herzindagi
ivanka trump daughter donald trump Main

डॉनल्ड ट्रंप संग भारत आईं बेटी इवांका ने पहनीं 1 साल पुरानी फ़्लोरल ड्रेस, जानें इसकी कीमत

भारत दौरे पर दूसरी बार आईं इवांका ने लाइट ब्लू एंड रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी थीं। ले‍किन क्‍या आप जानती हैं कि ये ड्रेस करीब सालभर पुरानी है।
Editorial
Updated:- 2020-02-24, 16:51 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारतीय दौरे के लिए भारत आ चुके हैं। ट्रंप अपने परिवार के साथ सोमवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सरदार वल्‍लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाकर अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार का स्वागत किया। अमेरिकी राष्ट्रपति के प्लेन एयरफोर्स वन से सबसे पहले बेटी इवांका उतरी थीं। उसके बाद ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया नीचे आए। इवांका के पति जेरेड कुशनर भी इस दौरे पर साथ में ही हैं।

इस खास मौके पर सभी की निगाहें डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया और इवांका पर ही टिकी रहीं। भारत दौरे पर दूसरी बार आईं इवांका ने लाइट ब्लू एंड रेड कलर की मिडी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी थीं। यह ड्रेस Proenza Schouler ब्रांड की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इवांका की ये ड्रेस करीब सालभर पुरानी है। जी हां यह पहली बार नहीं है, जब इवांका को इस ड्रेस में देखा गया। वह भारत आने से पहले भी इस ड्रेस को पहन चुकी है। 

इसे जरूर पढ़ें: अहमदाबाद में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के रोड शो में उमड़ी भीड़, ताज महल में आम लोगों की एंट्री पर लगी रोक

ivanka trump daughter donald trump inside

जी हां इवांका साल 2019 में भी सितंबर में इस ड्रेस में नजर आ चुकीं हैं। पिछले साल सितंबर में अर्जेंटीना की यात्रा के दौरान उन्होंने इस रेड करल की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस को पहना था। लेकिन पिछली बार अर्जें‍टीना में इवांका का हेयर स्‍टाइल थोड़ा अलग था। उस समय वह बॉब हेयर कट के साथ इस ड्रेस में दिखाई दी थीं। लेकिन इस अब उनके बाल थोड़े लंबे दिखाई दे रहे हैं। इस ड्रेस की कीमत करीब 1,71,331 रुपये (2,385 अमेरिकी डॉलर) बताई जा रही है। 

ivanka tump inisde

एयरपोर्ट पर ट्रंप फैमिली का पहला लुक भी देखने को मिला। डोनाल्ट ट्रंप ने ब्लैक कलर के सूट के साथ लेमन येलो कलर की टाई टीमअप की हुई थी। येलो कलर को पश्‍चिमी देशों में उम्‍मीद से जोड़कर देखा जाता है। संभव है कि ट्रंप को भारत से काफी उम्‍मीदें होंगी। जबकि मेलानिया व्हाइट जंपसूट में दिखाई दीं। उन्‍होंने अपने जंपसूट पर ग्रीन कलर का बेल्‍ट लगा रखा है। मेलानिया की इस ख़ास बेल्ट का सीधा कनेक्शन काशी नगरी यानी बनारस से है। इस बेल्ट को खास बनारसी धागों से बुना गया है। वाइट ड्रेस पर ग्रीन बेल्ट चार चांद लगा रही थी।

 

donald trump and wife inside

मेलानिया की इस ड्रेस को हेर्वे पियरे नाम के फेमस अमेरिकी फैशन डिजाइनर ने डिजाइन किया है। हर्वे पियरे ने इंस्टाग्राम पर मेलानिया की ड्रेस के डिजाइन को पोस्ट किया है। पियरे के अनुसार यह बेल्ट भारतीय परिधान का ही एक हिस्सा है, जो 20वीं सदी में काफी फेमस थी। उन्‍होंने अपने बालों को खुला रखा था। मेलानिया को अपने फुटवियर से भी खासा लगाव है लेकिन भारत आने के लिए उन्‍होंने हील्‍स नहीं बल्‍कि फ्लैट फुटवियर का चुनाव किया है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

Arriving in India, the First Lady #flotus is wearing a white jumpsuit from @atelier_caito_for_herve_pierre in crème crêpe . The sash was cut in an early XX century Indian textile documents I found in Paris through very good friends who are collectors. @herve_pierre_creative_director . The sash is made out of green silk and gold metallic thread . We used the border which was the most Interesting piece we could use as it was a vintage piece .

A post shared by Herve Pierre Creative Director (@herve_pierre_creative_director) onFeb 23, 2020 at 10:46pm PST

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पहली बार आधिकारिक दौरे पर भारत आए हैं। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि उनके साथ पत्‍नी मेलानिया, बेटी इवांका व दामाद जेरेड कुश्‍नर भी हैं। कार्यक्रम के अनुसार, अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में नमस्‍ते ट्रंप इवेंट में शामिल होने के बाद ट्रंप परिवार आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।