कंगना रनोट करेंगी एपिक-ऐक्शन ड्रामे का निर्देशन

कंगना अब एक एपिक-ऐक्शन ड्रामे का निर्देशन करेंगी, उन्होंने फिल्म की कहानी का काम पूरा कर लिया है। असल जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का काम कंगना जल्द ही शुरू करेंगी।

 
kagana new film plan main

कंगना रनोट इस साल सुर्खियों में रहीं। कंगना की फिल्म मणिकर्णिका इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक रही है। कंगना ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया था। कंगना अपने शानदान अभिनय के लिए नैशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। इन दिनों कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' की शूटिंग में बिजी हैं और इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वह दिल्ली में हैं। ऐसे में अब ये खबर आई है कि कंगना एक और नयी फिल्म के निर्देशन की तैयारी में जुट गई हैं। कंगना अब एक एपिक-ऐक्शन ड्रामे का निर्देशन करेंगी, उन्होंने फिल्म की कहानी का काम पूरा कर लिया है। असल जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का काम कंगना जल्द ही शुरू करेंगी।

kagana new film plan inside

इस बारे में कंगना ने कहा कि 'मैं एक नए प्रॉजेक्ट पर काम करने वाली हूं। यह एक ऐक्शन-एपिक ड्रामा फिल्म है, मतलब एक महाकाव्य नाटक। इस फिल्म को फाइनल करने में मेरा काफी समय लगा है। अभी हम कुछ चीजें फाइनल हो रही हैं। हमने स्क्रिप्ट लॉक कर दिया है। इस फिल्म के लिए हम जल्द ही एक फोटोशूट करवाएंगे, बाद में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जाएगा। यह असल जिंदगी की घटना पर बन रही फील्‍म है। मुझे यह कहानी इतनी अच्छी लगी कि इसे सुनते ही मैंने अपना मन इसके निर्देशक के रूप में तैयार कर लिया।

कंगना ने यह भी कहा है कि जब आप एक बड़े बजट की फिल्म करते हैं तो उसमें महिला लीड के साथ उसे करना अब भी एक बड़ा विषय है।' हालांकि कंगना ने ये भी माना कि उन्होंने खुद बॉक्स ऑफिस पर कई महिला प्रधान फिल्मों के माध्यम से यह रिकोर्ड तोड़ा है। फिलहाल कंगना ने यह नहीं बताया कि उनकी आने वाली इस फिल्म में लीड किरदार में कौन-कौन होंगे और इस एपिक ड्रामा की कहानी किस पर केन्द्रित होगी।

kagana new film plan inside

फिल्म 'मणिकर्णिका' के बाद कंगना ने घोषणा की थी कि वह अब अपनी जिंदगी की कहानी को परदे पर उतारने की तैयारी में जुटी हैं, लेकिन उनकी बायॉपिक का काम पूरा होता उससे पहले ही उन्होंने दिवंगत नेता जयललिता की बायॉपिक साइन कर ली और बताया कि वक्त की कमी की वजह से वह अपनी बायॉपिक नहीं बल्कि जयललिता की बायॉपिक कर रही हैं। फिलहाल कंगना फिल्‍म पंगा की शूटिंग पूरी करने के बाद जयललिता की बायोपिक पूरी करेंगी इसके बाद अपने निर्देशन की फिल्म पर काम शुरू करेंगी। जल्द ही कंगना की फिल्म मेंटल है क्या भी रिलीज होने वाली है।

kagana new film plan inside

इसे जरूर पढ़ें: कंगना के साथ काम करना चाहते हैं करण जौहर, दिया ऐसा बयान

वहीं, करण जौहर ने हालिया दिये अपने एक इंटरव्यू में कंगना रनोट की तारीफ की। तारिफ के साथ ही उन्‍होंने कंगना के साथ काम करने की इच्‍छा भी जाहिर की। करण ने इस इंटरव्यू में कहा कि वह भविष्य में कंगना रनोट के साथ काम करना चाहेंगे। करण ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि जाहिर तौर पर कंगना बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं और अगर भविष्य में किसी फिल्म में उन्हें कंगना के साथ काम करने की जरूरत महसूस होगी तो उन्हें इसमें कोई झिझक नहीं है।

Photo courtesy- instagram.com(@team_kangana_ranaut)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP