आपकी फेवरेट जैकेट, पर्स या पैंट की ज़िप हो गयी है खराब तो उसे घर पर ऐसे करें ठीक

हर किसी की कोई जैकेट या पर्स या बैग या पैंट कुछ ना कुछ ऐसा फेवरेट जरुर होता है जो ज़िप खराब होने की वजह से सालों से वॉर्डरोब में संभला होता है। तो जानिए घर पर कैसे ठीक करें ज़िप

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-09-05, 11:44 IST
zip repair fashion hacks main

अकसर ऐसा हो जाता है कि आप कहीं जाने की लिए तैयार हुई आपने अपनी फेवरेट जैकेट, पैंट या ड्रेस पहनी या फिर पर्स लिया लेकिन उसकी ज़िप खराब हो गयी। तो क्या सिर्फ ज़िप खराब होने की वजह से ही आप उसे पहनना छोड़ देती है। अगर हां तो आप आसानी से ज़िप को ठीक करना सीख लें।

ज़िप किसी भी ब्रांड के आउटफिट में या हैंडबैग में लगी हुई हो खराब हो सकती है। हालांकि सस्ती ज़िप की क्वालिटी और महंगी ज़िप की क्वालिटी में अंतर होता है लेकिन खराब तो कोई भी ज़िप हो सकती है। इसलिए आप लोकल कपड़े पहनती हों या फिर ब्रांडिड कपड़े पहनती हों लेकिन आपको ज़िप ठीक करनी आनी चाहिए। अगर आपने ये टिप्स फोलो किए तो आपकी ज़िप झट से ठीक हो जाएगी।

zip repair fashion hacks

Image Courtesy: Pxhere.com

Recommended Video

बच्चों के स्कूल बैग में होता है ज़िप ठीक करने का सामान

  • पैंसिल को हर किसी के पास आसानी से मिल जाती है। खासकर अगर आपके घर में बच्चे हैं तो फिर पैंसिल तो होगी ही। आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है बस पैंसिल की टिप को ज़िप जहां से खराब हो जाए वहां घिस दें उससे आपकी ज़िप ठीक हो जाती है।
  • क्रेयॉन कलर्स से ज़िप ठीक हो जाती है। अगर आपकी ज़िप नीचे ऊपर होने में अटक रही हो या फिर आप क्रेयॉन कलर को ऊपर और नीचे घिसें इससे चेन को ग्रीस मिलती है उसके लॉक स्मूथ हो जाते हैं जिससे ज़िप ठीक हो जाती है।
zip repair fashion hacks
Image Courtesy: Pxhere.com

घर के सामान से ज़िप करें ठीक

  • मोमबत्ती तो हर किसी के घर में मिलती है। अगर अचानक से कहीं बाहर जाते समय आपकी ज़िप खराब हो जाए तो आप उस पर मोमबत्ती रगड़ दें इससे ज़िप ठीक हो जाती है।
  • पेट्रोलियम जेली आपके ड्रेसिंग टेबल में मिल जाएगी। जी हां आपकी स्किन पर जो पेट्रोलियम जेली आप यूज़ करती हैं उसे आप ज़िप पर लगाकर अपनी ज़िप को ठीक कर सकती हैं।
  • ऑलिव ऑयल सिर्फ खाना बनाने के काम ही नहीं आता बल्कि ये आपके महंगे कपड़ों, पर्स, हैंड बैग और बैग्स की ज़िप को ठीक करने में भी काम आता है। आप कुछ बूंदे चैन पर डालकर उसे ठीक कर सकती है।
  • घर में कुछ मिले या ना मिले साबुन तो जरुर मिलता है। आपके बाथरुम में रखा कोई भी साबुन अगर आपकी ज़िप खराब हो जाए या अटक रही हो उस पर घिस देंगी तो वो ठीक हो जाएगी।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP