कंगना रनौत निस्संदेह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस में से एक है। उनके फैंस न केवल अपनी अद्भुत फोटोज और एक्टिंग के लिए, बल्कि अपनी मजबूत सामाजिक उपस्थिति के लिए भी पसंद करते है। हाल ही में, उनकी टीम ने कंगना होस्टल के दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें शायद आप मिस नहीं करना चाहेंगे। तस्वीरों में, एक्ट्रेस अपनी दोस्तों के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है, जब वह चंडीगढ़ में स्थित एक स्कूल की छात्रा थी। जी हां कंगना रनौत की कुछ पुरानी और अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं जिनको देखकर आप भी कहेंगे कि बॉलीवुड की ही नहीं असल जिंदगी की भी क्वीन हैं। तस्वीरों में कंगना अपने दोस्तों के संग बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आइए उनकी स्कूल के मस्ती भरी कुछ तस्वीरों पर नजर डालते है।
कम ही लोग जानते हैं कि कंगना रनौत ने डीएवी 15 गर्ल्स स्कूल, चंडीगढ़ में पढ़ाई की है। हाल ही में, उनकी टीम ने अपने कॉलेज के दिनों की एक्ट्रेस के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन दिया, "2003 की तस्वीरों का अवलोकन, जब कंगना अपने होस्टल डीएवी 15 गर्ल्स स्कूल में चंडीगड दोस्तों के साथ चिलिंग, 'मिस इवनिंग' टियारस के साथ चिल्लाना, देर रात तक ट्यूटोरियल बनाना, स्कूल में एक साथ खाना बनाना, यादें जो जीवन भर चलती हैं। यहां वह अपने दोस्तों के साथ, @___bondie___, @ranitaah और @daminisud है। क्या आपको अपने हॉस्टल के दिनों की भी याद आती है?" यहां देखिए कंगना की थ्रो बैक तस्वीरें!
इसे जरूर पढ़ें:बिना फेशियल के कंगना रनौत की स्किन करती है ग्लो, जानिए उनके घरेलू नुस्खे
फूड टेल्स
इस तस्वीर में डेनिम जैकेट और सफेद स्वेटर में तैयार युवा कंगना रनौत स्कूल की मेस में अपने दोस्तों के साथ भोजन करती हुई दिखाई दे रही है।
कैमरा के लिए एक, प्लीज!
यहां पर एक फंग्शन में क्वीन की एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। सभी ने एथनिक आउटफिट पहन रखा है, लेकिन कंगना रनौत उनमें अकेली ऐसी हैं जिन्होंने ऑक्सीडाइज्ड चोकर और मांग टीका पहना है।
मस्ती करती हुईं
मणिकर्णिका स्टार टी एंड पजामा में है, एक साइकिल पर अपने दोस्तों के साथ ट्रिपलिंग करती नजर आ रही है।
रुको, क्या वह कंगना रनौत है?
एक्ट्रेस अपने कॉलेज के दिनों से इस अनदेखी तस्वीर में पहचान में ही नहीं आ रही है।एक्ट्रेस अपने कॉलेज के दिनों से इस अनदेखी तस्वीर में पहचान में ही नहीं आ रही है। कंगना रनौत को साड़ी पहनना बहुत पसंद है और यह अब कोई राज नहीं रह गया है। यहां, दिवा बेज रंग की साड़ी में देखा जा सकता है जिसे उसने ब्लाउज और ऑक्सीडाइज़्ड चोकोर के साथ स्टाइल किया था।
हैलो प्रिटी वुमन
कंगना रनौत इस तस्वीर में बेज कलर की साड़ी में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। क्या वह सुंदर नहीं लग रही है?
ब्यूटी क्वींस
इस तस्वीर में उनके होस्टल बैश से लेकर कंगना सहित हर कोई ट्रेडिशनल ड्रेस में है और साथ ही टियारा और सैश पहने हुए है।
इसे जरूर पढ़ें:Mid-length से लेकर खूबसूरत जूड़ों तक, कंगना के ये हैं best hairstyles
गर्ल्स पोज
एक्ट्रेस और उसके दोस्त ने एक क्यूट पोज़ दिया, और यह एक 'कोडक' पल है।इस तस्वीर में कंगना अपने हॉस्टल के कमरे में अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं।
आमतौर पर कंगना पर आरोप लगते हैं उनके दोस्त नहीं हैं। ऐसे में उनकी ये तस्वीरें ना केवल उन लोगों को गलत साबित करती है। बता दें कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। कंगना पढ़ाई बीच में छोड़कर मुंबई एक्ट्रेस बनने चली गई थीं। काम के बारे में बात करें, तो कंगना को आखिरी बार अश्विनी अय्यर तिवारी की आखिरी फिल्म 'पंगा' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक मां की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह थलाइवी में दिखाई देंगी जो 26 जून, 2020 को स्क्रीन पर आएगी। थलाइवी के बाद, कंगना रजनीश घई द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म धाकड़ में दिखाई देंगी।
Image credit: Instagram.com (@team_kangana_ranaut)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों