Anushka-Virat Wedding Album: अनुष्का ने शादी के पहली सालगिरह पर शेयर किया अपना वेडिंग एल्बम, विराट हुए रोमांटिक

शादी की पहली सालगिराह पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इन तस्वीरों को देख विराट कोहली हुए रोमंटिक। 

Anushka Sharma shares her unseen wedding album, virat kohli become romantic
बॉलीवुड गलियारों में इस वक्‍त शादी का मौसम चल रहा है। हालही में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुाकोण ने एक्‍टर रणवीर सिंह से शादी कर ली है। वहीं दूसरी तरफ एकट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी निक जोनस से शादी कर ली है। अब मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की शहनाई बज रही है। 12 दिसंबर को ईशा भी आनंद पिरामल शे शादी के बंधन में बंध जाएंगी। साल के शुरुआत में ही एक्‍ट्रेस सोनम कपूर और नेहा धूपिया ने शादी की थी। मगर इन्‍हें शादी के लिए इंस्‍पायर करने वाली एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने बीते वर्ष 11 दिसंबर 2017 को इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्‍टन विराट कोहली से शादी कर ली थी।

गौरतलब है कि अनुष्‍का शर्मा ने बेहद प्राइवेटली विराट से ईटली के लेक कोमो में शादी की थी। शादी के बाद अनुष्‍का और विराट ने केवल चंद तस्‍वीरों को ही इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया था और अपनी शादी की जानकारी दी थी। मगर, अब जब उनकी शादी को पूरा एक वर्ष बीत चुका है तो अपनी पहली एनीवर्सरी में उन्‍होंने अपने फैंस के साथ अपना वेडिंग एल्‍बम शेयर किया है। तो चलिए आज हम आपको उनकी शादी की तस्‍वीरें दिखाएंगे साथ ही विराट और अनुष्‍का से जुड़ी खास बातें और उनकी लव स्‍टोरी के बारे में भी बताएंगे।

Anushka Sharma shares her unseen wedding album, virat kohli become romantic

इटली के लेक कोमो में हुई थी शादी

इटली का शहर लेक कोमो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अब बॉलीवुड वेडिंग्‍स के लिए भी फेमस हो गया है। इस जगह को शादी के लिए सबसे पहले बॉलीवड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और इंडियन क्रिकेट के कैप्‍टन विराट कोहली ने शादी के लिए चुना था। अनुष्‍का और विराट ने अपनी शादी की खबर को पूरी तरह से छुपा कर रखा था। बेहद प्राइवेट फंक्‍शन में दोनों की शादी हुई और बाद में दोनों ने अपने-अपने सोशल अकाउंट में शादी की तस्‍वीरें डाल कर इस बात की जानकारी दी कि उन्‍की शादी हो चुकी है।

Anushka Sharma shares her unseen wedding album, virat kohli become romantic

अनुष्‍का का ब्राइडल लहंगा

अनुष्‍का ने अपने शादी में पेल पिंक कलर का लहंगा पहना था। इस लहंगे पर विंटेज एम्‍ब्रॉयडरी की गई थी। यह एंब्रॉयडरी सोने और चांदी की मेटल थ्रेड से की गई थी। उनका ब्राइडल लहंगा फैशन डिजाइनर सब्‍यासाची ने डिजाइन किया था। लहंगे पर बीड वर्क और मोतियों का काम भी था। इसके साथ ही अनुष्‍का ने सिंडीकेट अनकट डायमंड जड़ी ज्‍वेलरी पहनी थी, जो सब्‍यासाची के हेरीटेज ज्‍वेलरी कलेक्‍शन का हिस्‍सा थी। वहीं दुल्हा बने विराट कोहली का जलवा भी कम नहीं था। सब्यसाची की डिजाइनर शेरवानी में विराट बेजोड़ लग रहे थे। सब्यसाची की ओर से उनकी ड्रेस के बारे में बताया गया था कि उन्‍होंने सिल्क पर बनारसी पैटर्न और हाथ से कढ़ाई की हुई और उस पर गोल्‍डन बटन वाली शेरवानी पहनी थी।

Anushka Sharma shares her unseen wedding album, virat kohli become romantic

बेहद सपोर्टिंग हैं दोनों

अनुष्‍का और विराट कोहली अपने-अपने काम के लिए काफी डेडीकेटेड हैं मगर, जब वह साथ में समय बिता रहे होते हैं तो अपने काम को कभी बीच में नहीं आने देते हैं। इस बारे में हरजिंदगी डॉट कॉम से हुई बातचीत के दौरान अनुष्‍का ने कहा, ‘आज की लड़कियां बहुत समझदार हैं और उनके लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ़ को संभालना बहुत नार्मल बात है। वो दोनों को बहुत समझदारी से हैंडल करना जानती हैं। मैंने अपनी शादी से दो दिन पहले तक ‘ज़ीरो’ की शूटिंग की है शादी के तुरंत बाद मैं सुई धागा के सेट पर चली गई थी। शादी आपकी ज़िन्दगी का एक पार्ट है, नेचुरल प्रोसेस की तरह, वह आपका पर्सनल मैटर है। इससे आपके काम पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। मुझे पेरी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ़ से बहुत प्यार है इसलिए मैं इसे बहुत आसानी से हैंडल कर लेती हूं। एक फंडा यह भी है कि मैं दोनों चीजों को मिक्स नहीं करती और ना ही कभी करुंगी। हर चीज़ पब्लिकली नहीं होती है, आपके जो प्रोफेशनल इश्यू होते हैं, उन्हें घर पर नहीं लेकर जाना चाहिए। विराट और मैं दोनों ही इस बात से सहमत हैं।’

Recommended Video

एक-दूसरे के प्रोफेशन में interfere नहीं करते

अनुष्का ने आगे कहा उनकी प्रोफेशनल लाइफ़ उनके लिए काफी ख़ास रही है। वह 14-15 सालों से काम कर रही हैं और काफी इंडिपेंडेंट रही हैं। इसलिए वह जो भी निर्णय लेती हैं, वह अपने हिसाब से लेती हैं। विराट और वह दोनों ही एक-दूसरे के करियर में किसी भी तरह का दखल नहीं देते हैं। अनुष्का कहती हैं कि हर रिलेशनशिप में एक दूसरे को सपोर्ट करना बेहद ज़रूरी है और हम दोनों एक-दूसरे को बहुत सपोर्ट करते हैं और एक-दूसरे द्वारा लिए गए फै़सले की पूरी इज़्ज़त भी करते हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP