ब्लैक सूट को पहनना है एक अलग अंदाज में, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप ब्लैक सूट को एक अलग अंदाज में पहनना चाहती हैं तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

actress who gives boss  lady look in black suit tips

पैंट सूट इन दिनों काफी चलन में हैं। कुछ समय पहले तक सिर्फ ऑफिस वियर के रूप में पहने जाने वाले पैंट सूट को अब केजुअल से लेकर पार्टी वियर तक पहना जा रहा है। वैसे पैंट सूट सिर्फ आम लड़कियों की ही पसंद नहीं है, बल्कि बॉलीवुड दीवाज भी इसे पहनना काफी पसंद कर रही हैं। सोनम से लेकर अनन्या तक कई बॉलीवुड बालाएं पैंट सूट लुक में नजर आ चुकी हैं।

वैसे तो अब पैंट सूट में आप किसी भी कलर या स्टाइल को अपने attire का हिस्सा बना सकती हैं। लेकिन कुछ कलर ऐसे होते हैं, जो कभी ट्रेंड से आउट नहीं होते। इन्हीं में से एक है ब्लैक कलर। ब्लैक कलर को आप किसी भी ओकेजन में आराम से पहन सकती हैं। वैसे अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि ब्लैक सूट को आप स्टाइलिश और अनोखे अंदाज में कैसे पहनें तो आप इन बॉलीवुड दीवाज के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। दरअसल, ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो ब्लैक सूट में नजर आ चुकी हैं। यहां खास बात यह रही कि हर किसी का अंदाज दूसरे से जुदा था। ऐसे में इस लेख को पढ़कर आपको ब्लैक सूट को कैरी करने के एक नहीं, बल्कि कई आईडियाज मिल जाएंगे-

इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड दीवाज के इन लुक्स को देखने के बाद आपको भी व्हाइट शर्ट से हो जाएगा प्यार

सोनम कपूर

actress who gives boss  lady look in black suit INSIDE

बॉलीवुड की फैशनिस्ता सोनम ने ब्लैक पैंट सूट को एक स्टाइलिश अंदाज में पहना। सोनम ने michaelkors ब्रांड का शाइनिंग पैंट सूट पहना। जिसे सोनम ने सीक्वेंस ट्यूब टॉप के साथ टीमअप किया। अपने इस लुक में सोनम ने थिन बेल्ट भी कैरी की। साथ ही amrapalijewels ब्रांड के ईयररिंग्स भी पहनें। मेकअप को सोनम ने लाइट ही रखा और बालों को कर्ल लुक दिया।

अनन्या पांडे

actress who gives boss  lady look in black suit INSIDE

अनन्या भले ही बॉलीवुड में नई हैं, लेकिन स्टाइल के मामले में वह किसी से कम नहीं है। अनन्या भी पिछले दिनों ब्लैक पैंट सूट में नजर आईं। अनन्या ने ब्लैक पैंट सूट को एक ट्विस्ट के साथ पहना। अनन्या ने Judy Zhang द्वारा डिजाइन किया गया पैंट सूट को ब्रालेट के साथ टीमअप किया। इसके अलावा पैंट सूट में बीड्स का इस्तेमाल किया गया है। पैंट सूट में यह ट्विस्ट इसे बेहद खास बना रहा था। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अनन्या ने सिल्वर हील्स पहनें। साथ ही एसेसरीज में अनन्या ने सिर्फ कानों में स्टड और फिंगर्स में रिंग पहनी।

अनुष्का शर्मा

actress who gives boss  lady look in black suit INSIDE

अनुष्का ने बेहद स्टाइलिश तरीके से ब्लैक पैंट सूट को कैरी किया। अपने इस लुक में अनुष्का ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक सीक्वेंस पैंट पहनी। जबकि इसके साथ प्लेन ब्लैक ब्लेजर कैरी किया। यकीनन अनुष्का का यह स्टाइल थोड़ा यूनिक था। मेकअप को अनुष्का ने सटल ही रखा और हेयर को सेंटर पार्टिंग के साथ स्ट्रैट लुक दिया।

इसे भी पढ़ें:को-आर्ड सेट को पहनना है स्टाइलिश अंदाज में, तो अनन्या के यह लुक्स आपको आएंगे पसंद

शिल्पा शेट्टी

actress who gives boss  lady look in black suit INSIDE

वहीं शिल्पा शेट्टी की बात करें तो उन्होंने ब्लैक पैंट सूट को बेहद ग्रेसफुली कैरी किया। शिल्पा ने ब्लैक पैंट सूट के साथ ब्लैक पम्पस पहनें। इसके साथ शिल्पा ने डायमंड चोकर पहना। वहीं सटल मेकअप और ओपन हेयर के साथ शिल्पा का लुक बेहद अच्छा लग रहा था। अगर आप ऑफिस में खुद का एक स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं तो शिल्पा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP