चंकी पांडे की लाडली स्टाइल के मामले में किसी से पीछे नहीं है। उनका हर लुक बेहद स्टाइलिश होता है और यही कारण है कि अनन्या पांडे की गिनती अभी से ही बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस में होती है। अनन्या की पहली फिल्म भले ही कमाल ना दिखा पाई हो, लेकिन हाल ही में रिलीज हुई पति, पत्नी और वो में अनन्या के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। वैसे अपनी एक्टिंग के अलावा वह अपने स्टाइल के कारण भी दर्शकों के दिल में एक खास जगह रखती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-अनन्या पांडेय जैसी खूबसूरत त्वचा पाने के लिए जानिए उनके ब्यूटी सीक्रेट्स
वैसे तो उनका हर लुक बेहद लाजवाब होता है, लेकिन अनन्या अक्सर को-आर्ड सेट पहने हुए नजर आती हैं। आमतौर पर लड़कियां को-आर्ड सेट पहनने से बचती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इसमें उनका लुक निखरकर नहीं आएगा। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आप गलत हैं। आज हम आपको अनन्या का एक नहीं, बल्कि कई को-आर्ड सेट लुक दिखा रहे हैं। यकीन मानिए, अनन्या के इन लुक्स को देखने के बाद आप भी उनकी स्टाइल की कायल हो जाएंगी। साथ ही अनन्या से इंस्पिरेशन लेकर को-आर्ड सेट को अपने स्टाइल का हिस्सा जरूर बनाएंगी। तो चलिए देखते हैं अनन्या के कुछ बेहतरीन को-आर्ड सेट लुक्स-
निऑन कलर
निऑन कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में है और अनन्या ने अपने को-आर्ड सेट में इसे बेहद ही खूबसूरती से कैरी किया। अपने इस लुक में अनन्या ने निऑन कलर का ब्लेजर विद पैंट पहना। इस लुक की खासियत यह रही कि अनन्या ने ब्लेजर को क्रॉप लुक में पहना। जबकि पैंट के साथ उसी कलर की बेल्ट भी कैरी की।
अपने लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए अनन्या ने इसके साथ ऑरेंज कलर के हील्स पहने। लाइट मेकअप के साथ अनन्या ने हेयर्स को साइड पार्टिंग ओपन लुक दिया। इसके साथ अनन्या ने निऑन कलर की हेयर एसेसरीज भी कैरी की।
पैंट सूट लुक
यह को-आर्ड पैंट सूट अनन्या ने पति, पत्नी और वो फिल्म की प्रमोशन के दौरान कैरी किया था। ब्लैक कलर के बोरिंग माने जाने पैंट सूट को अनन्या ने बेहद इंटरस्टिंग तरीके से कैरी किया था। अपने इस लुक में अनन्या ने Judy Zhang द्वारा डिजाइन किया गया ब्रालेट ब्लैक कलर को-आर्ड पैंट सूट पहना है। अनन्या ने इस पैंट सूट को ब्लैक कलर ब्रालेट के साथ कैरी किया। साथ ही पैंट सूट प्लेन होने के बावजूद भी स्टाइलिश था क्योंकि इसमें बीड्स का इस्तेमाल किया गया है।
अपने इस लुक के साथ अनन्या ने सिल्वर हील्स पहनें। वहीं मेकअप को अनन्या ने काफी सटल रखा। अनन्या ने ब्राउन शेड्स में बेहद सॉफ्ट स्मोकी आईज विद ग्लॉसी लिप्स लुक कैरी किया। वहीं हेयर्स में साइड पार्टिंग बीची वेव्स हेयर्स लुक बनाया। अगर आप पार्टी में को-आर्ड सेट पहनना चाहती हैं तो यकीनन अनन्या के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
व्हाइट शर्ट विद स्कर्ट
को-आर्ड सेट में अनन्या के इस लुक का सच में कोई जवाब नहीं। अपने इस लुक में अनन्या ने व्हाइट शर्ट को व्हाइट स्कर्ट के साथ टीमअप किया। लेकिन अपने इस लुक को और भी खास बनाने के लिए शर्ट व स्कर्ट पर फ्रिंज लुक रखा, जो उनके इस आउटफिट को पार्टी रेडी बना रहे थे। वहीं अपने इस लुक में अनन्या ने हील्स व गॉगल्स कैरी किए।
इसे जरूर पढ़ें-फेमस स्टार किड अनन्या पांडेय से जुड़े इन दिलचस्प सवालों के दीजिए जवाब
चेकर्ड लुक
चेक्ड प्रिंट को भी बतौर को-आर्ड कैसे कैरी किया जाता है, यह आप अनन्या ने सीख सकती हैं। इस लुक में अनन्या ने व्हाइट एंड ब्लैक चेकर्ड प्रिंट को बतौर को-आर्ड सेट पहना, जो देखने में यकीनन काफी बेहतरीन लग रहा था। अनन्या ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए डैंगलिंग ईयररिंग और लाइट मेकअप का सहारा लिया।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों