जैस्मीन भसीन अपनी मां के लिए हर साल हाथों पर लिखती हैं स्‍पेशल नोट

दिल से दिल तक’ की टेनी यानि जैस्मीन भसीन हर साल मनाती हैं मदर्स डे , आइए जानते हैं कैसे। 

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-13, 11:11 IST
dil se dil tak tv serial actress jasmin bhasine talk on mothers day  ()

यह तो आप जानते ही होंगे कि इस साल 13 मई को मदर्स डे है। आपने शायद इस ख़ास दिन की तैयारियां भी शुरू कर दी होंगी और करें भी क्यूँ नहीं, माँ होती ही इतनी ख़ास है कि उनके लिए साल में एक दिन तो स्पेशल बनना ही चाहिए। ऐसा ही कुछ स्पेशल शो ‘दिल से दिल तक’ की टेनी यानि, जैस्मीन भसीन भी करने वाली हैं।

dil se dil tak tv serial actress jasmin bhasine talk on mothers day  ()

जैस्मीन ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान यह बताया कि उनकी ज़िन्दगी में उनकी माँ सबसे ज्यादा एहमियत रखती हैं। ऐसी कोई बात नहीं होती जो जैस्मीन अपनी माँ से शेयर नहीं करतीं और अपनी माँ से पूछे बिना वो अपनी ज़िन्दगी का कोई फैसला नहीं करतीं। आइये आपको बताए हैं कि हर साल की तरह इस साल भी जैस्मीन मदर्स डे के दिन अपनी माँ के लिए क्या ख़ास करने वाली हैं।

travel contest

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें इस लिंक पर: https://goo.gl/fgAA7j

हाथों से लिखती हैं स्पेशल नोट

जैस्मीन ने कहा कि अपने काम और करियर के चलते वो पिछले कई सालों से अपनी परिवार से दूर हैं और इस दौरान वो अपनी माँ को हद से ज्यादा मिस करती हैं। लेकिन इन दूरियों की वजह से वो मदर्स डे मनाना कभी नहीं छोड़तीं। जैस्मीन ने कहा, “मैं कोशिश करती हूँ कि हर साल कुछ नया गिफ्ट करूँ। एक छोटे से गिफ्ट से भी वों बहुत खुश हो जाती हैं। तो, गिफ्ट के साथ मैं हर साल उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भेजती हूँ और साथ में अपने हाथों से लिखा एक नोट भी भेजती हूँ। इस मैसेज और ईमेल वाली दुनिया में अगर आपको कोई लैटर या नोट दें तो बहुत अच्छा फील होता है।

dil se dil tak tv serial actress jasmin bhasine talk on mothers day  ()

आज मैं जो कुछ भी हूँ माँ की वजह से हूँ

जैस्मीन ने कहा कि वो अपनी माँ से बेहद करीब हैं और इमोशनली भी उनसे काफी जुड़ी हुई हैं। माँ के साथ अपनी ख़ास यादों को याद करते हुए जैस्मीन ने कहा, “जब मैं ग्यारहवीं में थी तो मेरे सामने मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा फैसला था कि क्या मुझे एक्टिंग को अपना फुल टाइम करियर बनाना है? ऐसे में मेरी माँ ने मेरा पूरा साथ दिया। उन्होंने मुझे गाइड किया, मुझे और मेरे सपनों को समझा और देखिए आज मैं यहाँ हूँ।

जैस्मीन ने कहा कि उनकी माँ हमेशा ही उनकी ताकत बनी हैं। ज़िन्दगी के कठिन रास्तों पर वो एक पिलर की तरह उनके साथ खड़ी थीं और उन्हें यकीन है कि ये पिलर ज़िन्दगी भर उनके साथ रहेगा।“चाहे कुछ भी हो जाए, शायद पूरी दुनिया एक तरफ हो मगर मेरी माँ हमेशा मेरी साइड खड़ी होंगी।” जास्मिन ने कहा।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP