बिग बॉस सीजन 14 अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे और भी रोमांचित होता है जा रहा है। शो के फॉर्मेट के अनुसार बिग बॉस हाउस में आए सभी कंटेस्टेंट इस बार एंट्री के साथ ही 'नॉट कन्फर्म' का टैग लेकर आए थे, मगर घर के तीन सीनियर्स हिना खान,सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने सभी कंटेस्टेंट्स में से निक्की तंबोली को कन्फर्म कंटेस्टेंट बना दिया था।
वहीं सीनियर्स के डिसीजन पर बिग बॉस के पहले हफ्ते में सारा गुरपाल का एविक्शन भी हो गया था। दूसरे हफ्ते में सीनियर्स को एक और टास्क दिया गया था, जिसमें उन्हें अपनी टीम बनानी थी और टास्क जीतना था। इस टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम जीत न सकी और इसी के साथ सिद्धार्थ की टीम में शामिल 3 सदस्यों को बिग बॉस हाउस से बाहर कर दिया गया।
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस 14 में ये हैं कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट, किसी पर लगा रेप का चार्ज तो किसी ने छुपाई अपनी शादी
View this post on Instagram
सीनियर्स की विदाई
इतना ही नहीं, इन तीन सदस्यों के घर से आउट होने साथ-साथ सीनियर्स हिना खान,सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान का सफर भी बिग बॉस सीजन 14 में खत्म हो गया। सोशल मीडिया पर मौजूद बिग बॉस सीजन 14 के फैन पेज 'बिग बॉस खबरी' की माने तो घर में आए तीनों सीनियर्स की बिग बॉस हाउस से विदाई हो चुकी है और अब इस सीजन में उन्हें दोबारा नहीं देखा जा पाएगा।
गौरतलब है, यह बात पहले से ही बाताई जा चुकी थी कि सीनियर्स हिना खान,सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान को केवल 2 हफ्तों के लिए ही बिग बॉस हाउस में रहने के लिए भेजा गया था। इस दौरान तीनों ही सीनियर्स ने घर में कई बड़े मुद्दों पर फ्रेशर्स का साथ दिया और उन्हें बिग बॉस हाउस के अंदर एडजस्ट करने में मदद भी की।
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस 14 में अपने ग्लैमरस लुक से खूब सुर्खियां बटोर रही ये कंटेस्टेंट, रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड
View this post on Instagram
ये 3 कंटेस्टेंट हुए घर से बाहर
गौरतलब है, बीते वीकेंड के वार पर बिग बॉस ने घर वालों को एक टास्क दिया था और इस टास्क में घरवालों को 3 टीमों में बांट दिया गया था। इन तीनों टीम के कैप्टन घर के सीनियर्स थे। इस टास्क में सिद्धार्थ की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके परिणाम स्वरूप सिद्धार्थ की टीम में शामिल पवित्रा पुनिया, एजाज खान और शहजाद देओल को घर से बेघर होना पड़ा। इस बात की जानकारी 'द खबरी' के ट्विटर हैंडल द्वारा दी गई है।
ऐसा बताया जा रहा है कि तीनों को बिग बॉस हाउस के सीक्रेट रूम में रखा गया है। मगर इंस्टाग्राम पर मौजूद बिग बॉस के फैन पेज 'बिग बॉस खबरी' में बताया जा रहा है कि इस सीजन में किसी भी तरह का सीक्रेट रूम नहीं बनाया गया है और घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट्स को 'रेड जोन' में रखा गया है। यह तीनों ही कंटेस्टेंट बिग बॉस के अगले आदेश तक घर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं, मगर वह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं।
अब देखना यह है कि बिग बॉस सीजन 14 में अगला मोड़ क्या आता है। कौन से कंटेस्टेंट कन्फर्म होंगे और कौन से घर से बेघर होंगे। बिग बॉस से जुड़ी सभी अपडेट्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों