त्यौहारों का मौसम अब दूर नहीं है। इसलिए शॉपिंग के साथ-साथ सभी ने अपने घर की साफ-सफाई का काम भी शुरू कर दिया है। कोविड-19 संक्रमण की वजह से अमूमन लोग खुद ही अपने घरों की सफाई में जुट गए हैं। ऐसे में अपने घर के हर कोने को चमकाने के साथ-साथ रसोई घर की डीप क्लीनिंग भी बहुत जरूरी है।
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो शेयर किया है। इस वडियो में उन्होंने बतया है कि कैसे आप घरेलू नुस्खों को अपना कर अपने किचन को आराम से चमका सकती हैं। वह कहती हैं, 'किसी भी घर में किचन एक ऐसा स्थान होता है, जिसकी रोज सफाई होना बहुत जरूर है। क्योंकि किचन में खाना बनता है, जिसे हम खाते हैं और उसी का हमारे स्वास्थ्य पर असर भी पड़ता है। ऐसे में किचन साफ होगा तब ही खाना भी साफ बनेगा।'
जूही ने अपने वीडियो में किचन को साफ रखने को दो बेहद आसान और असरदार नुस्खे बताए हैं। अगर आप भी आने वाले फेस्टिवल सीजन से पहले अपनी रसोई को पेस्ट फ्री और डीप क्लीन करना चाहती हैं तो जूही परमार के ये 2 टिप्स आपके बहुत काम आएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: फेस्टिवल आने से पहले 'नींबू' से इस तरह चमकाएं अपना घर
ग्रीस हटाने का तरीका
जरूरी नहीं है कि हर किसी की रसोई में चिमनी लगी हो। ऐसे में खाना पकाते वक्त जो भांप उड़ती है, उससे किचन में रखें एप्लायंसेज और बर्तनों में ग्रीस जमना शुरू हो जाती है। कई बार इस ग्रीस के कारण किचन में कॉक्रोच हो जाते हैं। यह भोजन को दूषित करते हैं। इसलिए किचन से ग्रीस को दूर करने के लिए जूही ने एक आसान तरीका बताया है।
सामग्री
- 3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 कप सफेद सिरका
- 1/2 कप पानी
विधि
- सबसे पहले एक बाउल में बेकिंग सोडा और पानी को मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण की थिक लेयर उस स्थान पर लगाएं जहां ग्रीस के पुराने दाग हों।
- इस मिश्रण को 10 मिनट तक वहां लगा रहने दें।
- इसके बाद एक स्प्रे बॉटल में सफेद सिरका भरें। इस सिरके को उस स्थान पर स्प्रे करें,जहां पर आपने बेकिंग सोडा का मिश्रण लगाया है।
- इसके बाद एक बाउल में पानी लें और एक साफ कपड़े को उसमें डिप करके निचोड़ लें। अब इस कपड़े से उस स्थान को पोछ लें।
- सारी ग्रीस साफ हो जाएगी।

टाइल्स को कैसे करें साफ
किचन में लगे टाइल्स में भी खाना पकाते वक्त भांप से खाने के कण या गंदगी चिपक जाती है। ऐसे में कॉक्रोच (कॉकरोच खत्म करने के आसान टिप्स) और चीटियां किचन को अपना घर बना लेते हैं। यह खाने को भी दूषित करते हैं, जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैलने लगती हैं। वैसे तो बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं जिनसे आप टाइल्स को चमका सकती है। मगर जूही परमार ने घर पर ही आसानी से बिना पैसे खर्च किए टाइल्स को चमकाने का नुस्खा बताया है।
सामग्री
- 1 कप सफेद सिरका
- 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा
विधि
- एक स्प्रे बॉटल लें और उसमें सिरका और बेकिंग सोडा का घोल तैयार करें।
- घोल ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए।
- इस घोल को स्प्रे बॉटल की मदद से टाइल्स पर स्प्रे करें।
- 15 मिनट बाद टाइल्स को एक साफ कपड़े से पोछ दें।
- किचन में लगे टाइल्स नए जैसे चमकने लगेंगे।
- आप इस स्प्रे को फर्श की सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आसान घरेलू टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों