रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे को पहली मुलाकात में ही दिल दे चुके थे। वहीं यह सभी जानते हैं कि कैटरीना कैफ के लिए रणबीर ने दीपिका का दिल तोड़ दिया था, जिसके बाद दीपिका डिप्रेशन में आ गई थीं। हालांकि रणबीर और कैटरीना ने एक-दूसरे को कुछ साल डेट करने के बाद अपनी राहें अलग कर ली थी। ऐसा कहा गया कि यहां भी दिल तोड़ने वाले रणबीर ही थे।
अब भले ही यह सब अतीत हो गया हो, लेकिन जब भी इन तीनों की लव लाइफ पर बात की जाती है, तो एक-दूसरे का जिक्र होता ही है। आज तो ये तीनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और अपने-अपने पार्टनर्स के साथ बहुत खुश हैं। दीपिका पादुकोण की जिंदगी में रणवीर सिंह की एंट्री हुई तो कैटरीना का दिल भी विक्की कौशल पर आ गया। अब रणबीर को आलिया का साथ मिल गया और ऐसा माना जा रहा है कि जल्द दोनों शादी करने वाले हैं।
खैर... रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया की तरह ही कैटरीना और दीपिका दोनों बेहद खूबसूरत हैं और आज के समय में दोनों बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं की लिस्ट में शुमार हैं। फिल्म की फीस से लेकर ब्रांड एंडॉर्समेंट तक दोनों मोटी फीस लेने के लिए जानी जाती हैं। दीपिका और कैटरीना दोनों नेट वर्थ के मामले में भी आगे हैं, लेकिन इनमें से कौन कितना अमीर है, आइए जान लें।
क्या है दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ?
दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'ओम शांति ओम' से अपने करियर की शुरुआत की और हमें अपनी दमदार एक्टिंग से रूबरू करवाया। आज उन्होंने अपनी एक जगह बनाई और बी-टाउन में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं। फोर्ब्स की 2019 की लिस्ट के मुताबिक तब उनकी नेट वर्थ 48 करोड़ थी और आज मीडिया रिपोर्ट्स की मानें (बॉलीवुडलाइफ के मुताबिक) उनकी नेट वर्थ लगभग 316 करोड़ रुपये है, जिसमें उनके मूवी प्रोजेक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट, फोटोशूट और अन्य कोलाब हैं। फिल्म 'गहराइयां' के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपये फीस ली थी और यही फीस वह अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट 'पठान' के लिए भी चार्ज कर रही हैं। दीपिका को महंगी गाड़ियों, बैग्स और ब्रेसलेट का बहुत शौक है।
इसे भी पढ़ें : करीना कपूर खान या मीरा कपूर जानें किसके पास है कितना पैसा?
वेडिंग डांस के लिए चार्ज करती हैं करोड़ों
आज के समय में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का बड़े लोगों की शादियों में डांस करना बहुत बड़ी बात नहीं रह गई है। जो अरबपति लोग स्टार्स को अपनी शादियों में इनवाइट करते हैं, वो उसके लिए मोटी रकम भी देते हैं। दीपिका भी उन स्टार्स में से एक हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका एक डांस के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
महंगे ब्रांड एंडोर्समेंट से हैं जुड़ी
लेवाइस, एडिडास, टेटली ग्रीन टी, पैरिस लॉरियल जैसे बड़े और नामी ब्रांड्स को दीपिका एंडोर्स करती हैं और वह इन एंडोर्समेंट के लिए 7 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
दीपिका पादुकोण को है इन महंगी चीजों का शौक
दीपिका के पास बेहतरीन कार भी हैं, जिनमें से एक Mercedes-Maybach S500 है। आपको बता दें इस गाड़ी की कीमत लगभग 1.86 करोड़ है। 'गहराइयां' फेम एक्ट्रेस को कई महंगे बैग्स का शौक भी है, जिनमें लुई वितॉ और अन्य ब्रांड शामिल हैं। उनके पास हर्मीस बिर्किन ब्रांड का बैग है जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से अधिक है। इसके अलावा उनके पास कई तरह के ब्रेसलेट का कलेक्शन भी है, जिनकी कीमत 4 लाख रुपये है। दीपिका के आशियाने की बात करें तो दक्षिण मुंबई में उनका एक 4 बीएचके फ्लैट भी है जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है। उनके पास रेक्टेंगल सॉलिटेयर सेट में प्लेटिनम रिंग है जो 1.3 से 2.7 करोड़ रुपये के बीच है।
इसे भी पढ़ें : जया बच्चन और रेखा में से कौन है ज्यादा अमीर, जानें Net Worth
क्या है कैटरीना कैफ की नेट वर्थ?
कैटरीना कैफ ने अपने अभिनय से दिखाया है कि अगर पैशन हो तो कोई भी चीज मुश्किल नहीं है। उनकी शुरुआत भले ही कमजोर रही, लेकिन आज उन्हें बॉलीवुड की बैंकेबेल एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। अभी पिछले साल ही उन्होंने विक्की कौशल के साथ सात फेरे लिए और तब से ही यह कपल अपने पिक्चर्स से अपने फैंस का दिल जीतता रहता है। कैटरीना कैफ भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अदाकारा हैं और फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, स्टेज शो और अपने खुद के मेकअप ब्रांड Kay से उनकी कमाई होती है।
कैटरीना के पास हैं ये महंगी चीजें
कार की बात करें या आलीशान बंगलों की, कैटरीना के पास किसी चीज की कमी नहीं है। उन्हें एसयूवी गाड़ियों का बहुत शौक है और उनके पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग एलडब्ल्यूबी है, जिसकी कीमत लगभग 2.37 करोड़ रुपये है। ऑडी क्यू7, जर्मन कार निर्माताओं की प्रमुख एसयूवी है, जिसकी कीमत 67 लाख रुपये से 80 लाख रुपये के बीच है और मर्सिडीज एमएल 350 की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।
आलीशान बंगलों की मालकिन हैं कैटरीना
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ का लंदन के हैम्पस्टेड में लगभग 7.02 करोड़ रुपये का एक घर है, जहां उनका परिवार रहता है। बताया जाता है कि महीनों के लॉकडाउन के बाद कैटरीना अपनी मां और बहनों के साथ रहने के लिए प्राइवेट जेट से लंदन गई थीं। इसके अलावा उनके पास मुंबई में भी करोड़ों की संपत्ति है।
अगर इन रिपोर्टर्स पर भरोसा किया जाए तो दीपिका पादुकोण ज्यादा अमीर हैं, लेकिन इससे क्या ही फर्क पड़ता है। फैंस तो दोनों के जबर हैं और चाहने वालों की भी कमी नहीं है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करें। बॉलीवुड से जुड़े ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों