अनन्या की भले ही अभी तक एक ही फिल्म रिलीज हुई हो, लेकिन फिर भी वह यूथ के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। भले ही उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, पर उनका ड्रेसिंग सेंस लाजवाब है। केजुअल लुक में भी अनन्या बेहद कूल और स्टाइलिश नजर आती हैं। शॉर्ट हो या जंपसूट, साड़ी हो या लहंगा, हर आउटफिट उन पर खूब जंचता है। खासतौर से, कॉलेज गोइंग गर्ल्स तो उनके ड्रेसिंग, स्टाइल और च्वाइस से काफी हद तक इंस्पिरेशन ले सकती हैं और खुद का एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं। वैसे भी टीनेज एक ऐसी उम्र होती हैं, जहां पर लड़कियां अपने स्टाइल के साथ काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। तो फिर देर किस बात की। आज हम आपको अनन्या की कुछ केजुअल लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी यकीनन एक बार इसे जरूर ट्राई करना चाहेंगी-
इसे जरूर पढ़ें: Katrina Kaif Hot Pics: कैटरीना की इन तस्वीरों को देख आप भी हो जाएंगी उनकी फैन
कॉलेज लुक
अनन्या का यह डेनिम जंपसूट यकीनन कॉलेज के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। अनन्या ने वन शोल्डर ब्लू डेनिम जंपसूट को ब्लैक स्लीवलेस शार्ट टी के साथ पहना है। वहीं अगर बात एसेसरीज की हो तो उनकी हेयर एसेसरीज काफी कूल लुक दे रही हैं। इस लुक में अनन्या की रेड लिपस्टिक काफी जंच रही है। आप भी कॉलेज में यह लुक कैरी कर सकती हैं।
रिलैक्सिंग लुक
अगर आप समर में कहीं हॉलीडे मनाने का मन बना रही हैं तो अनन्या का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। अनन्या की ऑरेंज कलर की इस ड्रेस पर व्हाइट कलर से कई तरह के जानवरों के प्रिंट को उकेरा गया है। इस स्लीवलेस ड्रेस में बो लुक भी काफी अच्छा लग रहा है। अनन्या ने इस लुक में मेकअप को मिनिमम ही रखा है, जो समर हॉलीडे के लिए अच्छा ऑप्शन है।
एक दूसरे रिलैक्सिंग लुक में अनन्या ने riannaandnina कलेक्शन का व्हाइट कॉटन टॉप ग्रीन कलर के पैंट के साथ कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट एंड ब्लैक कलर के लेदर शूज पहने हैं। यंग लड़कियों के लिए यह भी एक काफी अच्छा लुक साबित हो सकता है।
पार्टी लुक
अगर आप दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रही हैं तो अनन्या की तरह खुद को ड्रेसअप करें। अनन्या ने sachinandbabi कलेक्शन की ड्रेस पहनी है। इसमें उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस को सिल्वर कलर की लॉन्ग सीक्वेन रफल्स स्कर्ट के साथ टीमअप किया है। ईवनिंग पार्टी के लिए यह एक डीसेंट लुक है।
ऑफिस लुक
अगर आप कॉलेज के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब करती हैं या फिर आपकी अभी-अभी जॉब लगी है और आप अपने काम के साथ-साथ स्टाइल के लिए भी जाने जाना चाहती हैं तो अनन्या का यह लुक एक बार जरूर ट्राई करें। अनन्या ने पिंक कलर के शॉर्ट टॉप के साथ ग्रे कलर की स्ट्राइप्स जैकेट और शॉर्टस कैरी किए। आप भी ऑफिस लुक में अनन्या की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चाहें तो इसमें थोड़ा फेरबदल भी कर सकती हैं, जैसे शॉर्टस की जगह स्ट्राइप्स पैंट भी ऑफिस वियर में काफी अच्छी लगती है।
इसे जरूर पढ़ें: समर में स्ट्राइप्स की मदद से दिखें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह स्टाइलिश
डिफरेंट लुक
अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंटल है और अपना खुद का एक स्टाइल क्रिएट करना चाहती हैं तो अनन्या का यह लुक आपके मन को अवश्य भाएगा। ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट की यह कोल्ड शोल्डर ड्रेस एक बेहद यूनिक लुक क्रिएट कर रही है। अपने इस लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए अनन्या ने गॉगल्स और स्नीकर्स कैरी किए हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों