बॉलीवुड में फिल्म 'देव डी' के जरिए डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस Kalki Kanmani ने अपनी अलग अदाकारी से दर्शकों के दिल में बहुत जल्दी जगह बना ली थी। कल्कि कोचलिन बॉलीवुड में अब तक ये जवानी है दीवानी, गली ब्वॉय, मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दैट गर्ल इन येलो बूट्स, शैतान, द गूंज जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इन सभी फिल्मों में उन्होंने बहुत अलग तरह के किरदार निभाए हैं, जो ट्रडीशनल वुमन के किरदारों से काफी अलग हैं। जाहिर सी बात है कि कल्कि की शख्सीयत काफी अलग है और उन्हें नई तरह की भूमिकाएं करने में मजा आता है। कल्कि अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चित रही हैं। अपनी पहली फिल्म देव डी में उन्होंने अनुराग कश्यप के निर्देशन में काम किया था। इसी दौरान अनुराग कश्यप का साथ उन्हें इतना पसंद आया था कि दोनों ने शादी कर ली थी। शुरुआत वक्त अच्छा बीतने के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और इन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया। हालांकि जब दोनों अलग हुए थे, तब इनके बीच किसी तरह की कड़वाहट नहीं थी और दोनों ने मीडिया में संयुक्त बयान जारी किया था कि ये अलग हो रहे हैं और इनकी निजता का सम्मान किया जाए। अनुराग कश्यप से अलग होने के बाद भी कल्कि कोचलिन बॉलीवुड में सक्रिय रहीं और अपनी भूमिकाओं में संजीदा दिखीं। लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर कोई खबर सुनने को नहीं मिली। लेकिन अब उनकी जिंदगी में फिर से रोमांस की बहार आ गई है।
इसे जरूर पढ़ें: कश्मीरा शाह अपने पति कृष्णा अभिषेक से सेट पर नहीं मिलने जातीं, जानिए ये दिलचस्प वजह
कल्कि कनमनी ने अपने इंस्टाग्राम पर नए ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीर शेयर की है, जो उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इनके ब्वॉयफ्रेंड का नाम है Guy Hershberg। उनकी इस रोमांटिक तस्वीर को देखकर साफ समझा जा सकता है कि कल्कि और उनके ब्वॉयफ्रेंड के बीच रिश्ता कितना गहरा है। कल्कि और उनके ब्वॉयफ्रेंड की इस फोटो पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने रेसपॉन्ड किया है और उनकी तारीफ की है। साथ ही इस पोस्ट पर उनके ब्वॉयफ्रेंड Guy Hershberg का कमेंट भी देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा है, 'तुम हमेशा मेरे चेहरे पर स्माइल ला देती हो।'
इसे जरूर पढ़ें: फूड के पॉपुलर यू-ट्यूब चैनलों से इन 3 मास्टर शेफ्स ने पाई शोहरत
कल्कि को बॉलीवुड में काम करते हुए अब 9 साल पूरे होने जा रहे हैं और इस समय में वह अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। कल्कि हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के सीजन 2 में दिखी थीं।
कल्कि की अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की गई तस्वीर पर ऋचा चड्ढा, सोभिता धुलिपाला, भूमिका चावला और तिलोत्तमा शोम ने दिल वाली इमोजी शेयर की है।
View this post on InstagramMy cutie, Fukuoka Japan @kalkikanmani #cherryblossom #cherrytree #fukuoka #endangeredspecies
कुछ वक्त पहले तक कल्कि ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को राज रखा था, जिसकी वजह से वह लगातार चर्चा में थीं। लेकिन अब साफ हो गया है कि वह एक खूबसूरत रिलेशनशिप में है। वैसे गाय हर्शबर्ग के इंस्टाग्राम को देखें तो जानवरों से प्रति उनका लगाव साफ झलकता है। कल्कि कोचलिन के वह किस हद तक जुड़े हुए हैं, यह इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट देखकर समझा जा सकता है। जापान में खींची गई इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए हर्षबर्ग ने कल्कि को 'माई क्यूटी' लिखा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों