'रामायण' में कैकेयी का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना की ये अनदेखी तस्वीरें देखिए

रामायण में कैकेयी का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना अपने कैबरे डांस के लिए खास तौर पर लोकप्रिय हुई थीं। देखिए उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें।

padma khanna as kaikeyi in ramayan main

लॉकडाउन के चलते इस समय में टीवी पर रामायण शो का दोबारा टेलीकास्ट किया जा रहा है। इस शो में राम सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण के साथ एक और किरदार काफी पॉपुलर हुआ था और वह था कैकेयी का। कैकेयी के किरदार में पद्मा खन्ना ने इतना जबरदस्त अभिनय किया था कि उसकी आज भी मिसाल दी जाती है। पद्मा खन्ना का यह किरदार उनके फैन्स को काफी पसंद आया था, यही वजह थी कि बहुत से लोग उन्हें लंबे समय तक कैकेयी कहकर बुलाते थे। पद्मा खन्ना 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं हैं। उनका कैब्रे डांस और उनका स्क्रीन प्रजेंस काफी इंप्रेसिव हुआ करता था। आइए देखते हैं पद्मा खन्ना की गुजरे वक्त की कुछ यादगार तस्वीरें-

गुरु किशन महाराज से सीखा था कथक

padma khanna popular for dance

पद्मा खन्ना ने 7 साल की उम्र से वाराणसी के प्रसिद्ध गुरु किशन महाराज से कथक सीखा था। इसके बाद उन्होंने गोपी कृष्ण से भी कथक सीखा था। पद्मिनी और वैजंतीमाला जैसी एक्ट्रेसेस ने पद्मा खन्ना को बॉलीवुड में काम करने के लिए प्रेरित किया था।

इसे जरूर पढ़ें: कैकेयी का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना रामायण के किस सीन की शूटिंग के बाद घंटों रोई थीं, जानिए

भोजपुरी फिल्मों में भी रहीं चर्चित

padma khanna cabaret dancer

पद्मा ने 1961 में भोजपुरी फिल्म भैया से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम की शुरुआत की थी। लेकिन यह कोई खास नहीं चली थी। उन्होंने 'गंगा मैय्या तोहे पियरी चढ़इबो' जैसी चर्चित भोजपुरी फिल्म में काम किया था। लेकिन यह भी सफल नहीं रही थी। इस दौरान पद्मा को मुंबई में एडजस्ट करने में समस्या हुई तो वह बनारस वापस चली गईं। पद्मा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'गोपी कृष्ण के आग्रह करने पर मैं दोबारा मुंबई आई। इस बार जब मैं आई तो मैंने यहां टिक कर काम किया।'

इसे जरूर पढ़ें: 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली किस सीन को शूट करने के बाद फूट-फूट कर रोईं थीं, जानिए

कैबरे डांसर के तौर पर मिली कामयाबी

View this post on Instagram

. #PadmaKhanna #RandhirKapoor in #RampurKaLakshman (1972) . Follow 👉 @evergreenbollywood For more posts

A post shared by Evergreen Bollywood (@evergreenbollywood) onOct 1, 2019 at 8:30am PDT

पद्मा खन्ना हिंदी फिल्मों में अपने डांस नंबर्स के लिए काफी फेमस हुईं। फिल्म जॉनी मेरा नाम में कैबरे डांसर तारा के तौर पर उनकी भूमिका जबरदस्त रही।

मीना कुमारी की बॉडी डबल बनीं

padma khanna with aruna irani

मीना कुमारी की यादगार फिल्म पाकीजा में भी पद्मा खन्ना ने काम किया था। इस समय मीना कुमारी की सेहत काफी गिर गई थी और शूटिंग करना उनके लिए मुमकिन नहीं था। ऐसे में उनकी जगह पद्मा खन्ना के साथ बाकी की बची शूटिंग पूरी की गई।

गांव की गोरी वाले कई किरदारों में आईं नजर

padma khanna with actor vinod mehra

पद्मा खन्ना ने 'साज और आवाज', 'बहारों के सपने', 'आशीर्वाद', 'राहगीर', 'हीर रांझा' जैसी कई फिल्मों में गांव की लड़की का किरदार निभाया, लेकिन 'जॉनी मेरा नाम' के बाद उन्हें 70 और 80 के दशक में लगभग हर फिल्म में नेगेटिव भूमिकाएं हीं मिलीं।

'सौदागर' के एक सीन में अमिताभ बच्चन ने की थी पिटाई

'सौदागर' फिल्म में पद्मा खन्ना अमिताभ बच्चन और नूतन के साथ नजर आईं थीं। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था। इस फिल्म के एक सीन में वह गुड़ बनाते हुए जला देती हैं, जिससे उनके पति यानी अमिताभ बच्चन काफी नाराज होते हैं और उनकी पिटाई तक कर देते हैं। इस फिल्म के गाने खासतौर पर पद्मा खन्ना का गाना 'सजना है मुझे सजना के लिए' काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे।

शादी के बाद अमेरिका में बसाई गृहस्थी

padma khanna with her husband

जब पद्मा खन्ना ने 1990 में जगदीश एल सिडाना के साथ शादी का फैसला किया, इसके बाद उनका फिल्मों में काम करने का सिलसिला रुक गया। दरअसल पद्मा शादी के बाद अमेरिका रवाना हो गईं और वहां 'इंडियानिका' नाम की डांस अकेडमी की शुरुआत की।

अमेरिका में डांस अकेडेमी हैं पद्मा खन्ना

padma khanna bollywood actress with family

पद्मा खन्ना अपनी डांस एकेडमी में वह बच्चों से लेकर बड़ों तक को क्लासिकल डांस सिखाती हैं। कुछ साल बाद उनके पति की मौत हो गई। ऐसे में अब डांस अकेडमी और घर की पूरी जिम्मेदारी पद्मा अकेले संभाल रही हैं।

Image Courtesy: Pinterest, starsunfolded,roadsandkingdoms, twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP