संजय लीला भंसाली की हीरामंडी रिलीज हो चुकी है। हीरामंडी के रिलीज होने के बाद इसके कुछ सीन्स सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहे हैं, जो सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। वहीं हीरामंडी के रिलीज होने के कुछ दिनों के बाद अब अदिति राव हैदरी का एक डांस क्लिप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये क्लिप बिब्बो जान (अदिति राव हैदरी) की है, जिसमें बिब्बोजान 'सैयां हटो जाओ' गाने पर फरदीन खान के सामने मुजरा करती हुई दिखीं हैं। इस गाने में बिब्बो जान डांस के बीच में गजगामिनी वॉक किया है, जिसे देख फैंस और दर्शक बिब्बोजान की इस चाल के कायल हो गए हैं। बता दें कि अदिति राव हैदरी के पहले बॉलीवुड कीऔर भी अदाकाराएं हैं, जिन्होंने गजगामिनी वॉक किया है। अदिति राव हैदरी के गज गामिनी वॉक को देखने के बाद बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि यह गजगामिनी वॉक क्या है?
संजय लीला भंसाली के हीरामंडी में अदिति राव हैदरी ने तवायफ की भूमिका निभाई है, जिसमें वह हीरामंडी की मशहूर नर्तकी और गायिका होती है। हीरामंडी में 'सैयां हटो जाओ' गाने में बिब्बो जान फरदीन खान के सामने नृत्य करती हैं। नृत्य के बीच में बिब्बो जान गजगामिनी चाल चलती हैं, जानकारी के मुताबिक संस्कृत में गजगामिनी का मतलब है हाथी की चाल। अर्थात गज या हाथी के समान मंद मस्त होकर बलखाते और लहराते हुए चलना। बता दें कि कथक नृत्य में गजगामिनी चाल नृत्य का महत्वपूर्ण हिस्सा है। कथक नृत्य सीखने वालों को गजगामिनी चाल जरूर सिखाया जाता है। बता दें कि अदिति राव हैदरीमशहूर अभिनेत्री होने के साथ-साथ कथक डांसर भी हैं।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने वाली अदाकारा, संजय लीला भंसाली से है गहरा कनेक्शन
बिब्बो जान यानी अदिति राव हैदरी की गजगामिनी चाल देख फैंस उनकी इस नृत्य पर फिदा हो गए हैं। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बहुत से लोग इसे हंसिनी की चाल कह रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि इस नृत्य में बिब्बो जान ने गज गामिनी चाल चाली है। अदिति राव हैदरी के पहले बॉलीवुड में और भी कई अभिनेत्रियों ने अपने डांस और मुजरा के वक्त गजगामिनी चाल में चलती हुई नजर आ चुकी हैं। अदिति राव हैदरी के गजगामिनी चाल के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मधुबाला और माधुरी दीक्षितके पुराने वीडियो भी शेयर किए हैं। इन वीडियोज में मधुबाला और माधुरी ने अपने नृत्य के दौरान गजगामिनी चाल चलती हुई नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें: भंसाली की फिल्म नहीं जानिए पाकिस्तान में मौजूद असली हीरा मंडी के बारे में
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: YouTube screenshot of Sanjay Leela Bhanshali page
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।