिनों स्काई रेस्टोरेंट का क्रेज काफी बढ़ गया है। आप ऐसी जगह पर पहले से ही बुकिंग कर लीजिए। यकीन मानिए, इस तरह आसमान में अपने पार्टनर के साथ खाना खाने का एडवेंचर कुछ अलग ही होगा।

इसे जरूर पढ़ें: इन छोटे-छोटे टिप्स की मदद से वैलेंटाइन डे को बनाएं यादगार

 

स्काई डाइविंग

adventures ways of celebrating valentine day inside

स्काई डाइविंग एक ऐसी एडवेंचर्स एक्टिविटी है, जिसे हर कोई करना तो चाहता है, लेकिन हिम्मत ही नहीं होती। लेकिन इस बार वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर स्काई डाइविंग करके देखिए। जरा सोचिए, जब आप आसमान में अपने पार्टनर का हाथ थामे हुए होंगे तो वह कैसी फीलिंग होगी। इस तरह आपके मन में डर, एक्साइटमेंट व खुशी एकसाथ होगी। अगर आप जमीन से हजारों फीट दूर अपने पार्टनर को किस करेंगी तो शर्त लगा लीजिए कि इस बार सिर्फ आपका वैलेंटाइन डे ही नहीं, बल्कि वह एक किस भी बेहद यादगार बन जाएगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।