CA से फैशन डिज़ाइनर बनें कर्न मल्होत्रा ने बदला बॉलीवुड की इन हीरोइन्स का लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिस फैशन को कैरी करती हैं वो ट्रेंड बन जाता है और बॉलीवुड की इन हीरोइन्स को ट्रेंड सेटर बनाते हैं फैशन डिज़ाइनर्स।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-09-04, 17:34 IST
bollywood actress in fashion designer karn malhotra article

हर हीरोइन स्टाइलिश और डिफ्रेंट दिखना चाहती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जिस फैशन को कैरी करती हैं वो ट्रेंड बन जाता है और बॉलीवुड की इन हीरोइन्स को ट्रेंड सेटर बनाते हैं फैशन डिज़ाइनर्स। कर्न मल्होत्रा भी ऐसी ही फैशन डिज़ाइनर्स में से एक हैं जिन्होंने शिल्पा शेट्टी से लेकर जैकलीन फर्नांडिस जैसी कई हीरोइन्स के लुक को इस तरह बदला कि वो उनके डिज़ाइनर आउटफिट ही फैन बन गयीं।

पिछले चार सालों में ही फैशन डिज़ाइनर कर्न मल्होत्रा ने अपनी मेहनत से वो नाम कमाया है कि फैशन वीक से लेकर अवार्ड नाइट्स के रेड कार्पेट तक उनके आउटफिट में बॉलीवुड एक्ट्रेस नज़र आती हैं।

bollywood actress esha gupta in fashion designer karn malhotra

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की ये शॉर्ट ब्राउन ड्रेस भी फैशन डिज़ाइनर कर्न मल्होत्रा ने ही डिज़ाइन की है। सिर्फ मॉडल्स को ही नहीं वो बॉलीवुड की हीरोइन्स को भी अपने डिज़ाइनर आउटफिट में देखना पसंद करते हैं।

karn malhotra jacqueline suit

जैकलीन फर्नांडिस जिस फॉर्मल स्ट्राइप सूट में नज़र आ रही हैं इसे भी कर्न मल्होत्रा ने ही डिज़ाइन किया है। उनके कलेक्शन में आपको अच्छी खासी वेरायटी देखने को मिलेगी। पार्टी वियर आउटफिट हो या फिर फॉर्मल आउटफिट या फिर किसी रेड कारपेट इवेंट के लिए उन्हें गाउन डिज़ाइन करना हो ये सब उन्हें पसंद है।

nargis bollywood actress karn malhotra

नरगिस फाखरी का ये हाई स्लिट गाउन बेहद स्टाइलिश है। स्लीव्स की बात करें तो नरगिस के इस गाउन की स्लीव्स फुल है जिसे ब्लैक बॉर्डर के साथ हाइलाइट किया गया है। गाउन में आगे तीन फैंसी बटन से इसके लुक को स्टाइलिश बनाया गया है इसके अलावा कमर पर ब्लैक बेल्ट जैसा डिज़ाइन और नेक पर ब्लैक आउटलाइन इसे ग्लैमरस लुक दे रही है।

फैशन डिज़ाइनर कर्न मल्होत्रा के डिज़ाइन में आपको शार्प कट्स, हाई स्टिल्ट और डीप नेक देखऩे के लिए मिलेंगे। इस साल लैक्मे फैशन वीक में भी उनका क्लेकशन शानदार था।

bollywood actress shilpa shetty in fashion designer karn malhotra

शिल्पा शेट्टी ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन कलर का जंपसूट पहना है। इस जंपसूट पर शिल्पा शेट्टी ने जो बेल्ट लगायी है ये इसे बेहद स्टाइलिश लुक दे रही है।

कर्न के लेटेस्ट क्लेक्शन का नाम है क्वीन ऑफ हार्ट। जिसमें पार्टी ड्रेसिस, जंपसूट, पैंट सूट्स, रेड कार्पेट गाउन और शॉर्ट ड्रेसिस हैं।इनके कलेक्शन में सॉलिड कलर्स और मेटेलिक शेड्स हैं। इन्हें आप दिन से लेकर रात तक के किसी भी इवेंट पर पहनकर आसानी से जा सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP