हर हीरोइन स्टाइलिश और डिफ्रेंट दिखना चाहती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जिस फैशन को कैरी करती हैं वो ट्रेंड बन जाता है और बॉलीवुड की इन हीरोइन्स को ट्रेंड सेटर बनाते हैं फैशन डिज़ाइनर्स। कर्न मल्होत्रा भी ऐसी ही फैशन डिज़ाइनर्स में से एक हैं जिन्होंने शिल्पा शेट्टी से लेकर जैकलीन फर्नांडिस जैसी कई हीरोइन्स के लुक को इस तरह बदला कि वो उनके डिज़ाइनर आउटफिट ही फैन बन गयीं।
पिछले चार सालों में ही फैशन डिज़ाइनर कर्न मल्होत्रा ने अपनी मेहनत से वो नाम कमाया है कि फैशन वीक से लेकर अवार्ड नाइट्स के रेड कार्पेट तक उनके आउटफिट में बॉलीवुड एक्ट्रेस नज़र आती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की ये शॉर्ट ब्राउन ड्रेस भी फैशन डिज़ाइनर कर्न मल्होत्रा ने ही डिज़ाइन की है। सिर्फ मॉडल्स को ही नहीं वो बॉलीवुड की हीरोइन्स को भी अपने डिज़ाइनर आउटफिट में देखना पसंद करते हैं।
जैकलीन फर्नांडिस जिस फॉर्मल स्ट्राइप सूट में नज़र आ रही हैं इसे भी कर्न मल्होत्रा ने ही डिज़ाइन किया है। उनके कलेक्शन में आपको अच्छी खासी वेरायटी देखने को मिलेगी। पार्टी वियर आउटफिट हो या फिर फॉर्मल आउटफिट या फिर किसी रेड कारपेट इवेंट के लिए उन्हें गाउन डिज़ाइन करना हो ये सब उन्हें पसंद है।
नरगिस फाखरी का ये हाई स्लिट गाउन बेहद स्टाइलिश है। स्लीव्स की बात करें तो नरगिस के इस गाउन की स्लीव्स फुल है जिसे ब्लैक बॉर्डर के साथ हाइलाइट किया गया है। गाउन में आगे तीन फैंसी बटन से इसके लुक को स्टाइलिश बनाया गया है इसके अलावा कमर पर ब्लैक बेल्ट जैसा डिज़ाइन और नेक पर ब्लैक आउटलाइन इसे ग्लैमरस लुक दे रही है।
फैशन डिज़ाइनर कर्न मल्होत्रा के डिज़ाइन में आपको शार्प कट्स, हाई स्टिल्ट और डीप नेक देखऩे के लिए मिलेंगे। इस साल लैक्मे फैशन वीक में भी उनका क्लेकशन शानदार था।
शिल्पा शेट्टी ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन कलर का जंपसूट पहना है। इस जंपसूट पर शिल्पा शेट्टी ने जो बेल्ट लगायी है ये इसे बेहद स्टाइलिश लुक दे रही है।
कर्न के लेटेस्ट क्लेक्शन का नाम है क्वीन ऑफ हार्ट। जिसमें पार्टी ड्रेसिस, जंपसूट, पैंट सूट्स, रेड कार्पेट गाउन और शॉर्ट ड्रेसिस हैं। इनके कलेक्शन में सॉलिड कलर्स और मेटेलिक शेड्स हैं। इन्हें आप दिन से लेकर रात तक के किसी भी इवेंट पर पहनकर आसानी से जा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।