भारत की बेटियां चाहें तो कुछ भी कर सकती हैं। अब वो दौर नहीं रहा जहां लड़कियों को कहीं भी किसी से भी डरने की जरूरत है। अब वो दौर है जहां हर फील्ड में लड़कियां अपना परचम लहरा रही हैं और अब एक बार फिर एक लड़की ने साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं है। ये लड़की है चेन्नई की नेत्रा कुमानन जिसने अमेरिका में इतिहास रच दिया है। नेत्रा अब सेलिंग वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं। चेन्नई की नेत्रा सिर्फ 22 साल ही हैं। और इस उम्र में उन्होंने देश का नाम रौशन किया है। नेत्रा ने इस वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
नेत्रा ने ये मेडल मायामी, अमेरिका में जीता है। ये मेडल जीतने के बाद नेत्रा ने इतिहास तो बना दिया है, लेकिन ये जीतने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की थी। नेत्रा के अलावा, अमेरिका की ही एरिका रेनिके पहले पायदान पर आकर गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं और ग्रीस की वेसिलिया ने सिल्वर मेडल जीता है।
एशियन गेम्स में भी कर चुकी हैं भारत का प्रतिनिधित्व-
नेत्रा कुमानन वो महिला एथलीट हैं जिन्होंने कई बार अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। वो 2014 और 2018 के एशियन गेम्स में भी भारत के लिए खेल चुकी हैं। आखिरी एशियन गेम्स में वो चौथे पायदान पर रही थीं। पर इस बार वो आखिरकार मेडल जीतने में सफल रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें- मिलिए पुरुष दल को लीड करने वाली भारत की पहली महिला ऑफिसर कैप्टन तानिया शेरगिल से
इस बारे में बात करते हुए नेत्रा ने कहा था, 'एशियन गेम्स में मुझे बहुत प्रेशर महसूस हो रहा था क्योंकि मुझे ओलंपिक गेम्स में अपनी जगह बनानी थी। इसमें से काफी प्रेशर मेरा खुद का बनाया हुआ था इसलिए मैं वहां फेल हो गई। इस साल मैं अपनी ट्रेनिंग को लेकर और भी ज्यादा सचेत हूं और मेरा बड़ा गोल ओलंपिक में जाने का है।'
वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले वो साइकोलॉजिस्ट मॉन ब्रूकमैन के साथ काम कर रही थीं ताकि वो ये सुनिश्चित कर सकें कि उनके अंदर कोई मानसिक तनाव नहीं है जो खेल में असर दिखाए।
अब नेत्रा चाहती हैं कि वो टोकियो ओलंपिक 2020 में होने वाले हैं। उन्हें इसके पहले एशियन सेलिंग चैम्पियनशिप के टॉप 2 में अपनी जगह बनानी होगी। ये इवेंट 15 मार्च 2020 को होने जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- Padma Awards 2020: सुषमा स्वराज, कंगना रनौत, मैरी कोम, एकता कपूर और इन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित
2013 में की थी सेलिंग की शुरुआत-
नेत्रा चेन्नई के SRM कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं। वो इंजीनियरिंग की छात्रा हैं। उन्होंने 2013 में सेलिंग की शुरुआत एक समर कैंप से की थी। दरअसल, 2013 में तमिलनाडु सेलिंग असोसिएशन ने एक समर कैंप लगाया था और उसी में नेत्रा ने भी हिस्सा लिया था। इसी साल से नेत्रा का इंट्रेस्ट सेलिंग में जागा और अगले ही साल उन्होंने एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया था।
इस साल होने वाले गेम्स नेत्रा के लिए बहुत जरूरी होंगे और अब जिस तरह से नेत्रा ने पहला मेडल जीत लिया है वो आगे और भी ज्यादा प्रोत्साहित होंगी। टोकियो ओलंपिक्स के लिए पी वी सिंधु, दुति चंद जैसी कई महिला खिलाड़ियों पर हमारी नजर रहेगी। हमारी तरफ से नेत्रा को उनकी सफलता के लिए बधाई।
All image credit: Nethra Kumanan Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों