एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने 7 फरवरी को एक बच्ची को जन्म दिया है। कल्कि ने अपनी बेटी के जन्म की बात इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। कल्कि कोचलिन लगातार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सतर्क रही हैं और साथ ही साथ वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी चीज़ें शेयर करती रहती हैं। ऐसे में भला अपनी बेटी का नाम वो कैसे कोई आम रख सकती थीं। कल्कि ने अपनी बेटी का नाम बहुत अच्छा और यूनीक रखा है और इस नाम को लेकर अब चर्चा होने लगी है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कल्कि ने अपनी बेटी के नाम के साथ कल्कि ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें दो पैर बने हुए हैं। इस तस्वीर के साथ कल्कि ने कैप्शन लिखा है, 'साफो का स्वागत करिए। 07/02/20 को पैदा हुई है। उसने 9 महीने मेरे यूट्रेस में एक मोमो की तरह रैप होकर गुजारे हैं। अब उसे थोड़ी जगह दी जाए। आप सभी की बधाइयों और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। और उन सभी महिलाओं को सलाम और आदर्श जो बच्चे पैदा करने के बहुत ही इंटेंस और खतरनाक एक्सपीरियंस से गुजरती हैं। इसे वैजाइनल या सी सेक्शन दोनों ही शामिल हैं। कई महिलाओं को ये क्रेडिट और सपोर्ट नहीं दिया जाता कि वो जिंदगी के बड़े चैलेंज से गुजरती हैं। पर लोग इसे उनकी ड्यूटी मान लेते हैं। ये प्रोसेस शरीर और आत्मा पर बहुत भारी पड़ता है और महिला को समाज का पूरा साथ मिलना चाहिए ताकि वो ठीक हो सके।'
इसे जरूर पढ़ें- कल्कि कोचलिन के वार्डरॉब में भी है आम लड़कियों वाली प्रॉब्लम
View this post on Instagram
कल्कि कोचलिन की ये पोस्ट काफी इंस्पिरेशनल है जिसमें वो अपनी बेटी के बारे में बता रही हैं और साथ ही साथ बच्ची को जन्म देने के अनोखे अहसास का जिक्र किया है।
कल्कि कोचलिन ने अपनी बेटी का नाम साफो (Sappho) रखा है। एक बार सुनने पर ये काफी अलग लगता है, लेकिन ये ग्रीक भाषा का शब्द है और इस नाम का अनोखा मतलब भी है। इन नाम का अर्थ है सैफायर यानी नीलम। ग्रीक भाषा में ये लड़कियों का बहुत ही अच्छा नाम है। इस नाम को 7वीं सदी की एक चर्चित कवित्रि से जोड़कर भी देखा जाता है। कल्कि की बेटी का नाम साफो के नाम पर रखा हुआ है जो प्राचीन ग्रीक के एक सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखती थीं और वो काफी चर्चित कवित्रि बनीं। लेसबोस में पैदा होने के कारण लोग उन्हें पहली लेस्बियन कवि भी कहने लगे। उनकी कविता एक विधा के रूप में भी जानी जाती है जिसे Sapphic कहा जाता है।
कल्कि ने अपने फॉलोवर्स से कहा है कि वो ये ध्यान रखें कि वो हमशा प्यार और सद्भावना बनाए रखें और ये सोचें कि जीवन की शुरुआत एक छोटे कण के रूप में हुई थी और आगे चलकर वो बहुत खूबसूरत इंसान बने।
इसे जरूर पढ़ें- कल्कि कोचलिन की तरह प्रेग्नेंसी में फिट रहने के लिए ये 2 योगासन जरूर करें
कल्कि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बार अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातें बताई हैं और साथ ही साथ उन्होंने काफी कुछ बोला है। कल्कि की बेटी उनके इजराइली ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग (Guy Hershberg) के साथ हुई है। कल्कि पहले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से 2015 में तलाक ले चुकी हैं।
अनुराग कश्यप की फिल्म Dev D से कल्कि ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी जिसमें उनके साथ अभय देओल और माही गिल भी थे। वो अपनी फिल्म 'मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ' के लिए काफी चर्चित हैं और 'ये जवानी है दीवानी', 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा', 'शैतान', 'दैट गर्ल इन यलो बूट्स' आदि के लिए भी उन्हें जाना जाता है। वो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' में भी रही हैं और साथ ही साथ वो Amazon प्राइम की सीरीज 'मेड इन हेवेन' का भी हिस्सा रही हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।