बिग बॉस 14 दिन पर दिन इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। शो में सभी कंटेस्टेंट टास्क में एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं। शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा सोशल मीडिया के जरिए लगाया जा सकता है, जहां आए दिन यूजर्स बिग बॉस 14 में अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते नजर आते हैं। वहीं टीवी एक्टर अली गोनी अपनी बेस्ट फ्रेंड जैस्मिन भसीन को भी पहले दिन से सपोर्ट कर रहे हैं। एक्टर आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैस्मिन की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि अली जल्द बिग बॉस के घर में नजर आ सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अली गोनी जल्द ही बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं। कविता कौशिक, शार्दुल पंडित और नैना सिंह के बाद अली गोनी घर के अंदर एंट्री करेंगे। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक अली गोनी को पहले भी बिग बॉस से ऑफर मिल चुका है लेकिन एक्टर किसी और प्रोजेक्ट में बिजी होने की वजह से इसका हिस्सा नहीं बन पाए थे।
अली गोनी की बिग बॉस में एंट्री
बिग बॉस के घर में आने के लिए मेकर्स काफी वक्त से अली गोनी को मना रहे थे। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अली नवंबर के पहले हफ्ते में बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जैस्मिन बिग बॉस 14 में एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट है ऐसे में अली गोनी की एंट्री से उन्हें सपोर्ट मिल सकता है। यही नहीं दोनों एक दूसरे के लिए सपोर्ट सिस्टम बनकर उभर सकते हैं। इससे पहले अली गोनी निक्की तंबोली और उनकी टीम पर निशाना साध चुके हैं। दरअसल एक टास्क के दौरान निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन में लड़ाई हो जाती है। जिसके बाद अली गोनी खुलकर उनका सपोर्ट करते दिखाई देते हैं।
इसे भी पढ़ें:नैना सिंह से जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप, रह चुकी हैं टेनिस चैंपियनअली गोनी की गर्लफ्रेंड है जैस्मिन भसीन?
फैंस जैस्मिन भसीन को अली गोनी की गर्लफ्रेंड बताते हैं। दोनों के लिंकअप की खबरें कई बार आ चुकी हैं। हालांकि दोनों एक्टर्स इस बात को हमेशा नकारते रहते हैं। इस मामले पर जैस्मिन ने कहा था कि पहले वह इस तरह की खबरें पढ़कर हंसती थी लेकिन अब यह मुझे प्रभावित करती हैं। वहीं शो में अली गोनी की एंट्री से बाकी कंटेस्टेंट कितने खुश होते हैं वो तो आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।जैस्मिन के मुताबिक जब भी मेरा नाम किसी करीबी दोस्त के साथ जोड़ा जाता है तो उनके साथ मेरा रिश्ता प्रभावित होता है जिससे मुझे काफी दुख होता है।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 14: जानें कौन हैं बिग बॉस की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री 'कविता कौशिक
बिग बॉस में फूटा जैस्मिन का गुस्सा
हाल ही में कैप्टेंसी टास्क के दौरान राहुल वैद्य और जैस्मिन की तगड़ी लड़ाई हो गई है। जिस पर वह राहुल पर बुरी तरह चिल्लाने लगती है। हाल ही में सामने आये प्रोमो वीडियो में दोनों के झगड़े की झलक देखने को मिल रही है। वहीं झगड़े के दौरान जैस्मिन फूट-फूट कर रोने लगती है। अब दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ इससे पर्दा आने वाले दिनों में बिग बॉस 14 में देखने को मिलेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों