प्यार, इश्क और मोहबब्त के दीवानों के लिए हर साल वेलेंटाइन डे का दिन सबसे खासहोता है। आप इस दिन को और भी खास और रोमांटिक बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ ऐसा फूड खाएं जिसे खाते ही आप दोनों खुश हो जाएं। खाना आपकी ज़िंदगी में सबसे ज्यादा खुशियां लेकर आता है और जब बात हो रोमांस की तो फिर खाना तो खास होना ही चाहिए। आप अगर अपनेValentine's Day को खास बनाने के लिए सोच रही हैं कि आप अपने दिन की शुरुआत कैसे करें और अपने पार्टनर को दिनभर ऐसा क्या खिलाएं कि उसका मूड रोमांटिक रहे तो आप इस फूड के बारे में जानिए
वैसे ये रूटीन तो आप अपने किसी भी दिन को रोमांटिक दिन बनाने के लिए फोलो कर सकती हैं। सारी खुशियां आप पर ही निर्भर करती हैं आप जैसे सोचती हैं वैसा ही होता है। इसलिए आप अगर अपने पार्टनर के साथ किसी एक दिन को रोमांटिक दिन की तरह बिताना चाहती हैं तो उसके लिए बस आपको थोड़ी सी तैयारी और मेहनत करने की जरूरत है। आपकी छोटी सी बात भी आपके पार्टनर का दिल जीत लेगी।
रोमांटिक कॉफी के साथ ये वाली cookies खिलाकर करें दिन की शुरूआत
सुबह के समय जब आपका पार्टनर सोकर उठे तो उसे गुड मॉर्निंग के साथ रेड वेलवेट कुकिज़ और कॉफी सर्व करें। दिन में सबसे पहले आंख खोलते ही जब आपको कुछ ऐसा रोमांटिक खाना देखने को मिल जाता है तो आपके चेहरे पर दिनभर स्माइन बनी रहती है। रेड वेलवेट कुकिज़ का दाम थोड़ा महंगा होता है और सबसे खास बात ये है कि ये दिखने में भी काफी खुबसूरत होती हैं और इनका स्वाद आपका प्यार बढ़ाने के लिए काफी हैं। ऐसे में जब आप रेड वेलवेट कुकिज़ के साथ गर्मागर्म कॉफी अपने पार्टनर को पिलाएंगी तो उनका दिन बन जाएगा। वेलेंटाइन्स डे या फिर किसी भी रोमांटिक दिन की शुरूआत भला इससे अच्छी और कैसे हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें:झट से घर पर सिर्फ इन दो चीज़ों से 1 मिनट में ऐसे बनता है चॉकलेट मूस
ऐसा खाना आपके Valentine's Day को बनाएगा रोमांटिक
रोमांस का मूड हो तो खाने के झंझट में ज्यादा ना पड़ें इस तरह का खाना ऑर्डर करें या खुद बनाएं जिसे बनाने में ज्यादा समय ना लगें और इसे खाना भी आसान है। आसान खाने से हमारा मतलब है कि आपके हाथ साफ सुथरे रहें। आप छुरी कांटे के इस्तेमाल से इसे आसानी से खा पाएं। ऐसा खाना आप दोनों के बीच में अट्रेक्शन लाएगा। खाना खाते समय आपको बात करने का भी पूरा मौका मिलेगा। आप धीरे-धीरे खाना खाते-खाते अपने दिल की बात एक दूसरे के साथ कर पाएंगी। इसलिए आप कुछ भी इसी तरह का आसान तरीके से खाया जाने वाला खाना भी अपनी रोमांटिक डेट के लिए प्लान करें।
इसे जरूर पढ़ें:एक रात में बनकर तैयार होती है Sangria
ऐसी ड्रिंक आपके Valentine's Day को बनाएगी रोमांटिक
किसी भी खाने का स्वाद उसके साथ अगर अच्छी ड्रिंक ना हो तो अधूरा रहता है। तो अगर आप अपनी रोमांटिक डेट पर अमेरिकन चोपसी या ऐसा कुछ ऑर्डर कर रही हैं तो आप अपने लिए और अपने पार्टनर के लिए इस तरह खूबसूरत दिखने वाली ड्रिंक ऑर्डर कर सकती हैं। ये कोई मॉकटेल या कॉकटेल नहीं है ये एक हेल्दी ड्रिंक है जिसे ना सिर्फ पीने से बल्कि इसे देखते ही आपका दिल खुश हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:नॉन वेजिटेरियन पाकिस्तानी बिरयानी की दशकों पुरानी exclusive रेसिपी
ऐसा डिनर आपके Valentine's Day को बनाएगा खास
अगर आप अपनी रोमांटिक डेट को और भी रोमांटिक बनाना चाहती हैं तो आप अपने और अपने पार्टनर के लिए बिरयानी भी बना सकती हैं या इसे ऑर्डर कर सकती हैं। इसका स्वाद आप दोनो को पसंद आएगा। ये ऐसा इंडियन पकवान है जो दिखने में जितना लजीज़ लगता है ये खाने में उतना ही स्वादिष्ट होता है। आप इसे अपने पार्टनर के साथ अपनी रोमांटिक डेट पर इन्जॉय करते हुए खाएं और अपने इन पलों को और भी खास बनाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों