लॉकडाउन के चलते इस समय में टीवी पर रामायण शो का दोबारा टेलीकास्ट किया जा रहा है। इस शो में राम सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण के साथ एक और किरदार काफी पॉपुलर हुआ था और वह था कैकेयी का। कैकेयी के किरदार में पद्मा खन्ना ने इतना जबरदस्त अभिनय किया था कि उसकी आज भी मिसाल दी जाती है। पद्मा खन्ना का यह किरदार उनके फैन्स को काफी पसंद आया था, यही वजह थी कि बहुत से लोग उन्हें लंबे समय तक कैकेयी कहकर बुलाते थे। पद्मा खन्ना 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं हैं। उनका कैब्रे डांस और उनका स्क्रीन प्रजेंस काफी इंप्रेसिव हुआ करता था। आइए देखते हैं पद्मा खन्ना की गुजरे वक्त की कुछ यादगार तस्वीरें-
पद्मा खन्ना ने 7 साल की उम्र से वाराणसी के प्रसिद्ध गुरु किशन महाराज से कथक सीखा था। इसके बाद उन्होंने गोपी कृष्ण से भी कथक सीखा था। पद्मिनी और वैजंतीमाला जैसी एक्ट्रेसेस ने पद्मा खन्ना को बॉलीवुड में काम करने के लिए प्रेरित किया था।
इसे जरूर पढ़ें: कैकेयी का किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना रामायण के किस सीन की शूटिंग के बाद घंटों रोई थीं, जानिए
पद्मा ने 1961 में भोजपुरी फिल्म भैया से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम की शुरुआत की थी। लेकिन यह कोई खास नहीं चली थी। उन्होंने 'गंगा मैय्या तोहे पियरी चढ़इबो' जैसी चर्चित भोजपुरी फिल्म में काम किया था। लेकिन यह भी सफल नहीं रही थी। इस दौरान पद्मा को मुंबई में एडजस्ट करने में समस्या हुई तो वह बनारस वापस चली गईं। पद्मा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'गोपी कृष्ण के आग्रह करने पर मैं दोबारा मुंबई आई। इस बार जब मैं आई तो मैंने यहां टिक कर काम किया।'
इसे जरूर पढ़ें: 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली किस सीन को शूट करने के बाद फूट-फूट कर रोईं थीं, जानिए
View this post on Instagram
पद्मा खन्ना हिंदी फिल्मों में अपने डांस नंबर्स के लिए काफी फेमस हुईं। फिल्म जॉनी मेरा नाम में कैबरे डांसर तारा के तौर पर उनकी भूमिका जबरदस्त रही।
मीना कुमारी की यादगार फिल्म पाकीजा में भी पद्मा खन्ना ने काम किया था। इस समय मीना कुमारी की सेहत काफी गिर गई थी और शूटिंग करना उनके लिए मुमकिन नहीं था। ऐसे में उनकी जगह पद्मा खन्ना के साथ बाकी की बची शूटिंग पूरी की गई।
पद्मा खन्ना ने 'साज और आवाज', 'बहारों के सपने', 'आशीर्वाद', 'राहगीर', 'हीर रांझा' जैसी कई फिल्मों में गांव की लड़की का किरदार निभाया, लेकिन 'जॉनी मेरा नाम' के बाद उन्हें 70 और 80 के दशक में लगभग हर फिल्म में नेगेटिव भूमिकाएं हीं मिलीं।
View this post on Instagram
'सौदागर' फिल्म में पद्मा खन्ना अमिताभ बच्चन और नूतन के साथ नजर आईं थीं। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था। इस फिल्म के एक सीन में वह गुड़ बनाते हुए जला देती हैं, जिससे उनके पति यानी अमिताभ बच्चन काफी नाराज होते हैं और उनकी पिटाई तक कर देते हैं। इस फिल्म के गाने खासतौर पर पद्मा खन्ना का गाना 'सजना है मुझे सजना के लिए' काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे।
जब पद्मा खन्ना ने 1990 में जगदीश एल सिडाना के साथ शादी का फैसला किया, इसके बाद उनका फिल्मों में काम करने का सिलसिला रुक गया। दरअसल पद्मा शादी के बाद अमेरिका रवाना हो गईं और वहां 'इंडियानिका' नाम की डांस अकेडमी की शुरुआत की।
पद्मा खन्ना अपनी डांस एकेडमी में वह बच्चों से लेकर बड़ों तक को क्लासिकल डांस सिखाती हैं। कुछ साल बाद उनके पति की मौत हो गई। ऐसे में अब डांस अकेडमी और घर की पूरी जिम्मेदारी पद्मा अकेले संभाल रही हैं।
Image Courtesy: Pinterest, starsunfolded,roadsandkingdoms, twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।