कंगना रनौत की स्किन बेहद खूबसूरत है। उनकी स्किन पर कोई दाग-धब्बा नज़र नहीं आता। अब आप ये सोचती होंगी कि बॉलीवुड हीरोइन हैं सारा दिन ना जाने किस-किस तरह के स्किन ट्रीटमेंट लेती होंगी या फिर महंगे फेशियल करवाती होंगी लेकिन ऐसा नहीं है। कंगना रनौत बॉलीवुड की उन हीरोइन्स में से एक हैं जिनकी स्किन बिना मेकअप के भी ग्लोइंग नज़र आती है। कंगना रनौत अपनी स्किन का ध्यान रखती हैं लेकिन वो उस पर कोई महंगा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट नहीं बल्कि घरेलू नुस्खों से बनें पेस्ट इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। अब ये तो सब जानते हैं कि बॉलीवुड हीरोइन्स के लिए मेकअप करना कितना जरूरी होती है। ज्यादा मेकअप आपकी स्किन को पोर्स को ब्लॉक तो कर ही देता है साथ ही ये आपकी स्किन पर पिंपल की बड़ी वजह भी बनता है। लेकिन इतना मेकअप करवाने के बाद सारा दिन कैमरा की लाइट के सामने शूटिंग करने के बावजूद भी अगर कंगना की स्किन खराब नहीं हुई और वो कोई भी फेशियल नहीं करवाती तो इसकी बड़ी वजह क्या है ये तो आप जरूर जानना चाहेंगी।
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत में अपनी स्किन के ग्लो का सीक्रेट शेयर किया था। कंगना रनौत ने बताया था कि
कंगना रनौत का फेवरेट घरेलू नुस्खा
कंगना रनौत को जब भी समय मिलता है वो स्किन पर शहद जरुर लगाती है। शहद में एंटी एजिंग के गुण होते हैं जो स्किन को यंग बनाए रखते हैं। वैसे आप भी स्किन पर ऑर्गेनिक शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप घर बैठे शहद खरीद सकती हैं। 225 ग्राम का शहद सिर्फ 115 रुपये में आपको यहां मिलेगा। इतना ही नहीं इसके साथ ऑफर भी है जिसमें 1 शहद के साथ 1 शहद की बोतल फ्री में मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें-देखिए हिमाचल की वादियों में बसा कंगना का आलीशान बंगला
कंगना रनौत के मेकअप और स्किन केयर टिप्स
कंगना रनौत अपनी स्किन के ग्लो को बनाए रखने के लिए अपने मेकअप आर्टिस्ट की एक बात को हमेशा ध्यान में रखती हैं। कंगना ने इंटरव्यू में बताया कि एक दिन उनके मेकअप आर्टिस्ट ने उन्हें कहा कि आप मेकअप करवाने में घंटो लगाती हैं तो उसे उतारने में 5 मिनट कैसे लग सकती हैं। मेकअप को क्लीन करना जरूरी होता है जिसमें 10-15 मिनट आराम से लग जाते हैं। पहले मेकअप रिमूवर से मेकअप क्लीन करना चाहिए फिर चेहरे को धोकर उस पर टोनर लगाएं फिर मॉइश्चराज़र और लास्ट में आई क्रीम लगाने के बाद भी शीशे के सामने से हटें। कंगना रनौत की तरह हर महिला को अपनी स्किन की केयर करनी चाहिए और मेकअप करने के बाद उसे इसी तरह से साफ भी करना चाहिए। वैसे आप अगर आई क्रीम खरीदना चाहती हैं तो आप 199 रुपये में मिलने वाली आई क्रीम को सिर्फ 139 रुपये में यहां से खरीदें।
कंगना रनौत किससे धोती हैं चेहरा
कंगना रनौत अपना चेहरे कभी भी साबुन से नहीं धोती। साबुन से चेहरा धोने से स्किन की नमी और एसेंशियल ऑयल कम हो जाता है जिससे त्वचा रुखी होने लगती है। कंगना रनौत सोप फ्री क्लींज़र से ही अपना चेहरा साफ करती हैं। ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।
स्किन पर ज्यादा कुछ इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं होती बस आप थोड़ा सा स्किन का ध्यान रखेंगी तो आपकी स्किन भी बॉलीवुड हीरोइन की स्किन की तरह ब्यूटीफुल और ग्लोइंग बनी रहेगी। बॉलीवुड हीरोइन्स घरेलू नुस्खे बहुत इस्तेमाल करती हैं। आप भी बिना फेशियल करवाए सिर्फ घरेलू नुस्खों से अपने चेहरा का ग्लो बनाए रख सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों