टाइगर श्रॉफ के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर -2 से डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे की गिनती आज के समय में बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस में होती है। अनन्या की डेब्यू फिल्म भले ही बिग हिट ना रही हो, लेकिन अनन्या फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में आ गई थीं। यही कारण है कि आजकल अनन्या कई बड़े बिग ब्रैंड को एंडोर्स कर रही हैं। वैसे चंकी पांडे की लाडली के अपने स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अनन्या ने महज 20 साल की उम्र में ही दर्शकों के बीच में अपनी एक अलग जगह बनाई है। वैसे अनन्या जल्द ही पति, पत्नी और वो फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर नजर आने वाले हैं। वैसे फिल्म पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन द्वारा कहे गए एक संवाद में मैरिटल रेप को लेकर जिस तरह जोक किया गया, उसके कारण फिल्म आडियंस के निशाने पर आ गई। खैर, इन दिनों फिल्म की स्टारकास्ट इसकी प्रमोशन में जुटी है और अनन्या भी फिल्म की प्रमोशन के दौरान बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। पिछले दिनों अनन्या ने फिल्म का प्रमोशन करने के लिए इंडियन आइडल के सेट पर पहुंची थीं, उस दौरान अनन्या ने ब्लैक बीडेड ब्रालेट सूट पहना था और इसमें वह काफी स्टनिंग लग रही थीं।
अगर आपको लगता है कि पैंट सूट सिर्फ ऑफिस वियर ही होते हैं तो आपको अनन्या के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। अनन्या ने जिस तरह पैंट सूट कैरी किया, उस तरह पैंट सूट पहनकर आप किसी पार्टी में भी आसानी से जा सकती हैं और बेहद ब्यूटीफुल दिख सकती हैं। तो चलिए देखते अनन्या का यह स्टाइल-
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड सेलेब्स की तरह ब्लेजर ड्रेस पहनकर अपने स्टाइल को करें अपडेट
ऐसा था अनन्या का लुक
अपने इस लुक में अनन्या ने Judy Zhang द्वारा डिजाइन किया गया ब्रालेट ब्लैक कलर पैंट सूट पहना है। यह पैंट सूट सिंपल होने के बावजूद भी काफी स्टाइलिश है और इसकी वजह है कि अनन्या ने पैंट सूट को किसी टाॅप या शर्ट के साथ नहीं, बल्कि ब्रालेट के साथ कैरी किया। वहीं पैंट सूट के लुक में भी अनन्या ने एक्सपेरिमेंट किया। इस पैंट सूट को बनाने में बीड्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे शाइनी और पार्टी रेडी बना रहे हैं। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अनन्या ने सिल्वर हील्स पहनें। वहीं मेकअप की बात करें तो अनन्या से उसे काफी सटल ही रखा। अनन्या ने ब्राउन शेड्स में बेहद सॉफ्ट स्मोकी आईज विद ग्लॉसी लिप्स लुक कैरी किया। वहीं हेयर्स में साइड पार्टिंग बीची वेव्स हेयर्स लुक बनाया। जो उनके इस स्टाइल पर काफी अच्छा लग रहा था। अपने इस लुक में अनन्या ने सिर्फ कानों में स्टड और फिंगर्स में रिंग पहनी।
इसे भी पढ़ें:पति, पत्नी और वो' पर हुआ बवाल, मैरिटल रेप को लेकर मजाक करने के लिए सोशल मीडिया ने लिया आड़े हाथों
इतनी है कीमत
अगर आप अनन्या के इस स्टाइल को पूरी तरह कॉपी करना चाहती हैं तो आपको इसके दाम भी पता होने चाहिए। अनन्या ने जिस ब्लैक जैकेट को पहना, उसकी कीमत करीबन 91000 रूपए है। वहीं Judy Zhang द्वारा डिजाइन की गई पैंट आपको करीबन 65000 रूपए की मिलेगी। इसके अतिरिक्त ब्रालेट की कीमत 9220 और हील्स 31755 में मिलेंगे। इस तरह आपको करीबन 197000 रूपए खर्च करने पड़ेंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों