'गली बॉय' में आलिया की एक्टिंग को लेकर कंगना कह गईं ये बड़ी बात, जानें क्‍या कहा

कंगना रनोट एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। वैसे तो कंगना और आलिया भट्ट के बीच फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज से समय से विवाद चल रहा है। इस बार कंगना ने आलिया भट्ट पर निशाना साधा हैं।

kagana alia main

कंगना रनोट एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। कंगना का वैसे भी विवादो से गहरा नाता है। कंगना आजकल अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपने बयानों को लेकर मीडिया में छाई हुई हैं। कंगना लगातार साल भर सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर, कभी फिल्म से जुड़े विवादों को लेकर, कभी बॉलीवुड स्‍टार द्वारा उनकी फिल्म को सपॉर्ट ना करने पर उनकी आलोचना करने को लेकर। अब कंगना ने एक नया विवाद अपने सर मोल लिया है। वैसे तो कंगना और आलिया भट्ट के बीच फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज से समय से विवाद चल रहा है। इस बार कंगना ने आलिया भट्ट पर निशाना साधा हैं।

kagana alia inside

कई बातों पर अपनी राय खुलकर रखने के बाद अब कंगना ने आलिया भट्ट की एक्टिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंगना ने फिल्म गली बॉय में आलिया भट्ट के काम को बेहद साधारण बताया। ये विवाद बॉलीवुड लाइफ के ऑनलाइन पोल से शुरू हुआ। जहां 2019 की बेस्ट एक्ट्रेस के सर्वे में कंगना ने आलिया भट्ट को हराया। वोटिंग में कंगना पहले और आलिया दूसरे नंबर पर रहीं।

एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि मैं बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रही हूं। गली बॉय की परफॉर्मेंस में हैरान करने जैसा क्या था। गली बॉय में आलिया ने ऐसी कौन सी एक्टिंग की है कि जिसे इतना सराहा जा रहा है। उसमें एक मुंहफट लड़की ही तो है जो कि बॉलीवुड की अक्सर फिल्मों में दिखाई जाती है। बॉलीवुड की साहसी गर्ल, महिला सशक्तिकरण और अच्छा अभिनय इन शर्मिंदगी से मुझे बचाइए। कंगना ने कहा कि मीडिया को फिल्मी कलाकारों के बच्चों से कुछ ज्यादा ही प्यार हो गया है और वह इसे कुछ ज्यादा ही आगे ले गए हैं। इस प्रकार के साधारण काम की सराहना बंद करिए वरना कभी अच्छी एक्टिंग का स्केल नहीं उठेगा।''

kagana alia inside

इससे पहले कंगना ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में आलिया-रणबीर को इस जनरेशन का युवा चेहरा बताए जाने की आलोचना की थी। कंगना ने कहा था, ''उन्हें युवा कहने की क्या बात है। रणबीर कपूर 37 साल के हैं। आलिया भट्ट सिर्फ 27 साल की हैं। 27 साल की उम्र में मेरी मां के तीन बच्चे थे। यह बिल्कुल अनुचित है। बच्चे हैं कि डंब हैं।''

kagana alia inside

बता दें, फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी को बॉलीवुड से सपोर्ट ना मिलने से कंगना अपसेट हैं। एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, ''आलिया ने मुझे राजी का ट्रेलर भेजा था और फिल्म को देखने की बात कही थी। ट्रेलर देखने के बाद मैंने मेघना गुलजार और आलिया को फोन किया था। लेकिन मेरी फिल्म के लिए किसी की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया।''

kagana alia inside

इसे जरूर पढ़ें: कंगना रनोट करेंगी एपिक-ऐक्शन ड्रामे का निर्देशन

बता दे कि जहां आलिया अपनी आने वाली फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं और उनकी ये फिल्‍म 17 अप्रैल को रिलीज होगी। वहीं, कंगना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' की शूटिंग में बिजी हैं। पंगा के अलावा कंगना के पास दो और फिल्में हैं। कंगना फिल्म 'मेंटल है क्या' और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में नजर आएंगी। कंगना एक एपिक-ऐक्शन ड्रामा फिल्‍म का निर्देशन भी करने वाली हैं।

Photo courtesy- instagram.com(@aliaabhatt, @team_kangana_ranaut)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP