herzindagi
nikki tamboli movies

जानें बिग बॉस 14 की टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में से एक निक्की तंबोली की अब तक की जर्नी

बिग बॉस 14 में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस निक्की तंबोली भी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक को लेकर काफी सुर्खियों में है। आइए जानते हैं इनके बारे में सबकुछ...
Editorial
Updated:- 2021-02-25, 21:46 IST

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट निक्की तंबोली अपने ग्लैमरस लुक से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। शो में एक्ट्रेस को न सिर्फ सीनियर्स का बल्कि दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। बता दें कि निक्की अपने लुक को लेकर काफी सीरियस रहती हैं। लेकिन बात जब टास्क की आती है, तो बिल्कुल जोश के साथ उसे पूरा करती हैं। यही वजह है कि आने वाले दिनों में बिग बॉस के घर में निक्की बाकी कंटेस्टेंट पर राज करने वाली हैं। वहीं पिछले एपिसोड में सलमान खान भी निक्की तंबोली की तारीफ करते नजर आए।

तमिल और तेलुगु फिल्मों में हाथ आजमाने के बाद निक्की बिग बॉस के घर में भी खास जगह बनाती नजर आ रही हैं। निक्की ने तेलुगू फिल्म 'चिकती गाडिलो चित्रकोडु' से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस 'कंचना 3', 'थिप्पारा मीसम' और 'चिकती गाधिली चिकत्कोतकुडु' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आइए जानते हैं निक्की तंबोली से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में....

निक्की तंबोली का करियर

nikki tamboli actor wiki

निक्की तंबोली ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। कई टेलीविजन एड में काम करने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे। उन्होंने तेलुगू और तमिल की कई फिल्मों में काम किया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली निक्की का जन्म 1996 में हुआ था। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले निक्की ने औरंगाबाद से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। बिग बॉस के पिछले एपिसोड में बताया कि वह जज बनना चाहती थी, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कॉमर्स से अपनी ग्रैजुएशन पूरी की। उन्होंने बताया कि वह बास्केटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं, लेकिन अस्थमा की वजह से वह इसमें अपना करियर नहीं बना पाई।

निक्की तंबोली के अफेयर्स

nikki tamboli

बिग बॉस के घर में एंट्री लेने से पहले निक्की ने खुद को सिंगल बताया था। हालांकि ऐसी खबर आई थी कि वह फेमस डीजे रोहित गिदा के साथ डेटिंग कर रही थीं। लेकिन शो में एंट्री करते ही उन्होंने इसे झूठा करार दिया और बताया कि वह सिंगल है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह कई लड़कों का दिल तोड़ चुकी हैं। हालांकि शो के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला निक्की तंबोली संग फ्लर्टिंग नेचर को लेकर चर्चा में हैं। दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Big Boss14 : फीमेल कंटेस्टेंट्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

निक्की तंबोली बोल्ड लुक

nikki tamboli actor movie

निक्की तंबोली रियल लाइफ में काफी हॉट और बोल्ड हैं। इसका अंदाजा इंस्टाग्राम पर शेयर उनकी तस्वीरों से लगा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। बिग बॉस के घर में वह अपने ग्लैमरस और हॉट लुक की वजह से आए दिन चर्चा में छाई रहती हैं। शो में एंट्री करते हुए निक्की ने खुद को एक बोल्ड और हॉट लड़की के रूप में इंट्रोड्यूस किया था। इसके अलावा उन्होंने खुद को चुलबुली और स्ट्रेट फॉर्वर्ड बताया।

इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्‍ला और निक्‍की तंबोली के बॉन्‍ड पर भड़कीं रश्मि देसाई, कहीं ये बातें

बिग बॉस में दिखा एक्ट्रेस का जलवा

हाल ही में बिग बॉस 14का अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। जिसमें एक्ट्रेस घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट के खिलाफ नजर आ रही हैं। दरअसल शो के आने वाले दिनों में निक्की घर वालों पर राज करती नजर आएंगी। इसके तहत बीबी मॉल से मिलने वाले सामान में से किसे क्या मिलेगा और क्या नहीं, इसका फैसला निक्की करती नजर आएंगी। उनको ये पॉवर हिना खान ने दी है। जिसका फायदा निक्की भरपूर उठाती दिख रही हैं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्‍छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और इसी तरह बिग बॉस से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।